क्या मैं अपनी वेबसाइट को बिना बैकलिंक्स के रैंक कर सकता हूं?

Neha Arya
6 Min Read
Rank New Website Without Backlinks
क्या मैं अपनी वेबसाइट को बिना बैकलिंक्स के रैंक कर सकता हूं?

Rank New Website Without Backlinks – आप ने अक्सर ऐसी वेबसाइट जरूर देखि होंगी जो की बिना backlink के ही search engine पर rank करती है। आज के लेख में हम जानेंगे की बिना बैकलिंक के भी वेबसाइट को रैंक कर सकते है।

बहुत से लोग सोचते है की बैकलिंक्स के बिना वेबसाइट रैंक करना असंभव है। लेकिन इ पूरी तरह से गलत है। अगर आप अपने ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट को पब्लिश करते है तो आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कर सकते है। यहाँ पर हम आपको बिना बैकलिंक्स के सामग्री को रैंक करने के लिए अपनी कुछ पसंदीदा रणनीतयो के बारे में बता रहे है।

बैकलिंक्स SEO में कैसे मदद करते हैं?

बैकलिंक्स दशकों से Google के एल्गोरिदम का एक अभिन्न अंग रहा है। इसके बिना किसी भी वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है। आपकी साइट पर जितनी अधिक वेबसाइटें लिंक होंगी, Google आपको उतना ही अधिक आधिकारिक समझेगा। गूगल में रैंक Top पर रैंक करने के लिए आधिकारिक और मूल्यवान रैंकिंग के रूप में देखे जाने वाले बैकलिंक्स प्राप्त करना फायदेमंद रहता है।

Google के पास एल्गोरिदम की एक श्रृंखला है जिसका उपयोग वे वेबसाइटों को खोजने और उनका विश्लेषण करने के लिए करते हैं। साइट को रैंक करने के लिए गूगल अलग अलग SEO Ranking Factors की तलाश करता है। गूगल को जितनी ज्यादा बैकलिंक मिलेगी उतना ही अच्छा होगा।

बैकलिंक के बारे ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़े – बैकलिंक्स क्या है और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है

यह साबित करने के लिए कि बैकलिंक्स के बिना रैंक करना संभव है, ऐसा करने के लिए यहां मेरी पसंदीदा रणनीतियां दी गई हैं। इनमे से किसी का भी इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को आसानी से रैंक कर सकते है।

मूल्यवान सामग्री बनाएं

वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए मूल्यवान सामग्री बहुत जरुरी है, इसके साथ विज़िटर्स के अनुरूप कंटेंट पब्लिश करना चाहिए।

SEO की भाषा में हम इसे ‘सर्च इंटेंट’ कहते हैं।

Google में टाइप किए गए प्रत्येक कीवर्ड के पीछे वास्तविक प्रश्न होते हैं। जितना हो सके प्रश्न को समझ कर, दर्शको के अनुसार सामग्री को पब्लिश करे। Quality Content का मतलब हमेशा लम्बाई के बारे में नहीं होती। अच्छे कंटेंट का मतलब दर्शक के लिए कितना उपयोगी और वास्तविक है इस पर निर्भर करता है।

कम प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड

हमेशा कंटेंट को पब्लिश करते समय इस बात का ध्यान रखे की Low Compition वाले keyword पर कंटेंट बनाये। बैकलिंक के बिना नई साइट को रैंक करने के लिए हमेशा कम प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड चुनें।

कम प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड ऐसे कीवर्ड होते हैं जो अधिक विशिष्ट होते हैं, इस पर compition बहुत कम होता है। जिस वजह से बहुत से लोग इस पर कंटेंट पब्लिश नहीं करते। इसलिए आप इस बात का फायदा उठा सकते है और अपनी साइट पर Long Tail Keywords के साथ Low Compition Keyword पर कंटेंट पब्लिश कर सकते है।

कंटेंट को नियमित रूप से प्रकाशित करे

अपनी वेबसाइट के कंटेंट को रैंक करने के लिए नियमित रूप से Content को publish करते रहे। अक्सर नए ब्लोग्गेर्स अपनी साइट पर कंटेंट को रेगुलर पब्लिश नहीं करते, जिस वजह से कीवर्ड रैंक नहीं होते।

इसके लिए Content Planning का सहारा ले सकते है। जिस से नियमित रूप से कंटेंट को बनाने में आसानी मिलेगी और रिसर्च करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा।

इंटरनल लिंकिंग पर ध्यान दे

किसी अन्य वेबसाइट से बैकलिंक के जरिये वेबसाइट रैंकिंग बढ़ाना एक शानदार तरीका है, लेकिन आप अपने द्वारा पब्लिश किये कंटेंट के साथ भी यही काम कर सकते है।

यदि वेबसाइट का कोई पेज जो की Google में rank कर रहा है उस पर अपने अन्य ब्लॉग की लिंक को जोड़ सकते है। यह आपकी वेबसाइट को बिना बैकलिंक के भी रैंक करने में मदद करेगा। एसईओ के संदर्भ में इसे ‘लिंक जूस’ कहा जाता है और यह सामग्री को रणनीतिक बढ़ावा देने में बहुत सहायक हो सकता है।

FAQs

क्या हम बिना बैकलिंक्स के वेबसाइट रैंक कर सकते हैं?

हां, बिना बैकलिंक के भी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक किया जा सकता है।

बैकलिंक्स क्यों जरुरी है?

वेबसाइट को रैंक करने के लिए Domain Authrity अच्छी होना जरुरी है। जिसको बैकलिंक के जरिये बढ़ा सकते है, जितनी ज्यादा बैकलिंक उतना ज्यादा DA और सर्च रैंकिंग।

निष्कर्ष

वेबसाइट को रैंक करने के लिए बैकलिंक बनाना जरुरी होता है, जितनी ज्यादा और quality backlinks होंगी उतना ही site रैंक करेगी। हालाँकि बहुत सी साइट्स ऐसी भी है जो की बिना बैकलिंक के भी रैंक करती है।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें अगर आपको SEO करने में कोई problem आ रही है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment