Successful Blogger Kaise Bane? सफल ब्लॉगर बनने के 10 टिप्स

Neha Arya
13 Min Read
ek Successful Blogger Kaise Bane

आज हम एक Successful Blogger Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है। Blogging की शुरुआत करना और ब्लॉग बनाना तो बहुत आसान है मगर एक successful blogger बनना उतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको Dedication, smart decision, कड़ी मेहनत के साथ बहुत रिसर्च की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही आपको संयम की जरुरत भी होती है। क्युकी एक blog को success करने में 1 या 2 साल से ज्यादा भी लग सकते है।

बहुत से लोग अपना blog तो start कर लेते है लेकिन बहुत काम सफल हो पाते है। ज्यादातर blogger कुछ महीनो में ही blogging को छोड़ देते है। यहाँ तक की कुछ लोग अधूरी या बिना सही जानकारी के भी blogging करने लग जाते है जो की असफलता का प्रमुख कारण है।

इस सभी से बचने के लिए research बहुत जरुरी है। जो दूसरे bloggers है उनकी story जरूर पढ़े जिस से उनकी mistakes के बारे में आपको पता चल सके। अगर एक अच्छी planning और strategy के साथ ब्लॉग को स्टार्ट करते है तो जरूर सफल होंगे।

आज हम आपको successful blogger kaise bane के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। जिस के माध्यम से आप घर बैठे अच्छी earning कर सकते है। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Successful Blogger Kaise Bane

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए SEO से लेकर Content Writing और Promotion की जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ब्लॉग्गिंग में success पाने के लिए निचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करे। जो की आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में मदद करेंगे।

1. Blog के लिए सही Topic का चयन करे

Find Your Blog Niche

किसी भी blog को successful बनने के लिए आपको सही topic का चयन करना बहुत जरुरी है। एक अच्छे टॉपिक की सहायता से ही आप अपने ब्लॉग को popular बना सकते है। यदि आपके blog topic अच्छा और लोगो के लिए उपयोगी होगा तभी log आपके ब्लॉग को follow करेंगे।

बहुत से blogger किसी भी टॉपिक पर post बना देते है जिस से reader को ब्लॉग्गिंग से related लेख नहीं मिलते है। और user आपके blog post को बिना पढ़े हे आपकी साइट से चला जाता है।

2. ब्लॉग के लिए Unique Content लिखे

unique content for blogging

एक blog के लिए उसके article ही सब कुछ होता है। इसलिए जब भी आप किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखे वो Unique Content होना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी writing skill पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। आपका content जितना अच्छा होगा उतना ही user आपकी पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगा।

अच्छा content लिखने के साथ साथ आपको reader की problem को solve करना जरुरी है। यदि आपका कंटेंट किसी के लिए उपयोगी नहीं है तो वो आपकी वेबसाइट के लिए किसी काम का नहीं। इसलिए content unique और useful होना बहुत ही जरुरी है।

Also Read – Best Blogging Tools For Beginners

3. Target Audience बनाये

find target audience for blogging

ऑनलाइन दुनिया में ग्राहक ढूंढना बहुत ही मुश्किल है। जिस से आप अपने readers के अनुसार content लिख सके। इसके लिए आप social media की मदद ले सकते है। एक बार लोगो का इंटरेस्ट पता चल जायेगा तब आप बहुत ही आसानी से अपने blog content को unique और बड़ा बना सकते है।

अक्सर नए ब्लॉगर target audience के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते जिस वजह से उनके blog को success होने में बहुत टाइम लग जाता है या फिर उनका blog सफल ही नहीं होता। Target audience की मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखे।

4. Consistency से काम करे

आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दू की blogging कोई स्कीम नहीं है जिस से आप बहुत जल्दी पैसा कमा ले। किसी भी Blogger के लिए अपने ब्लॉग को regularity maintain करना बहुत ही जरूरी है।

इसके लिए आपको यह फिक्स करना होगा की आप कितने दिनों में अपने blog पर post अपडेट करते है। जिस से आपके reader को नियमित रूप से पढने के लिए नया कंटेंट मिलता रहे। जिस से आपकी ऑडियंस लगातार बढ़ती रहेगी।

मेरे अनुसार आप Blog के शुरुआती दिनों में रोज अपने ब्लॉग पर 1 ही Post publish करे। जिस से search engine प्रतिदिन आपके blog पर नए content को notice करेगा और आपको अच्छी ranking प्रदान करेगा। जिस से आपकी online earning भी बढ़ेगी।

5. अपनी गलतियों से सीखें

हर किसी blogger और digital marketer से गलती होती ही है। रसा कोई ब्लॉगर नहीं है जिसने अपने blogging career में कोई गलती ना की हो। इसलिए अपनी गलतिओ से सीखना बहुत जरुरी है। यदि आप से किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप उसको अपनी next Post में ना दोहराये।

यदि आप ऐसा करते है तो आपके website visitors का आपके blog पर trust बढ़ेगा। जिस से reader आपके blog पर बार बार आएगा।

इसके साथ ही आप succesfull bloggers की मदद भी ले सकते है। ज्यादातर pro blogger अपने द्वारा शुरुआत में की गई गलतिओ को video या apnie post के माध्यम से बताते है। तो आप इनको dekh या पढ़ कर भी अपनी गलतिओ की सुधार सकते है। ऐसा करने से आपका बहुत सारा समय बचेगा और आप अपने ब्लॉग पर और ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

6. Patience (धीरज)

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए संयम बहुत जरुरी है। अगर आप में सयंम है तो आप किसी भी काम में सफलता पा सकते है। ज्यादातर लोग blogging इसी वजह से छोड़ देते है की उनको बहुत जल्दी पैसा कामना है। मगर आपको ये बात सम्जहनि चाहिए की blogging ऐसा तरीका नहीं है जिस से आप रातो रात आमिर बन जाये। इसके लिए आपको थोड़ा Patience रखना बहुत जरुरी है। तभी आपको अच्छा फल मिलेगा।

अगर आप blogging से वाकई पैसा कामना कहते है तो आपको giveup नहीं करना चाहिए। blog की शुरुआत में हो सकता है आपको 1 या 2 साल तक earning के लिए इंतज़ार करना पड़े। मगर में आपको यकीन दिलाता हु की एक दिन blogging career में आप जरूर सफल होंगे।

7. SEO करना सीखें

YouTube SEO Kaise Kare in Hindi

किसी भी blog post को Search engine के अनुसार Optimized करना बहुत जरुरी है। इसलिए आप SEO को जरूर सीखे। इस के बिना आप successfull blogger नहीं बन सकते। आज के समय में हर Blogger को SEO करते आना चाहिए। इस से आप पैसे की बचत भी कर सकते है।

SEO आपके की सहायता से आप अपने blog को Search engine में बहुत आसानी से रैंक करवा सकते है, जो की किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है।

यदि आपके पास अच्छा Budget है तो आप SEO के किसी अच्छी एजेंसी को hire भी कर सकते है। अगर आप blogging में new है तो learning पर ज्यादा focus रखे। जिस से आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

ब्लॉग का SEO दो प्रकार से होता है

On-Page SEO – जब वेबसाइट के कंटेंट, इमेज, टाइटल, टैग आदि को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करना ही On Page SEO कहलाता है.

Off-Page SEO – बहुत से लोग इसको Backlinks बनाने के नाम से भी जानते है। जब आप अपने ब्लॉग की लिंक को दुसरो की वेबसाइट पर सबमिट और Promote करना ही Off Page SEO होता हैं.

8. ब्लॉग को Update रखें

ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए अपने blog को हमेशा update रखे. इसके साथ WordPress Theme, Plugins, WordPress Version को up to date रखे। इस से आपकी website और speed दोनों ही अच्छी रहेगी। इस तरह से आपकी पोस्ट Search Engine में Rank होने लगेगी।

इसके साथ अपनी वेबसाइट को spam attact से भी बचा सकते है। अक्सर ने bloggers इस बात का ध्यान नहीं रखते, जिस वजह से बार बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।

9. अपने Readers की मदद करें

Blog लिखते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखे की आप users की problem को solve कर रहे है। अगर आप अपने readers की problems को solve कर देते है तो उनका आपके ब्लॉग पर Trust बढ़ेगा और regularly visit करेंगे।

इसके साथ जो भी आपके ब्लॉग पर comment कर रहे है उनको reply जरूर करे और अगर कोई users comment के माध्यम से कुछ पूछता है तो उसका जवाब जरूर दे।

10. ब्लॉगिंग में शार्टकट तरीका ना खोजे

ब्लॉगर बनना या ब्लॉगिंग करना कोई आसान कार्य नही है इसके लिए कठिन परिश्रम की जरुरत होती है और समय भी अधिक लगता है। इसलिए सफल होने के लिए शॉर्टकट तरीका ना खोजे, क्युकी इस से आप सफल नहीं हो पाएंगे। कुछ ब्लोग्गेर्स blogs लिखना शुरू कर देते है लेकिन सही से रिसर्च नहीं करते और जल्दी जल्दी लिख देते है। इस तरह से readers को आपका कंटेंट पसंद नहीं आएगा और वे बिना पढ़े ही आपके ब्लॉग से चले जायेंगे।

अब तो आप समझ ही गए होंगे की Successful Blogger कैसे बने, ऊपर बताये गए इन simple tips को follow करके एक सफल ब्लॉगर बन सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया की Ek successful blogger kaise bane अगर आप चाहते हैं सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो उप्पर दिए गए आसान से tips को follow करना होगा। अगर आप अच्छे तरीके से blogging करेंगे तो आप blogging में जरूर सफल होंगे।

ब्लॉग्गिंग में करियर बनाने के लिए बहुत संयम की जरुरत होती है, इसके साथ 3 से 4 महीने तक बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हर रोज आर्टिकल को पब्लिश करना होता है। अक्सर नए blogger जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में बीच में ही काम करना छोड़ देते है।

अगर आप लगतार अच्छे से काम करते रहेंगे तो आसानी से महीने के $1000 तक कमा सकते है। बहुत से लोगो ने अपनी Job को छोड़ कर blogging को ही Full Time career के रूप में चयन किया।

वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment