Jio Free Data Code : आज के लेख में हम Free Data के बारे में बात करने वाले है। स्मार्टफोन के आने के बाद Internet User कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। समय के साथ smartphone यूजर भी बढ़ रहे है और ज्यादातर लोग Jio Sim का इस्तेमाल कर रहे है। यहाँ पर उन्हें बहुत ही सस्ते दामों में 4G Data मिल जाता है और इंटरनेट भी बहुत फ़ास्ट चलता है।
महंगाई कि वजह से internet बहुत ही महंगा पड़ता है, सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए है। ऐसे में कुछ लोग है जो कि महंगे प्लान को रिचार्ज नहीं करवा पाते। ऐसे में हम आपको Jio Free Data Code & Numbers के बारे में बता रहे है। जिसके जरिये आप 1GB, 5GB से लेकर 10GB तक का मोबाइल डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते है।
Jio Free Data Code 2024
जिओ कंपनी अपने यूजर के लिए Free Data प्रदान करती रहती है। इसके लिए फ्री डाटा कोड और कुछ miss call number जारी करती है। यदि आपका डाटा ख़तम हो गया है तो इस कोड्स का उपयोग कर सकते है।
जिओ फ्री डाटा पाने के लिए निचे दिए कोड और नंबर को एंटर करना होगा। यदि आप offer के लिए eligible है तो आपको internet data मिल जायेगा। इन सभी कोड के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं.
Jio Free Data Offer | Codes & Numbers | Eligibility |
2GB Data | Call 1299 | New Users |
Jio Free Data | Dial 121 | New Users |
USSD Code | *800*888# | All User Offers |
Data Number | Dial 123356 | Select Users |
Free Data Bonus | 1st UPI Transaction | New Users |
Jio Free 1GB Data Code
जिओ फ्री 1GB डाटा कोड को कंपनी द्वारा हटा दिया गया है, इस offer को सबसे पहले jio ने अपने शुरूआती दिनों में शुरू किया था। जब कोई भी नई सिम को खरीदता था तो उन्हें फ्री में 1GB data दिया जाता था। लेकिन अब आपको Jio Free 1GB Data Code नहीं मिलेगा. यदि आपको कोई code दे भी देता है तो ये काम नहीं करेगा।
हालाँकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से article और videos है, जिसमे आपको 1GB फ्री डाटा कोड देने का वादा किया जाता है। लेकिन ये किसी भी काम के नहीं है। इसलिए इस तरह के कोड के चक्कर में ना पड़े।
Jio Free Data Miss Call Number
फ्री डाटा पाने के लिए Jio के द्वारा जारी Number पर miss call करके 1GB डाटा पा सकते है। यह मिस कॉल कुछ ही नंबर पर काम करता है, जिस वजह से केवल eligible लोग ही इसका लाभ ले सकते है। अगर आप भी फ्री जिओ डाटा चाहते है तो निचे दिए Free Data Code Miss Call Number ट्राई करके देख सकते है।
इसके लिए सबसे पनले अपने मोबाइल से 1299 डायल करके कॉल कनेक्ट करना है. जब आपकी कॉल कनेक्ट होगी तो 2 रिंग के बाद ही फ़ोन डिसकनेक्ट हो जायेगा। इसके कुछ समय बाद ही आपके जिओ नंबर पर 1GB से लेकर 10GB तक का डाटा मिल सकता है।
जिओ में फ्री डाटा कैसे लें
जिओ फ्री डाटा पाने के बहुत सारे तरीके है, जिसके जरिये मोबाइल में इंटरनेट डाटा प्राप्त कर सकते है। पहले के समय में मुफ्त डाटा आसानी से मिल जाता था, लेकिन अभी के समय में डाटा कोड मिलना मुश्किल हो गया है।
जिओ एप्प पर सर्वे और गेम खेलकर फ्री डाटा पा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको समय निकाल कर इन सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा, तभी आपको मुफ्त डाटा मिलेगा।
Jio Oreo Game खेलकर
फ्री में डाटा पाने के लिए Jio Oreo Pledge Game को खेलना पड़ेगा। जिसमे 100MP से लेकर 1GB तक का डाटा बहुत ही आसानी से मिल सकता है। इतने के बाद नंबर पर तुरंत डाटा क्रेडिट कर दिया जाता है। इसके साथ चुने हुए लकी विनर को Dhoni Merchandise दिया जाता है।
जिओ पर फ्री में जीते 20GB तक डाटा
जिओ ने अपने कस्टमर के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है, जिसमे फ्री में 2GB तक का डाटा मिल सकता है। यह ऑफर सिर्फ MyJio App को install किये user को ही मिलेगा। यदि आपके मोबाइल में App Install नहीं तो playstore पर जाके तुरंत download करे।
इसके बाद Lucky Draw में भाग लेना होगा, यदि आप Licky Winner होते है तो 20GB डाटा दिया जाता है, जो कि Voucer के रूप में होता है।
निष्कर्ष
इस लेख में Jio Free Data Code के बारे में विस्तार से बताया और इस से जुडी सभी जानकारी दी है। उम्मीद है कि इन तरीको का इस्तेमाल करके फ्री डाटा पा सकते है. अगर आपके पास समय है तो MyJio App पर छोटे छोटे टास्क को पूरा करके भी फ्री डाटा का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।