आज के समय में हर कोई शेयर मार्किट में निवेश कर रहा है, जिस वजह से Share Price Kaise Pata Kare के बारे में अधिक सर्च किया जा रहा है। प्रतिदिन हर की शेयर की कीमत के बारे में सर्च करते है, जस से निवेश किया जा सके।
Share Price कैसे पता करे? शेयर एक वित्तीय उपकरण है जो की कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। जिसकी कीमत कई कारणों पर निर्भर करती है। आज के लेख में हम जानेंगे की शेयर प्राइस कैसे पता करे और किसी भी कंपनी के शेयर किस तरह से बढ़ते है इसके साथ Market up है या down ये भी बताएँगे।
इंटरनेट पर बहुत साड़ी वेबसाइट है, जहा से शेयर बाजार से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे Moneycontrol, Economic Times और BSE/NSE की आधिकारिक वेबसाइट। यहाँ पर शेयर की कीमत, शेयर का चार्ट, समाचार आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आपूर्ति और मांग के आधार पर शेयर की कीमत बढ़ती और घटती रहती है, जब शेयर को अधिक लोग खरी रहे होते ही तो शेयर की कीमत बढ़ जाती है। इसके साथ यदि कंपनी को ज्यादा मुनाफा हो रहा है तो भी शेयर कीकीमत बढ़ती रहेगी।
इसलिए जब भी शेयर बाजार में निवेश करे तो वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरुरी है और कंपनी के बारे में भी पूरी जानकारी होना जरुरी है। निवेशकों को अपने निवेश के लक्ष्य, आवश्यकताओं, और रिस्क टोलरेंस को भी ध्यान में रखना चाहिए।
Share Price Kaise Pata Kare
शेयर की कीमत को पता करने के बहुत सारे तरीके है, जिसके बारे में हम आपको निचे बता रहे है। इसमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है.
वेबसाइट या मोबाइल ऐप
अपने मोबाइल से आधिकारिक वेबसाइट ओर विजिट करके शेयर की कीमत का पता लगा सकते है। इसके साथ यदि आपका treading account है तो उसमे लॉगिन करने से भी सभी तरह के शेयर की कीमत पता कर पाएंगे। BSE और NSE दोनों वेबसाइट पर आपको भारत की सभी listed company के price, volume और market capital के बारे में जानकारी मिल अजयेगी।
Google Finance
Google Finance एक वित्तीय समाचार और शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाली वेबसाइट है। इस पर आपको शेयर बाजार की जानकारी, शेयर की कीमत, चार्ट, विश्लेषण और अन्य वित्तीय जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल को गूगल द्वारा संचालित किया जाता है। इस सेवा का उपयोग करके विभिन्न देशों के शेयर बाजारों, कमोडिटी बाजारों और अन्य वित्तीय उत्पादों की विस्तृत जानकारी फ्री में देख सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन
आजकल शेयर बाजार से जुडी जानकारी के लिए कई मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं। इसमें सबसे पॉपुलर Moneycontrol, Economic Time है, जिसको मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। इसके बाद आपको अपने mobile या Gmail ID से registartion करना होगा। जिसके बाद शेयर की मूल्य सूची देख सकते हैं।
शेयरों की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारक
शेयरों का मूल्यांकन खरीद-बिक्री के आधार पर किया जाता है। हालाँकि इसके साथ बहुत से कारक भी शामिल है जो की शेयर प्राइस को प्रभावित करते हैं। इन सभी के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है, जिस से नुक्सान होने से बचा जा सके और शेयर के जरिये मुनाफा प्राप्त किया जा सके। यहाँ पर हम आपके साथ शेयरों की कीमतों को सीधे प्रभावित करने वाले कारको के बारे में बता रहे है।
- आपूर्ति और माँग सबसे प्रमुख कारक हैं, जो की किसी शेयर की कीमत को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। अगर किसी शेयर की खरीदी ज्यादा हो रही है, तो कीमते बढ़ेंगी।
- कंपनी को मुनाफा होने पर भी शेयर की कीमतों में बदलाव होता है। इस तरह से इन्वेस्टर को यकीन होता है की शेयर को खरीद कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- बाजार में व्यापारियों और निवेशकों के व्यवहार भी शेयरों की कीमत बदल सकते हैं।
- जब कंपनी बाजार में शेयर को खरीदने के लिए जारी करती है तो उनकी संख्या सीमित होती है। लेकिन खरीदने वाले निवेशक बहुत सारे होते है इस वजह शेयरों की कीमत में वृद्धि होगी।
शेयर कीमतों को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले कारक
ऐसे बहुत सारे अप्रत्यक्ष कारक भी है जो शेयर की कीमत को सीधे तरु पर बहुत प्रभावित करते है। जब भी बाजार में निवेश करे तो इनका भी ध्यान जरूर रखे।
- ब्याज दर
- आर्थिक नीतियों में परिवर्तन
- मुद्रास्फीति
- अपस्फीति
- बाजार भावना
- उद्योग व्यापार
- वैश्विक उतार-चढ़ाव
- प्राकृतिक आपदाएँ
एक निवेशक अच्छी तरह से अध्ययन करके और विभिन्न तत्वों को मध्यनजर रखते हुए निवेश करता है। कंपनी का इतिहास, आर्थिक स्थिति, उद्योग का प्रकार, मुनाफा इसमें शामिल है।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको बता की किसी कंपनी का Share Price कैसे पता करे। इसके आलावा शेयर की कीमत किन कारणों पर निर्भर करती है और इसकी कीमत कब बढ़ती है। हमने जो तरीके बताए है आप इन तरीकों से शेयर की कीमत पता कर सकते हैं।
आशा करते है की इस लेख से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इसके साथ आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करके पूछ सकते है।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।