Computer MCQ in Hindi : आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल सभी जगह किया जा रहा है। अगर आप सरकारी नौकरी जैसे बैंकिंग, SSC, रेलवे, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो कंप्यूटर से जुडी जानकारी का होना आवश्यक है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में इस से जुड़े सवाल पूछे जाते है।
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हर व्यक्ति और नौकरीपेशा के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुविकल्पीय प्रश्न (Computer MCQ in Hindi) पूछे जाते है। इस आर्टिकल में कंप्यूटर फंडामेंटल, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, इंटरनेट, नेटवर्किंग, MS Office से जुड़े कुछ Computer MCQ in Hindi के बारे में बता रहे है।
Computer MCQs with Answers in Hindi
अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो Computer MCQs with Answers in Hindi के बारे में पता होना आवश्यक है। यहाँ पर कुछ Computer MCQ in Hindi के बारे में बता रहे है और उनके आंसर को भी देख सकते है।
कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
(A) RAM
(B) हार्ड डिस्क
(C) CPU
(D) मॉनिटर
उत्तर: (C) CPU
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है?
(A) Commonly Operated Machine Used in Technical and Educational Research
(B) Central Operating Machine
(C) Computerized Operating Machine
(D) Control Operating Machine
उत्तर: (A) Commonly Operated Machine Used in Technical and Educational Research
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?
(A) प्रोग्राम
(B) इंटरनेट
(C) माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर
(D) डाटा
उत्तर: (C) माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?
(A) हार्ड डिस्क
(B) कीबोर्ड
(C) प्रोग्राम और इंस्ट्रक्शन का कलेक्शन
(D) CPU
उत्तर: (C) प्रोग्राम और इंस्ट्रक्शन का कलेक्शन
Windows एक प्रकार का क्या है?
(A) हार्डवेयर
(B) प्रोग्रामिंग भाषा
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) ब्राउज़र
उत्तर: (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
MS Word किसके लिए उपयोग किया जाता है?
(A) डाटा संग्रहण
(B) गणना
(C) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
(D) ग्राफिक्स डिजाइनिंग
उत्तर: (C) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
इंटरनेट एक्सेस करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है?
(A) टेलीफोन
(B) ब्राउज़र
(C) फ्लॉपी
(D) कीबोर्ड
उत्तर: (B) ब्राउज़र
इनपुट डिवाइस कौन सी है?
(A) मॉनिटर
(B) माउस
(C) प्रिंटर
(D) स्पीकर
उत्तर: (B) माउस
कंप्यूटर में डाटा अस्थायी रूप से कहां स्टोर होता है?
(A) ROM
(B) RAM
(C) हार्ड डिस्क
(D) SSD
उत्तर: (B) RAM
कंप्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) Shutdown
(B) Logout
(C) Login
(D) Booting
उत्तर: (A) Shutdown
कंप्यूटर का पितामह किसे कहा जाता है?
(A) बिल गेट्स
(B) एलन ट्यूरिंग
(C) स्टीव जॉब्स
(D) चार्ल्स बैबेज
उत्तर: (D) चार्ल्स बैबेज
Ctrl + C का उपयोग किस लिए होता है?
(A) कट करने के लिए
(B) कॉपी करने के लिए
(C) पेस्ट करने के लिए
(D) ओपन करने के लिए
उत्तर: (B) कॉपी करने के लिए
MS Excel किसके लिए उपयोग किया जाता है?
(A) चित्र बनाने के लिए
(B) साउंड रिकॉर्ड करने के लिए
(C) कैलकुलेशन और टेबल बनाने के लिए
(D) टेक्स्ट एडिटिंग के लिए
उत्तर: (C) कैलकुलेशन और टेबल बनाने के लिए
फाइल को हटाने के लिए किस शॉर्टकट का उपयोग होता है?
(A) Ctrl + D
(B) Delete
(C) Ctrl + X
(D) Ctrl + Z
उत्तर: (B) Delete
किसी फाइल को पुनः प्राप्त करने के लिए किस ऑप्शन का प्रयोग होता है?
(A) Shift + Delete
(B) Recycle Bin
(C) My Computer
(D) Taskbar
उत्तर: (B) Recycle Bin
सबसे तेज़ मेमोरी कौन सी होती है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) Cache
(D) Hard Disk
उत्तर: (C) Cache
Computer वायरस क्या है?
(A) एक हार्डवेयर
(B) एक एंटीवायरस
(C) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जो नुकसान पहुंचाता है
(D) एक ब्राउज़र
उत्तर: (C) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जो नुकसान पहुंचाता है
कंप्यूटर भाषा में 1 और 0 किसे कहते हैं?
(A) अल्फान्यूमेरिक कोड
(B) बाइनरी कोड
(C) डिजिटल कोड
(D) यूनिकोड
उत्तर: (B) बाइनरी कोड
इंटरनेट का अविष्कार किसने किया?
(A) बिल गेट्स
(B) टिम बर्नर्स ली
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) एलन ट्यूरिंग
उत्तर: (B) टिम बर्नर्स ली
URL का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Uniform Resource Locator
(B) Uniform Read Line
(C) Unique Resource Locator
(D) Universal Read Locator
उत्तर: (A) Uniform Resource Locator
नेटवर्किंग में LAN का मतलब है?
(A) Local Area Network
(B) Large Area Network
(C) Light Area Network
(D) Local Access Node
उत्तर: (A) Local Area Network
कंप्यूटर को ऑन करते समय कौन सी प्रक्रिया होती है?
(A) Shutdown
(B) Booting
(C) Restart
(D) Formatting
उत्तर: (B) Booting
डेस्कटॉप पर रखी आइकॉन फाइल को क्या कहते हैं?
(A) Shortcut
(B) Document
(C) Folder
(D) Data
उत्तर: (A) Shortcut
डाटा को स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) Cache
उत्तर: (C) हार्ड डिस्क
HTML का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) वेबसाइट बनाने के लिए
(B) फोटो एडिटिंग के लिए
(C) वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए
(D) फॉर्मेटिंग के लिए
उत्तर: (A) वेबसाइट बनाने के लिए
सबसे पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर कौन था?
(A) ENIAC
(B) UNIVAC
(C) ABC
(D) Z3
उत्तर: (D) Z3
CPU के तीन मुख्य भाग कौन से हैं?
(A) ALU, CU, Memory
(B) RAM, ROM, Cache
(C) Monitor, Keyboard, Mouse
(D) Control, Storage, Output
उत्तर: (A) ALU, CU, Memory
ब्राउज़र का उदाहरण कौन है?
(A) MS Word
(B) Chrome
(C) Excel
(D) Photoshop
उत्तर: (B) Chrome
फाइलों को स्टोर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) Control Panel
(B) Recycle Bin
(C) Folder
(D) My Computer
उत्तर: (C) Folder
.docx फाइल एक्सटेंशन किस सॉफ्टवेयर की होती है?
(A) MS Excel
(B) MS PowerPoint
(C) MS Word
(D) Notepad
उत्तर: (C) MS Word
IP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Internal Processing
(B) Internet Protocol
(C) Internet Program
(D) Internal Path
उत्तर: (B) Internet Protocol
कंप्यूटर में कितने प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) छह
उत्तर: (B) दो
Notepad किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) Text Editor
(B) Spreadsheet
(C) Presentation Tool
(D) Antivirus
उत्तर: (A) Text Editor
कीबोर्ड में कितनी Function keys होती हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15
उत्तर: (B) 12
कंप्यूटर में डाटा किस रूप में संग्रहित होता है?
(A) बाइनरी
(B) अल्फाबेट
(C) नंबर्स
(D) डिजिटल
उत्तर: (A) बाइनरी
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का डेवलपर कौन है?
(A) Apple
(B) Google
(C) Microsoft
(D) IBM
(B) Google
Ctrl + V किसके लिए होता है?
(A) कट
(B) कॉपी
(C) पेस्ट
(D) ओपन
उत्तर: (C) पेस्ट
फॉर्मेटिंग का मतलब क्या होता है?
(A) डाटा हटाना
(B) सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
(C) डिस्क को दोबारा तैयार करना
(D) स्क्रीन सेव करना
उत्तर: (C) डिस्क को दोबारा तैयार करना
इंटरनेट से जुड़ने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) Mouse
(B) Modem
(C) Keyboard
(D) Printer
उत्तर: (B) Modem
डिलीट की गई फाइल कहां जाती है?
(A) Documents
(B) Recycle Bin
(C) Hard Disk
(D) Desktop
उत्तर: (B) Recycle Bin
कंप्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में नहीं होता?
(A) बैंकिंग
(B) चिकित्सा
(C) खेती
(D) None of the above
उत्तर: (D) None of the above
CPU का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Central Performance Unit
(B) Central Processing Unit
(C) Central Power Unit
(D) Control Program Unit
उत्तर: (B) Central Processing Unit
फाइल को सेव करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + X
(D) Ctrl + O
उत्तर: (A) Ctrl + S
MS PowerPoint किस लिए उपयोग होता है?
(A) फोटोज़ एडिट करने के लिए
(B) प्रेजेंटेशन बनाने के लिए
(C) कैलकुलेशन के लिए
(D) टाइपिंग के लिए
उत्तर: (B) प्रेजेंटेशन बनाने के लिए
कंप्यूटर में जानकारी की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) कीबी
(D) मेगाबाइट
उत्तर: (A) बिट
एक बाइट में कितने बिट होते हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 10
उत्तर: (B) 8
सबसे पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किसने लिखा था?
(A) Ada Lovelace
(B) Alan Turing
(C) Bill Gates
(D) Steve Jobs
उत्तर: (A) Ada Lovelace
कीबोर्ड का इनपुट प्रकार क्या है?
(A) ऑडियो
(B) विज़ुअल
(C) टेक्स्ट
(D) डेटा
उत्तर: (C) टेक्स्ट
इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोग क्या है?
(A) गेम खेलना
(B) वीडियो देखना
(C) जानकारी प्राप्त करना
(D) पेंटिंग करना
उत्तर: (C) जानकारी प्राप्त करना
Ctrl + Z का प्रयोग किस लिए होता है?
(A) Undo करने के लिए
(B) Redo करने के लिए
(C) सेव करने के लिए
(D) ओपन करने के लिए
उत्तर: (A) Undo करने के लिए
सबसे पहले विकसित किया गया कंप्यूटर कौन-सा था?
(A) ENIAC
(B) EDVAC
(C) UNIVAC
(D) IBM PC
Answer: (A) ENIAC
Computer को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) गणक
(B) संगणक
(C) विचारक
(D) यंत्र
Answer: (B) संगणक
इनमें से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा है?
(A) Java
(B) Linux
(C) Windows
(D) Google
Answer: (A) Java
इंटरनेट पर वेबसाइट सर्च के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
(A) ब्राउज़र
(B) टेलीविजन
(C) सर्च इंजन
(D) मोबाइल
Answer: (C) सर्च इंजन
Windows 10 किस कंपनी द्वारा बनाया गया है?
(A) Google
(B) Microsoft
(C) Apple
(D) Intel
Answer: (B) Microsoft
पेन ड्राइव को क्या कहा जाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) इनपुट डिवाइस
(D) पोर्टेबल स्टोरेज
Answer: (D) पोर्टेबल स्टोरेज
Wi-Fi का फुल फॉर्म क्या है?
(A) Wireless Fidelity
(B) Wired Field
(C) Wide Frequency
(D) Wireless Filter
Answer: (A) Wireless Fidelity
ALU का फुल फॉर्म है?
(A) Automatic Logic Unit
(B) Arithmetic Logic Unit
(C) Advance Logical Utility
(D) Analog Logical Unit
Answer: (B) Arithmetic Logic Unit
नेटवर्किंग में HTTP का फुल फॉर्म क्या है?
(A) Hyper Text Transfer Protocol
(B) High Transmission Text Program
(C) Hyperlink Text Transfer Program
(D) High Text Transfer Process
Answer: (A) Hyper Text Transfer Protocol
कंप्यूटर का उपयोग पहली बार कहां हुआ था?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
Answer: (B) अमेरिका
AI का फुल फॉर्म क्या है?
(A) Artificial Instruction
(B) Automated Interface
(C) Artificial Intelligence
(D) Advanced Internet
Answer: (C) Artificial Intelligence
BIOS का पूरा नाम क्या है?
(A) Basic Internal Output System
(B) Basic Input Output System
(C) Binary Input Output Service
(D) Boot Integrated Output Setup
Answer: (B) Basic Input Output System
टच स्क्रीन किस टाइप की डिवाइस है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) इनपुट और आउटपुट दोनों
(D) स्टोरेज
Answer: (C) इनपुट और आउटपुट दोनों
कोडिंग किसलिए की जाती है?
(A) फोटो खींचने के लिए
(B) वेबसाइट खोलने के लिए
(C) सॉफ़्टवेयर या ऐप्स बनाने के लिए
(D) गेम खेलने के लिए
Answer: (C) सॉफ़्टवेयर या ऐप्स बनाने के लिए
.exe’ फाइल का संबंध किससे है?
(A) Text
(B) Executable प्रोग्राम
(C) Image
(D) Spreadsheet
Answer: (B) Executable प्रोग्राम
कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux
(B) Android
(C) Firefox
(D) Windows
Answer: (C) Firefox
Bluetooth किस प्रकार की तकनीक है?
(A) Wired
(B) Wireless
(C) Optical
(D) Manual
Answer: (B) Wireless
Google Drive किस प्रकार की सेवा है?
(A) Music
(B) Cloud Storage
(C) Shopping
(D) Antivirus
Answer: (B) Cloud Storage
कंप्यूटर प्रोग्राम को चलाने के लिए कौन आवश्यक होता है?
(A) नेटवर्क
(B) प्रोग्रामर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) RAM
Answer: (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) WAN
(D) Internet
Answer: (D) Internet
Java किस प्रकार की भाषा है?
(A) मार्कअप
(B) प्रोग्रामिंग
(C) स्क्रिप्टिंग
(D) नेटवर्किंग
Answer: (B) प्रोग्रामिंग
Gmail का मालिक कौन है?
(A) Yahoo
(B) Apple
(C) Google
(D) Microsoft
Answer: (C) Google
डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है?
(A) किलोबाइट
(B) बिट
(C) Mbps
(D) GHz
Answer: (C) Mbps
कंप्यूटर में पावर सप्लाई देने के लिए कौन-सा डिवाइस होता है?
(A) SMPS
(B) CPU
(C) SSD
(D) BIOS
Answer: (A) SMPS
एक वेबसाइट का एड्रेस क्या कहलाता है?
(A) Domain Name
(B) E-mail
(C) Server Name
(D) Browser
Answer: (A) Domain Name
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
(A) 5 दिसम्बर
(B) E-mail
(C) Server Name
(D) Browser
Answer: (A) 5 दिसम्बर
L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display
Answer: (A) Liquid Crystal Display
Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) मोडिफायर
OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) Optical Character Recognition
सबसे पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?
(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) डगलस एन्जलबर्ट
DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer: (B) डिस्क ऑफ सिस्टम
टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) नेटवर्किंग
(B) नेटवर्किंग
(C) एकाउंटिंग
(D) DTP
Answer: (C) एकाउंटिंग
रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)
Answer: (D) (A) और (B)
HTML का पूरा नाम क्या है ?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language
Answer: (A) Hyper Text Mark Up Language
ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?
(A) इलेक्ट्रिक मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इंग्लिश मेल
(D) इसेन्सियल मेल
Answer: (A) इलेक्ट्रिक मेल
कंप्यूटर के प्रथम में उपयोग किया जाता था?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) सिलिकॉन चिप
(D) मैग्नेटिक कोर
Answer: (A) वैक्यूम ट्यूब
गूगल क्या है ?
(A) ब्राउज़र
(B) वायरस
(C) सर्च इंजन
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer: (C) सर्च इंजन
कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
(A) मदरबोर्ड
(B) इंटीग्रेटिड सर्किट
(C) माइक्रोचिप
(D) प्रोसेसर
Answer: (A) मदरबोर्ड
एंड्रॉइड क्या है?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) प्रोग्रामिंग भाषा
(D) डाटाबेस सिस्टम
Answer: (B) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था
(A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
Answer: (A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) माइक्रो कंप्यूटर
(D) मिनी कंप्यूटर
Answer: (A) सुपर कंप्यूटर
भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार इस्तेमाल कहाँ किया गया था
(A) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
Answer: (B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Answer: (D) चतुर्थ पीढ़ी
कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?
(A) स्मृति
(B) कुंजी
(C) सीपीयू.
(D) हार्ड डिस्क
Answer: (C) सीपीयू
सिम (SIM) का पूरा रूप है ?
(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
Answer: (C) सीपीयू
डीवीडी (DVD) का फुल फार्म क्या है?
(A) Digital Vector Dicehison
(B) Digital Versatile Disc
(C) Digital Volume Disc
(D) Digital Visual Disc
Answer: (B) Digital Versatile Disc
पायथन किस प्रकार की भाषा है?
(A) मार्कअप
(B) स्क्रिप्टिंग
(C) मशीन
(D) हार्डवेयर
Answer: B) स्क्रिप्टिंग
SMTP प्रोटोकॉल का उपयोग किसके लिए होता है?
(A) वेब ब्राउज़िंग
(B) फाइल ट्रांसफर
(C) ईमेल भेजने के लिए
(D) वीडियो कॉलिंग
Answer: (C) ईमेल भेजने के लिए
एक कंप्यूटर नेटवर्क में DNS का कार्य क्या होता है?
(A) इंटरनेट की गति बढ़ाना
(B) डोमेन नेम को IP एड्रेस में बदलना
(C) कंप्यूटर को स्टार्ट करना
(D) सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
Answer: (B) डोमेन नेम को IP एड्रेस में बदलना
SQL किसके लिए प्रयोग होती है?
(A) डॉक्युमेंट टाइपिंग
(B) ग्राफिक्स डिजाइन
(C) डाटाबेस से डाटा मैनेज करने के लिए
(D) ब्राउज़िंग के लिए
Answer: (C) डाटाबेस से डाटा मैनेज करने के लिए
कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित MCQ की नियमित रूप से प्रैक्टिस करने से परीक्षा पास करने में मदद मिलती है। लेख में बताये Computer MCQ in Hindi इंटरव्यू और सामान्य ज्ञान वृद्धि के लिए उपयोगी हैं।
- CIF Number बैंक से कैसे मिलता है? जानिए क्या है इसका काम
- Technology meaning in hindi – टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या है?
- MS Excel क्या है? MS-Excel का विस्तार में विवरण
- 1K, 1T और 1M का मतलब क्या है? 1K, 1M and 1T Mean in Hindi
- KYC Full Form in Hindi : KYC क्या होता है? बैंकिंग के लिए क्यों जरुरी
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।