Swift Code Kya Hai in Hindi | स्विफ्ट कोड को search कैसे करे

Neha Arya
9 Min Read
Swift Code Kya Hai isko kaise search kare

आज की इस पोर्ट में Swift Code Kya Hai और स्विफ्ट कोड को Internet से कैसे निकले इसके बारे में बता रहे है। क्या आपने SWIFT Code के बारे में सुना है अगर नहीं तो आज हम आपको SWIFT Code के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे यह जानकारी जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है

अगर अपने कभी International Bank में पैसे transfer या लिए होंगे तो आपको Swift Code के बारे में जरूर पता होगा. यदि हम bloggers की दृष्टि से देखें तो उन्हें SWIFT Code के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्युकी जब आप किसी दूसरे देश की बैंक से अपने Indian बैंक account में पैसे receive करने होते हैं तब आपको SWIFT code देना जरुरी होता है.

बहुत से ब्लॉगर जब पहली बार adsense से पेमेंट लेते है तो इनको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जब भी आप International payment लेते है तो आपको इसकी जरुरत पड़ती है। इस तरह से आप safe और secure तरीके से पैसे ले सकते है।

आज हम इस article ये जानेंगे की आकिर Swift Code क्या है और ये कैसे काम करता है. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते है.

Swift Code का इस्तेमाल कहा किया जाता है

SWIFT Code Business Identifier Code का Standard है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Online Money Transfer) के लिए किया जाता है इस कोड के अंदर बैंक की पूरी डिटेल होती है. इस एक कोड की सहायता से आप बैंक की Country, Location और Branch का पता बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है

किसी International बैंक account से अपने Indian बैंक account में पैसे receicve करने की या फिर अपने Indian बैंक account से किसी International बैंक account में पैसे भेजने हो तब काम आता है

स्विफ्ट कोड के पहले 4 Charector में अल्फाबेट यूज़ होते है। जिसमें बैंक का नाम होता है। इसके बाद के जो 2 करैक्टर होते है वो Country Code होते है। कंट्री कोड के बाद जो 2 करैक्टर होते है वो Location Code होते है और आखरी के 3 कोड Bank Branch के होते है।

SWIFT Code की Full form होती है: Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication है।

IFSC Code Kya Hai?

IFSC code national level का एक code होता है जो हर एक बैंक branch का unique होता है. इस unique IFSC code को use करके आसानी से एक बैंक account से दूसरी बैंक branch में मौजूद बैंक account तक आसानी से पैसे पहुंचाए जाते हैं.

यदि आप एक Freelancer और Blogger या Business Owner हैं तो आप अपने Bank Account में दूसरे clients से NEFT या IMPS के ज़रिये पैसे receive करते होंगे. तो आपको पता होगा कि भारत में किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे transfer करने के लिए क्या-क्या चीज़ें ज़रूरी होती हैं. ये हैं:

  • आपका बैंक account name और account नंबर
  • आपके बैंक का IFSC Code (Indian Financial System Code)

जिस प्रकार भारतीय बैंक IFSC code को use करके आसानी से एक बैंक account से दूसरे बैंक के दूसरे बैंक account तक पैसे भेजते हैं, उसी प्रकार International Level पर सभी बैंकों का एक unique SWIFT code होता है और वे उसे use करके आसानी से पैसों को transfer कर सकते हैं.

स्विफ्ट कोड कितने डिजिट का होता है और क्या मतलब होता है

ये कोड 8 से 11  कैरेक्टर के होते हैं। उदाहरण के लिए  BBBBUS3MXXX

Bank code A-Z पहला 4 लेटर कोड होता है। ये किसी बैंक के नाम का शोर्टेंड वर्जन जैसा दिखता है।

Country code A-Z दूसरा 2 लेटर कोड होता है। इससे बैंक किस देश का है ये पता चलता है।

Location code 0-9 A-Z तीसरा 2 डिजिट लोकेशन कोड होता है जो या तो 2 लेटर्स हो सकता है या तो 2 नंबर्स। इससे बैंक के हैड ऑफिस के बारे में जानकारी मिलती है।

Branch Code 0-9 A-Z ये ऑप्शनल 3 डिजिट कोड होता है। इससे पार्टिकुलर ब्रांच के बारे में पता चलता है।

अपनी Bank Branch का SWIFT code कैसे पता करें?

वैसे तो आप अपने बैंक में जाकर Online SWIFT Code का पता लगा सकते हैं लेकिन अपने पास बैंक जाने का टाइम नहीं है तो आप SWIFT Code को ऑनलाइन भी निकल सकते हैं इसके लिए आपको

Bank SWIFT BIC Code Kya Hai Ise Kaise Pata Kare
Bank SWIFT BIC Code Kya Hai Ise Kaise Pata Kare

इस पेज पर आप 3 तरह से अपने Bank Branch के SWIFT Code का पता लगा सकते हैं.

  1. अपने बैंक branch का name सीधा सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये.
  2. अपने बैंक branch को alphabetic order में browse कीजिये.
  3. Country wise या फिर location wise ब्राउज कीजिये.
Bank IFSC aur SWIFT Code Kya Hai
Find Bank SWIFT Code in India

और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक का SWIFT CODE पता कर सकते है. एक अकाउंट से दूसरे के बैंक account में money transfer करने के लिए swift code बहुत जरुरी है। इस से आपकी bank branch name और उसकी location के बारे में जानकारी मिलती हैं।

स्विफ्ट कोड के लाभ

  • इस कोड के जरिए आप इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेशनल लेवल पर कर सकते हैं।
  • विदेशों से पैसा मंगवा दे सकते हैं और भेज भी सकते हैं।
  • अगर आप एक्सपोर्टर हैं तो अपनी पेमेंट इस कोड के जरिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
  • अगर आप यूट्यूबर हैं या ब्लॉगिंग का काम करते हैं या ऐडसेंस में काम करते हैं तो इस कोड के सहायता से अपने अकाउंट में डायरेक्ट पेमेंट मंगवा सकते हैं।
  • जो लोग विदेशों से सामान इंपोर्ट करते हैं उनके लिए भी एक ओर बहुत जरूरी है क्योंकि उन्हें विदेशों को पेमेंट भेजनी पड़ती है।

SWIFT System का इस्तमाल कोन करता है

  • Banks
  • Brokerage Institutes and Trading Houses
  • Securities Dealers
  • Asset Management Companies
  • Clearing Houses
  • Depositories
  • Exchanges
  • Corporate Business Houses
  • Treasury Market Participants and Service Providers
  • Foreign Exchange and Money Brokers

FAQs : Swift Code क्या हैं

Bank Swift Code क्या हैं?

SWIFT Code Business Identifier Code का Standard है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Online Money Transfer) के लिए किया जाता है इस कोड के अंदर बैंक की पूरी डिटेल होती है.

IFSC Code Kya Hai?

IFSC code national level का एक code होता है जो हर एक बैंक branch का unique होता है. इस unique IFSC code को use करके आसानी से एक बैंक account से दूसरी बैंक branch में मौजूद बैंक account तक आसानी से पैसे पहुंचाए जाते हैं.

निष्कर्ष : Swift Code Kya Hai

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Swift Code क्या हैं और किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस Banking Term के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में updates प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment