Trading क्या है? Trading Meaning in Hindi, पूरी जानकारी

Neha Arya
7 Min Read
Treading Meaning in Hindi

Trading Meaning in Hindi : शेयर मार्केटिंग के बारे में तो आप सभी ने जरुरु सुना होगा। जहा से किसी भी कंपनी के shares को ख़रीदा और बेचा जा सकता है। इसी प्रक्रिया को Trading कहा जाता है. आज के इस लेख में स्टॉक मार्किट में होने वाले Treading Meaning in Hindi के बारे जानेंगे।

शेयर मार्केटग में दो लोग होते है, जिनमे एक इन्वेस्टर और दूसरा ट्रेडर होता है, जो की ट्रेडिंग करता है। हालाँकि ट्रेडर और इन्वेस्टर में ज्यादा अंतर नहीं होता है, बीएस दोनों के निवेश करने के रणनीति अलग होती है।

Trading Kya Hai? What is Trading in Hindi

ट्रेडिंग का अर्थ होता है ‘व्यापार’ मतलब लोग बाजार से लाभ कमाने के लिए चीजों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रेड करते हैं। आसान शब्दों में कहे तो ट्रेडिंग का अर्थ (Treading Meaning in Hindi) किसी भी वस्तु से लाभ कमाने के लिए खरीदना या बेचना ही ट्रेडिंग कहलाता है।

Treading Meaning in Hindi Me

उदाहरण के लिए जब आप बाजार से कुछ खरीदते है तो उस दूकानदार के साथ treading कर रहे होते है। आपको बेचने से पहले दूकानदार उस सामन हो होलसेल में खरीदते है और अधिक कीमत पे बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

आजकल online Stock trading काफी प्रचलन में है क्योंकि इससे लोग शेयर मार्केट में ट्रेड करके दिन का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे की ट्रेडिंग क्या है (Treading Meaning in Hindi). स्टॉक मार्किट में ज्यादातर लोग कंपनियों के शेयर को खरीदते है और अधिक कीमत हो जाने पर उसको बेच देते है। यह प्रक्रिया मार्किट में लगातार चलती रहती है।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?

यदि कोई ट्रेडर एक दिन में शेयर को खरीदता और उसी बेच देता है तो उसे intraday treading कहते है। इंट्राडे ट्रेडिंग को एक निश्चित समय के दौरान ही किया जा सकता है। भारत में शेयर मार्किट 9:15 AM से केजर 3:30PM तक चलता है।

इंट्राडे के जड़िये कुछ ही समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, यदि सभी तरह से खबरों को पढ़कर निवेश करते है तो लाखो रूपए कमा सकते है। हालाँकि यदि सही स्ट्रेटेजी और प्रोसेस को फॉलो नहीं करे तो एक दिन में बहुत नुक्सान भी हो सकता है।

Forex Treading in Hindi

यदि आप share market में निवेश करते है तो Forex Treading के बारे में जरूर सुना होगा, आम भाषा में करेंसी ट्रेडिंग भी कहा जाता है। जिस तरह मार्किट में शेयर को ट्रेड करते है उसी तरह फॉरेक्स मार्किट में कई विदेशी करेंसी की ट्रेडिंग होती है। पिछले कुछ सालो में इसका मार्किट $5 ट्रिलियन से भी अधिक हो चूका है।

यदि आप इसमें निवेश करना चाहते है तो घर बैठे, इंटरनेट के जरिये Forex Treading कर सकते है। इसके लिए आपके पास लेपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।

Stock Treading in Hindi

शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपके पास Treading Account होना जरुरी है। जहा से आप share को खरी और बेच सकते है। ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट और ऍप्लिकेशन्स है, जहा से share market में निवेश किया जा सकता है।

Treading Account क्या है

Treading Account के जरिये निवेशक शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते है। ट्रेडनिंग अकाउंट के जरिये स्टॉक ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त कॅश, फोरेक्स करेंसी और अन्य लेन-देन को भी ट्रैक कर सकते है।

ट्रेडनिंग अकाउंट में सबसे पहले राशि को जमा करना होगा, जिसके बाद उस राशि से शेयर को खरीद सकते है। आप अपनी पसंद के अनुसार NSE और BSE पर शेयर को खरीदने के लिए Order दे सकते है।

एक बार आर्डर देने के बाद आपके अकाउंट में उतने शेयर मिल जायेंगे और उसके बदले उतना ही पैसा आपके Trading Account से काट लिए जायेगा। इसलिए यदि आप Trade में निवेश करना चाहते है तो ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।

ट्रेडिंग कैसे सीखें? How to learn stock trading in hindi

ट्रेडिंग सीखने के लिए बहुत से institue है और इसके साथ आप ऑनलाइन में ट्रेडिंग सीख सकते है. इस दौरान आपको कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न्स और प्राइस एक्शन को समझना होगा। इसके साथ ही ट्रेडिंग बुक्स भी पढ़ सकते है।

ट्रेडिंग की बुक्स पढ़ें

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने से कुछ सारी ट्रेडिंग की किताबें जरूर पढ़े. ऐसी बहुत सी किताबे हिंदी में है, जिनको पढ़कर एक अच्छा ट्रेडर बना जा सकता है. adhiktar log बिना सीखे ही ट्रेडिंग शुरू कर देते है, जिस से पैसे gawa सकते है। इसलिए सोच समझकर ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए।

ऑनलाइन YouTube से सीखे ट्रेडिंग

YouTube एक पॉपुलर video platform है, जहा पर share market से जुड़े बहुत से वीडियोस मिल जाते है। इसके साथ ऐसे बहुत से ट्रेनर और कोच है जो फ्री में शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना सिखाते है। यहाँ पर आसानी से किसी भी समय Trading को सीखा जा सकता है।

निष्कर्ष

अब तो आप Trading Meaning in Hindi का अर्थ समझ ही गए होंगे। शेयर मार्किट में स्टॉक में निवेश करने के बाद शेयर को बेच कर पैसा कमा सकते है। शेयर मार्किट में कई तरह के सेगमेंट होते है, जिसके अनुसार उसमे निवेश करके पैसा कमा सकते है।

वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment