Event Blogging Kya Hai – इवेंट ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएँ

Neha Arya
14 Min Read
Event Blogging Kya Hai paise kaise kamaye

आज के लेख में आपको Event Blogging Kya Hai और इस से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बता रहे हैं। आज के समय में ये बहुत पॉपुलर है। अगर आप कम समय में adsens से पैसा कामना चाहते है तो event पर blog बना सकते हैं।

अगर आप भी इवेंट ब्लोग्गेर्स की एअर्निंग को देख लेंगे तो तो आप Event Blogging करने का प्लान बनाने लगेंगे। क्युकी ये एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप 2 से 3 महीनो में हे बहुत अच्छी earning कर सकते है और ये बहुत आसान भी है इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत भी नहीं है।

बहुत से ब्लोग्गेर्स event Blogging कर रहे है इसकी एक वजह ये भी है की इस से काम समय में Passive income generate कर सकते है। एक normal blog की तुलना में आप event blogging से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Event Blogging के इतने सारे फायदे

  • इस से कम ट्रैफिक में भी अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं
  • Google Search Engine में Ranking करना बहुत ही आसान होता हैं
  • Event Blogging के जरिये आप एक से अधिक तरीको से पैसा कमा सकते हैं
  • इस पर रो रोज ब्लॉग डालने की जरुरत नहीं होती
  • Event blogging के जरिये आसानी से $100 से लेकर $1000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है? What is Event Blogging

Event Blogging का मतलब उसके नाम में ही छिपा है जब भी कोई ब्लॉगर किसी आने वाले त्यौहार पर ब्लॉग लिखता है तो इसे event blogging कहा जाता है। इसमें आपके इवेंट वाले आर्टिकल पर उस दिन सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। पूरी दुनिया में बहुत से event होते है। जैसे की diwali, holi, christmas और भी बहुत से इवेंट है। इसलिए आपको इवेंट आने से 3 से 4 महीने पहले ब्लॉग लिखना स्टेट कर देना चाहिए ताकि वो आसानी से google पर रैंक कर सके।

Event Blogging Kaise Kare Paise Kamaye

event blogging 30 से 40 दिन के लिए की जाती है और इन्ही दिनों में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक की मदद से earning की जाती है। इसमें आप उस इवेंट से रिलेटेड प्रोडक्ट का प्रमोशन कर के भी पैसा कमा सकते है।

ऐसे blogs को micro-niche blogs भी कहा जा सकता है क्योंकि यह एक topic को ही cover करते हैं।

Event Blogging Kaise Kare

Event Blogging Start करने से पहले आपको कुछ reasearch करना बहुत जरुरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको upcoming event की जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसके साथ आप जिस भी Event को Target कर रहे हो उस पर कम से कम 30-40 दिन पहले काम Start कर देना चाहिए।

इसके अलावा आपको और भी चीज़े पर ध्यान देना जरुरी है जैसे की:-

Upcoming Event

event blogging topic को सेलेक्ट करना बहुत ही important काम है। अगर अपने गलत टॉपिक्स को सेलेक्ट किया तो आपका सारा काम बिगड़ जायेगा। आपको ऐसे event को सेलेक्ट करना चाहिए जिसकी पॉपुलैरिटी ज्यादा हो और जिस से आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिले।

आने वाले या Present में चल रहे किसी त्योहार भी त्यौहार या DAY पर आर्टिकल लिख सकते हैं जैसे – New year, Holi, Diwali, Eid, Christmas, Good Friday, Mother’s day etc. इसके साथ आप Sports Events पर भी लिख सकते है जैसे – Cricket World Cup, FIFA, IPL, Olympic, WWE आदि पर लिख सकते हैं. ये कभी भी रुकने वाले नहीं है इस वजह से इनका search volume हमेशा high रहेगा।

Event Blog Create करने में आपकी मदद करने के लिए हम नीचे कुछ Popular event ideas दे रहे हैं :

  • Happy New year
  • Happy Republic Day
  • Happy Independence Day
  • Happy Holi
  • Raksha Bandhan
  • Happy Navratri
  • Happy Diwali
  • Happy Ramadan
  • Children Day
  • Teachers Day
  • Gandhi jayanti
  • Happy Eid
  • Good Friday
  • Christmas Day
  • IPL Cricket
  • ICC World Cup
  • T-20 World cup
  • FIFA World cup
  • Valentin Day
  • Father’s Day
  • Mother’s Day
  • Election Result
  • New product launch
  • Big Online Sale

Find Keywords Research for Event Blogging

Keyword research करना event blogging के लिए दूसरा important काम है। इसके लिए आप long tail keywords या short keywords का इस्तेमाल कर सकते है। जब आप किसी भी इवेंट पर article लिखे तब उसमे आप high volume keywords को जरूर ऐड करे।

Keyword Research करने के लिए आप Ubersuggest, Google Keyword Planner, Keywordtool.io, Keyword Shitter जैसे Free tools का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका Blog नया है तो Long tail keyword का इस्तेमाल करें. इस से आपको तुरंत traffic मिलने में मदद मिलेगी।

Keyword Research के लिए आप इन tools का इस्तेमाल कर सकते है।

  • Semrush
  • Ubbersuggest
  • Google Keyword Planner
  • Keyword Everwear

Buy a Domain

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए domain बहुत जरुरी है। event blogging में डोमेन बहुत important role प्ले करता है। इस लिए सोच समझ कर डोमेन ख़रीदे।

इस बात का खास ध्यान रखे की आपके डोमेन में event से related keyword जरूर हो। जिस से आपको rank लड़ने में थोड़ी मदद जरूर मिलेगी। जैसे अगर holi पर लिक रहे है तो holiwishes.com या फिर holimessage.com जैसे डोमेन को ले सकते है।

Hostinger Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले इस Hostinger पर जाएं. यहाँ पर आपको सस्ते दाम पर बहुत अच्छी होस्टिंग मिलती है। इसके साथ free में ssl certificate भी मिलता है।

hostinger review price

Setup Event Blog

जब आप डोमेन ले ले तब event blog को setup करने का काम आ जाता है। किसी भी ब्लॉग को setup करना उस blog की success का बहुत important काम है। आप चाहे तो Blogger या फिर WordPress plateform को सेलेक्ट कर सकते है।

अगर आप wordpress के साथ जा रहे हिअ तो आपको wordpress theme को चुनना होगा इसके लिए आपको ध्यान देना होगा की theme ज्यादा load वाली न हो। इसके साथ ही उसमे ज्यादा plugins का इस्तेमाल ना किया जा रहा हो।

अगर ऐसा हुआ तो आपकी वेबसाइट का loading time बहुत बढ़ जायगे जिस से आपके article को rank करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का User friendly होना बहुत जरुरी है।

Right Quality Content

किसी भी blog की success के पीछे उसका content होता है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर High Quality Content को लिखना चाहिए। ध्यान रखे की event से related keywords को अपने content में जरूर add करे। इसके साथ ही आपको उस इवेंट के लिए 30 से 40 article लिखना बहुत जरुरी है। जिसकी lenght कम से कम 1500 से 2000 word का होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ये सभी Unique होना चाहिए।

Also Read – SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe ताकि करें फर्स्ट पेज पर रैंक

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Event Blogging से पैसे कमाना थोड़ा आसान है क्युकी इसमें Compatition कम होता है इसलिए आप इनको जल्दी rank करवा सकते है इनका search volume भी बहुत ज्यादा होता है। इस से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। ज्यादातर लोग Google Adsense से पैसा कमाते है और कुछ लोग event releted products को sell करके commission से पैसे कमाते है।

इसके अलावा हम आपको यहाँ कुछ और तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप event blogging से पैसा कमा सकते है।

Google Adsense

कोई ब्लॉग blog हो या कंटेंट website वो सभी गूगल adsense का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लगभग 95% blogger का income source यही है। एक बार adsense approval मिल जाने के बाद आप बहुत ही आसानी से Traffic और Ads click के आधार पर adsense के जरिये पैसा कमा सकते हैं। Google Adsense के अलावा और भी ad networks जैसे Media.net, Propellerads, Infolinks को भी adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

Affiliate Marketing

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक Affiliate Marketing हैं। अगर आप सही तरीके से काम करेंगे तो adsense की तुलना इ कई गुना ज्यादा earning कर सकते हैं।

अपने event blog पर किसी दूसरी company के products को बेच सकते है जिसमे आपको उसकी कीमत का एक्स fixed comission मिलता हैं। मान लीजिये की Diwali event पर आपका ब्लॉग है तो उस से जुड़े products जैसे मोबाइल, कपडे, गिफ्ट्स को बेच सकते हैं।

यहाँ हम आपको कुछ अच्छे Affiliate Programs की लिस्ट दे रहे हैं :

  • Amazon Associates
  • Flipkart
  • eBay
  • ShareAsale
  • ClickBank
  • Commission Junction
  • Fiverr
  • Hostinger
  • SEMrush

Sponsorship

Event blogging से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका sponsorship है जो की अभी के समय में बहुत popular है और future में भी ये पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका हैं।

आप अपनी साइट पर लोगो के products और services को promote करने के लिए पैसा ले सकते है। जैसे आप किसी company का banner अपनी साइट पर लगा सकते हैं। इसके बदले आप एक fixed cost ले सकते हैं। ऐसे बहुत से bloggers है जो की अपनी साइट पर sponsorship के जरिये पैसा कमा रहे हैं।

इवेंट ब्लॉग्गिंग के जरिये आप 1 से 2 महीने के अन्दर ही पैसे कामना शुरू कर सकते हैं। ख़ास बात ये है की इसमें कभी भी searching ख़तम नहीं होने वाली। यह एक तरह से micro niche केटेगरी है जहा पर आपको सिर्फ events से जुड़े articles ही लिखना हैं। पूरी दुनिया में हर रोज कोई न कोई त्यौहार रहता है। इस सभी पर आप एक अच्छा article लिख कर पैसे कमा सकते हैं. Passive Income के लिए इवेंट ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा तरीका हैं। अगर इस से आप पैसा कामना चाहते है तो इसको शुरू कर सकते हैं

FAQs : Event Blogging Kya Hai

Event Blogging क्या है?

Event Blogging को Short term ब्लॉगिंग भी कहा जाता है इस तरह के ब्लॉग में आपको किसी त्यौहार या किसी विशेष दिवस के बारे में आर्टिकल लिखना होता है

Event blog से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

इसकी एअर्निंग बहुत कम समय के लिए होती है। यानि कि जब इवेंट आएगा तब आपकी साइट पर ट्रैफिक रहेगा। इस वजह से आपको बहुत सरे इवेंट्स को cover करना होगा तभी आप 200$ से 500$ महीना आसानी से कमा सकते है।

निष्कर्ष

अब तो आप समझ ही गए होंगे की इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है (Event Blogging Kya Hai) और इसको कैसे करते है। ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें बहुत ही कम कंटेंट को लिखना होता है। Pro Bloggers भी इसको करने की सलाह देते है।

आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको event blogging se paise Kaise kamaye के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए तो निचे comment में जरूर बताये।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment