List of all Prime Ministers of India – भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची

Neha Arya
4 Min Read
List of Prime Ministers of India

List of all Prime Ministers of India (1947-2025) : भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का नेता होता है। प्रधानमंत्री आमतौर पर संसद में बहुमत वाली पार्टी या गठबंधन के नेता होते हैं। प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने से राष्ट्रपति द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है।

प्रधानमंत्री शपथ लेने से पहले कैबिनेट का चयन करता है और उसकी सिफारिश परअन्य केन्द्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है। हालांकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया जायेगा, इसका फैसला प्रधानमंत्री करता है।

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस पद पर सबसे अधिक समय तक रहे थे। आइए जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन से लोग प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं और उन्होंने कितने दिनों तक प्रधानमंत्री पद को संभाला है?

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (List of all Prime Ministers of India 1947-2025)

नामऑफिस टिप्पणी 
जवाहर लाल नेहरू15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति
गुलजारी लाल नंदा27 मई 1964 से 9 जून 1964पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री, सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे।
लाल बहादुर शास्त्री9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966इन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय “जय जवान जय किसान” नारा दिया था
गुलजारी लाल नंदा11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे
इंदिरा गांधी24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
मोरारजी देसाई24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979सबसे वृद्ध (81वर्ष) प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री
चरण सिंह28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980अकेले ऐसे पीएम जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया
इंदिरा गांधी14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984प्रधानमंत्री पद दूसरी बार संभालने वाली पहली महिला
राजीव गांधी31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989सबसे युवा प्रधानमंत्री (40 वर्ष)
विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990पहले PM जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था
चंद्रशेखर10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991समाजवादी जनता पार्टी से सम्बंधित
पी. वी. नरसिम्हा राव21 जून 1991 से 16 मई 1996दक्षिण भारत से पहले PM
अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996 से 1 जून 1996केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी
एच. डी. देव गौड़ा1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997जनता दल से सम्बंधित थे
इंदर कुमार गुजराल21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998व्यक्तिगत रूप से भारत के 13वें PM
अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च 1998 से 22 मई 2004पहले गैर-कांग्रेसी PM जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया
मनमोहन सिंह22 मई 2004 से 26 मई 2014पहले सिख प्रधानमन्त्री
नरेंद्र मोदी26 मई 2014 से  26 मई 2019 दूसरे गुजराती PM, पहले मोरारजी थे।
नरेंद्र मोदी 26 मई 2019 से 8 जून 2024विभिन्न महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई
नरेंद्र मोदी9 जून 2024 से  अब तक ——

इस लेख में भारत के सभी सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी प्रदान की है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में इस से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है, जिस वजह से इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *