यदि आप ब्लोगिंग करते हो तो आपने WordPress का नाम जरुर सुना होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है की WordPress क्या है और वर्डप्रेस के फायदे क्या है? अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो आप सही जगह है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। इसके साथ आप यह भी जानेंगे की WordPress कैसे काम करता है इसके फायदे क्या है।
अगर आपको computer cocding knowledge नहीं है तो आप wordpress की मदद से वेबसाइट बना सकते है। World की total website में से 32% वेबसाइट WordPress पर ही है। इस से आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये कितना popular है।
अधिकतर लोग wordpress को सिर्फ blogging platform के रूप में जानते है, लेकिन wordpress के साथ किसी भी तरह कि वेबसाइट को design कर सकते है, इसके साथ साथ online Store, app बनाने जैसी सुविधा भी देता है।
यहाँ से किसी भी तरह कि वेबसाइट/ब्लॉग को बिना कोडिंग के कुछ ही समय में बना सकते है और मैनेज कर सकते है। इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है, इसके साथ online earning करने के लिए सबसे अच्छा है।
तो दोस्तो आज हम आपको बतायगे की WordPress kya hai और website या Blog बनाने के लिए ये बेहतरीन option क्यो है।
WordPress क्या है? (What is WordPress in Hindi)
WordPress एक Open Source content management System (CMS) है। जिसके जरिये कोई भी free में बिना कोडिंग किये website को बना सकते है। इसे 27 मई 2003 में लांच किया गया, जो की mysql और php की मदद से बनाया गया है। ऑनलाइन Website बनाने के काम आता है. यह एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिसकी मदद से non tech लोग भी आसानी से website और blog बना सकते है क्युकी इसमें आपको किसी भी coacding kbowledge की जरुरत नहीं होती है।
अगर सरल शब्दों में बताये तो content management system यानी website में अपने content को कहा और कैसे रखना है इसमें वेबसाइट की हर छोटी से छोटी चीज़ को मैनेज किया जाता है जैसे text का colour कैसे होना चाहिए, header और footer में क्या होना चाहिए, popular और recent post किस तरह दिखाई देनी चाहिए इस तरह आप सब कुछ अपने हिसाब से manage कर सकते है।
वर्डप्रेस की तरह बहुत सारे CMS है जैसे Joomla, Druple, Tumblr आदि लेकिन फिर भी वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय CMS है और यूजर फ्रेंडली भी है. आज WordPress CMS लोगों के बीच में बहुत ही Popular है.
WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है?
wordpress.com और wordpress.org जिसे देखकर बहुत सारे लोगो confused हो जाते है और उन्हें समझ नही आता कि वह अपनी website या Blog किस पर बनाये
WordPress.com
यहाँ पर आप बिलकुल free में एक blog बना सकते है। इसके लिए आपको किसी web hosting और domain की आवश्यकता नही होती। जिस तरह से blogger.com पर आपको वेबसाइट create करते है ठीक उसी तरह WordPress.com काम करता है। Blogger.com और wordpress.com दोनों पर blog बनाने के लिए आपको web hosting और domain की जरूरत नही पढ़ती है।
WordPress.org
यहाँ पर आप एक professional website या blog बना सकते है। इसका Setup आप ऑनलाइन Download कर सकते है। इस पर website बनाने के लिए आपको Domain name और Server की जरुरत होती है। यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट की कैसा भी बना सकते है यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को आसानी से customize कर सकते है इसके किसी भी प्रकार की limit नहीं होती है।
अगर आप Blogging को लेकर serious है तो आपको अपना ब्लॉग WordPress.org पर ही बनाना चाहिए। यहाँ पर आप website को monatize भी कर सकते है। Website से पैसे कमाने के लिए google adsense सबसे अच्छा plateform है।
WordPress से क्या क्या बनाया जा सकता है?
इस से आप लगभग सभी प्रकार की वेबसाइट बना सकते है इसके लिए आपको अलग अलग theme और plugin का यूज़ करना होता है।
- Persoanl Website
- Blog Website
- News
- Job Portal
- Business Website
- eCommerce Portal
- Affiliate Website
- Auction Website
तो इस WordPress.org से आप इतने तरह की साइट बना सकते है जो लगभग इंटरनेट पर साइट बनाने के इतने ही तरीके भी है।
WordPress के फायदे और नुकसान क्या है?
WordPress के आ जाने से वेबसाइट को डिज़ाइन करना बहुत आसान हो गया है। बिना किसी coading knowledge के कोई भी simple से steps को follow करके website बना सकता है। यहाँ पर हम आपको WordPress ke fayede बताने बताने जा रहे है कि ये क्यों बेहतर और सबसे अच्छा है।
वर्डप्रेस के फायदे क्या हैं – Benefits of WordPress?
1. Open Source – सबसे ख़ास बात ये है की यह Open Souce Plateform है जिको कोई भी आसानी से Download कर के यूज़ कर सकता है। इसके लिए आपको किसी भी Licence की जरुरत नहीं होती और इसको आप आसानी से Custoimize कर सकते है। यदि आपको coading आती है तो आपन इसको और भी अच्छा बना सकते है।
2. Inbuilt SEO Facility – SEO एक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है इसके बिना आपकी वेबसाइट Search Engine पर रैंक नहीं कर पायेगी। WordPress में SEO की सुविधा इनबिल्ट है। इसके लिए आपको SEO plugin को वर्डप्रेस में इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट का SEO आसानी से कर पाएंगे।
SEO के बिना website किसी काम की नहीं होती। Bloggers के लिए SEO बहुत important होता है। इस वजह से आप wordpress की inbuild SEO facility से अपने blog post को रैंक करवा सकते है।
3. Plugins – जिस तरह से Google Chrome में Extension होते है। उसी तरह से WordPress में Plugins होते है जिस से आप अपनी वेबसाइट को और भी अच्छा बना सकते है Online SHopping Sites बनाने के लिए Plugins बहुत जरुरी है। Internet पर आपको बहुत तरह के Plugins मिल जायेंगे। ये Paid और Free दोनों तरह के होते है।
4. User Management – किसी छोटी साइट को एक व्यक्ति मैनेज कर सकता है लेकिन यदि साइट बड़ी हो तो उसके लिए बहुत से लोगो कि जरुरत पड़ती है। जिस वजह से ज्यादा user के जरुरत होती है जैसे Admin, Author, Editors जिसमे हर यूजर को उसके role के अनुसार permission प्रदान करता है। जबकि WordPress में ये काम आसानी से किया जा सकता है, अपनी मर्ज़ी के अनुसार कितने भी user create कर सकते है।
5. User Friendly – वर्डप्रेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है इसके आपको लगभग हर चीज़ के लिए पहले से ही Proper Instruction दिए गए है। इसलिए आप बिना किसी Coading Knowlege के भी वेबसाइट बना सकते है। यदि किसी तरह के अन्य Fucntion को Add करना है तो सिर्फ Plugin के install करते ही सारे function work करने लगेंगे।
6. Multi Language – WordPress में आप अपनी भाषा में वेबसाइट को design कर पाएंगे यहाँ पर 70 से ज्यादा भाषाएँ दी गई है, जिस से यूजर भी अपने local language में convert कर सकता है।
वर्डप्रेस के नुकसान क्या हैं – Disadvantages of WordPress?
1. Buy Domain and Hosting – WordPress पर साइट बनाना बहुत ही आसान होता है, लेकिन इसके लिए आपको Domain और Hosting कि जरुरत होती है, जिसको online खरीदना होगा और उसके लिए पैसे लगते है। इसके साथ हर साल Domain और Hosting को रिनवल भी करना होगा जहाँ फिर से पैसे देने होगे।
2. Slow Website loading Speed – वर्डप्रेस में आपको एक काम करने के लिए plugins तो बहुत सारे मिल जायेंगे, लेकिन यदि साइट पर ज्यादा plugin कर इस्तेमाल करने से website की loading speed कम हो जाती है।
आज के समय में अपने business या online presence के लिए website कि जरुरत होती है, जिसके लिए developer कि जरुरत होती है। जबकि wordpress के जरिये सिंपल drag and drop के जरिये कोई भी अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकता है। इसके लिए किसी developer कि जरुरत नहीं होती। जिस से आपके पैसे कि बचत भी होगी और अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन कर पाएंगे।
FAQs : वर्डप्रेस से जुड़े सवाल और उनके जवाब
वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल कोई भी website design में कर सकते है।
WordPress के जरिये आप अपना ब्लॉग बना सकते है, जिस पर आप Google Adsense, Affiliate Marketing और Sponsored Post के जरिये पैसा कमा सकते है।
जी हाँ बहुत WordPress Plugin फ्री होती है, हालाँकि कुछ plugins के इस्तेमाल के लिए आपको पैसे भी देना पड़ सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो उमीद करता हु अब आप समझ चुके होंगे कि WordPress क्या है और इसे इस्तेमाल क्यो करना चाहिए के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.
अगर आपको blog promotion कैसे करे से हुडा कोई सवाल हो तो comment लिख कर जरूर बताये हम एके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे। आशा करते है की आपको यह लेख WordPress Kya Hai in Hindi पसंद आया होगा। इसे अपनों दोस्तों के साथ Social Network जैसे Facebook, Twitter पर जरूर शेयर करे।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।