Months Name in Hindi and English – हिंदी में महीनों के नाम

Neha Arya
7 Min Read
Months Name in Hindi and English
Months Name in Hindi and English

महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Months name in Hindi and English) – आज हम महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में क्या होते है, इसके बारे में में जानेंगे। हम सभी जानते है की समय की गणना करने के लिए बहुत सारे तरीके/इकाइयां है जैसे सेकंड, मिनट, घंटे, सप्ताह उसी तरह बहुत सारे दिनों को महीनो और सालो में बता गया है। जिससे हम सही तरीके से समय को माप सके।

आप चाहे किसी भी फील्ड में हो, छात्र ही, या बिजनेसमैन, या फिर कोई सामान्य व्यक्ति सभी को दिन, सप्ताह, माह और वर्ष के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। हर रोज इसका इस्तेमाल किया जाता है, आज इस लेख में हम आपको महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Months Name in Hindi and English) बताने जा रहे हैं.

वैसे तो इसके बारे में सभी लोगो को पता है, कुछ लोग हिंदी में तो महीनो के नाम जानते है, लेकिन इंग्लिश में नहीं पाया। इसी तरह जिनको इंग्लिश में पता वो हिंदी में इसके बारे में नहीं जानते।

महीने के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Months Name in Hindi and English)

क्र. सं.महीने के नाम अंग्रेजी मेंअंग्रेजी महीने के नाम हिंदी में
01January (जेनुअरी )जनवरी
02February (फेब्रुअरी)फ़रवरी
03March (मार्च)मार्च
04April (एप्रिल)अप्रैल
05May (मे)मई
06June (जून)जून
07July (जुलाई)जुलाई
08August (ऑगस्ट)अगस्त
09September (सेप्टैंबर)सितंबर
10October (ऑक्टोबर)अक्टूबर
11November (नोवेम्बर)नवंबर
12December (डिसेम्बर)दिसंबर

कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक महीने में दिनों की संख्या

हम सभी जानते है की एक साल में 12 महीने होते हैकुछ महीने 30 के होते है जबकि कुछ 31 के होते है। हालाँकि फरवरी एक मात्रा ऐसा महीना है जिसमे 28 या 29 दिन होते है।

क्र. सं.महीनों के नाम हिंदी मेंमहीनों में दिनों की संख्या
पहला जनवरी31
दूसरा फ़रवरी28
तीसरा मार्च31
चौथा अप्रैल30
पांचवा मई31
छठा जून30
सातवां जुलाई31
आठवां अगस्त31
नौवांसितंबर30
दसवां अक्टूबर31
ग्यारहवांनवंबर30
बारहवांदिसंबर31

पूरी दुनिया में अंग्रेजी कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि भारत में आपको हिन्दू कैलेंडर ज्यादा देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको सभी तरह के त्यौहार, उनके महूर्त, तिथि आदि के बारे में पता चलता है।

हिंदी कैलेंडर में महीनो के नाम अलग अलग होते है, लेकिन इन दोनों में एक ही चीज़ सामान्य है की सभी में 12 महीने का एक साल होता है।

हिन्दू महीनों के नाम हिंदी में (Hindu / Hindi Months Name)

Months name in Hindi

हिन्दू कैलेंडर (Hindu calendar) के अनुसार एक साल में 12 महीने होते है और हर महीने में 2 पक्ष होते है, जो की 15-15 दिन में बदलते रहते है इनके नाम कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष है। हिन्दू सभ्यता में इसका बहुत महत्व है और जब भी हम कुछ अच्छा काम करते है तो सुबह महूर्त का जरूर ध्यान रखते है।

क्र. सं.हिन्दू महीनों के नामअंग्रेजी महीनों के नाम
01चैत्र मार्च-अप्रैल
02वैशाख अप्रैल-मई
03ज्येष्ठ मई-जून
04आषाढ़ जून-जुलाई
05श्रावण जुलाई-अगस्त
06भाद्रपद अगस्त-सितंबर
07अश्विन सितंबर-अक्टूबर
08कार्तिक अक्टूबर-नवंबर
09मार्गशीर्ष नवंबर-दिसंबर
10पौष दिसंबर-जनवरी
11माघ जनवरी-फ़रवरी
12फाल्गुनफ़रवरी-मार्च

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिन्दू कैलेंडर के सभी महीनो के नाम नक्षत्रो के अनुसार रखे गए है। जब भी किसी मॉस की पूर्णिमा को चन्द्रमा जिस नक्षत्र में होता है, उसी के आधार पर आने वाले फलाना मॉस का नाम रखा जाता है।

महीनों के नाम संस्कृत में (Names of months in Sanskrit)

क्र. सं.हिन्दू महीनों के नामहिन्दू महीनों के नाम संस्कृत में
01चैत्र चैत्रः (Chaitraḥ)
02वैशाख वैशाखः (Vaiśākhaḥ)
03ज्येष्ठ ज्येष्ठः (Jyeṣṭhaḥ)
04आषाढ़ आषाढः (Āṣāḍhaḥ)
05श्रावण श्रावणः (Śrāvaṇaḥ)
06भाद्रपद भाद्रपदः (Bhādrapadaḥ)
07आश्विन आश्विनः (Āśvinaḥ)
08कार्तिक कार्तिकः (Kārtikaḥ)
09मार्गशीर्ष मार्गशीर्षः (Mārgaśīrṣaḥ)
10पौष पौषः (Pauṣaḥ)
11माघ माघः (Māghaḥ)
12फाल्गुनफाल्गुनः (Phālgunaḥ)

महीनों का महत्व और ऋतुओं के नाम

  • वसंत ऋतू (Spring season)
  • ग्रीष्म ऋतू (Summer season)
  • वर्षा ऋतू (Rainy season)
  • शरद ऋतू (Autumn season)
  • हेमंत ऋतू (PreWinter season)
  • शिशिर ऋतु (Winter season)

भारत में महीनो के नाम ऋतुएं / मौसम के आधार भी रखे जाते है, जिसके बारे में पता होना जरुरी है। इन सही की लिस्ट को आप निचे देख सकते है।

ऋतुओं के नाम हिंदी मेंहिन्दू महीने में ऋतुSeason Name in EnglishIn Between Of
वसंत ऋतुचैत्र से वैशाखSpring SeasonMar-Apr
ग्रीष्म ऋतुज्येष्ठ से आषाढ़Summer SeasonApr-June
वर्षा ऋतुआषाढ़ से सावनRainy SeasonJune-Aug
शरद ऋतुभाद्रपद से आश्विनAutumn SeasonAug-Oct
हेंमत ऋतुकार्तिक से पौष PreWinter SeasonOct-Dec
शीत ऋतुमाघ से फाल्गुनWinter SeasonDec-Feb

पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन और 6 घंटे लगते है। ये अलग से जो 6 घंटे है वो 4 साल 24 घंटे यानी की पूरा एक दिन बन जाता है। इसलिए इन दिन को लीप ईयर में फरवरी के महीने में जोड़ दिया जाता है। इस वजह से हर चार साल में फरवरी के महीने में 29 दिन होते है। सभी छात्रों को इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है, ये आपके ज्ञान को बढ़ने में मदद करता है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको Months Name in Hindi and English के बारे में विस्तार से बताया, आशा करते है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस से आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखे को मिला होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जोर शेयर करे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment