Best Refer and Earn Apps 2025: जो आपको देंगे शानदार रिवार्ड्

Neha Arya
13 Min Read
Best Refer and Earn Apps in India

Best Refer and Earn Apps: आज कल online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जो की बहुत आसान है. इसमें से कुछ तरीके तो ऐसे है, जिसके जरिये कुछ ही समय में आसानी से पैसा कमा सकते है. इसमें refer and earn program सबसे बढ़िया विकल्प है. रेफर एंड अर्न ऐप एक आसान और मजेदार तरीका है, जिसको कही से भी किया जा सकता है.

रेफरल मार्केटिंग किसी भी product या services की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका है. Influencer, News Website और digital marketer इस तरह के प्रोग्राम की मदद से लाखो रूपए कमा रहे है.

बाजार में कई बेहतरीन रेफर और अर्निंग ऐप हैं, जिसमे आप अपने किसी भी friend या family को refer कर के पैसा कमा सकते है. इस तरह की apps में आपको कभी discount तो कभी shoping voucher या फिर cash मिलता है।

Affiliate marketing को आप एक तरह से refer की तरह ही काम करता है। क्युकी इसमें भी user आपकी link के माध्यम से product या services को buy करता है. चलिए, सबसे बढ़िया विकल्पों पर नज़र डालते हैं और आज ही कमाई शुरू करते हैं!

Best Refer and Earn Apps in India

यहां हम आपके लिए best refer and earn apps लेकर आये हैं. ये सभी ऐप्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और 100% वैध हैं, कोई भी इसका इस्तेमाल कर कर पैसा कमा सकता है.

Best Refer and earn appRewards
UpstoxRs. 1200
Zerodha300 Point
CashkaroRs. 10000
GrowRs. 100
CredRs. 1000
5PaisaRs. 500
Meesho AppRs. 2000
Coin SwitchRs. 200
YSense SurveyRs. 1000

EarnKaro

EarnKaro Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

EarnKaro एक एफिलिएट मार्केटिंग ऐप है, जिस पर 150 से भी अधिक स्टोर्ड लिस्टेड है. यहाँ पर आप दुसरो को प्रोडक्ट रेफर करके पैसा कमा सकते है. इस ऐप पर आप अलग-अलग प्रोडक्ट की डील्स को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया या फिर ग्रुप में साँझा कर सकते है. जब भी कोई आपके लिंक से खरीदारी करता है तो उस पर कमीशन मिलता है.

EarnKaro पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम उपलब्ध है, जिसमे आप आसानी से लिंक को साँझा करके घर बैठे पैसे कमा सकते है. सबसे अच्छी बात कि इसमें ज्यादा मेहनत कि जरुरत नहीं होती और पैसे कमाने का एक शानदार तरीका बन चूका है।

EarnKaro पर रेफर और अर्न कैसे करें:

  1. “माई प्रोफाइल” पर जाएं और “रेफर एंड अर्न” पर क्लिक करें.
  2. वहाँ से अपना यूनिक रेफरल लिंक कॉपी करें.
  3. अपने रेफरल लिंक को Facebook, Telegram, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.
  4. आप इसे ईमेल के जरिए भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
  5. जब आपके दोस्त रेफरल लिंक से EarnKaro पर साइन अप करेंगे, तो उनकी कमाई का 10% आपको हमेशा के लिए मिलेगा.

यह भी पढ़े: IPL Se Paise Kaise Kamaye: IPL से पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका

Upstox – Earn upto Rs. 1200

upstox Online Share Market Trading App

Upstox एक ऑनलाइन share treading वेबसाइट और Refer and Earn Apps है जिसका उपयोग भारतीय पूंजी बाजारों में शेयरों और म्यूचुअल फंडों के में इन्वेस्ट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप इसके refferal Program की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Upstox पर अपना account open करना होगा इसके बाद आप अपने रेफ़रल कोड को शेयर कर सकते है।

इसके बाद जब भी कोई आपके लिंक के माध्यम से upstox पर account बनाएगा तो अपस्टॉक्स रेफरल कमीशन को क्रेडिट करता है जो की 400 से 1200 के बिच हो सकता है। यह भारत में सबसे अच्छे रेफ़र और कमाई वाले ऐप्स में से एक है।

यह भी पढ़े: Online Paise Kaise Kamaye: हर महीने कमाए 25 से 30000 रूपए

Upstock रेफेर पर प्रोग्राम कैसे शुरू करें?

Upstox से पैसे कामना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा।

  • ऐप डाउनलोड करें।
  • सही-सही जानकारी के साथ एक खाता बनाइए।
  • प्रोफाइल सेक्शन पर जाइए।
  • वहां पर आपको ‘रेफर एंड अर्न’ का बटन होगा।
  • वहां से भी आप को रेफर प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी।
  • लिंक कॉपी कर ले।अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Zerodha – Earn upto 300 reward point

Zerodha Best Refer and Earn Apps in India

ज़ेरोधा एक लोकप्रिय ट्रेडिंग और निवेश प्लेटफॉर्म है अगर आप नए है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। इसमें कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमा सकता है। यह भारत में सबसे आसान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। आप प्ले स्टोर से ज़ेरोधा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ज़ेरोधा में डीमैट खाता खोल सकते हैं।

ज़ेरोधा में डीमैट खाता खोलने के बाद आप रेफर और अर्न की मदद से किसी को भी अपनी लिंक शेयर कर सकते है। जब भी कोई आपकी लिंक से signup करता है तो आपको 300 रिवॉर्ड पॉइंट और आपकी लीड ब्रोकरेज का 10% आपको देता है।

यह भी पढ़े: Crypto Se Paise Kaise Kamaye – क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के तरीके

Cashkaro – Earn upto Rs. 10000

Cashback Referal earn app india

CashKaro एक Online Shopping App & Refer and Earn Apps है जो की हर signup पर आपको 50 देती है। इसके साथ ही आप यहाँ से खरीददारी करते है तो 1000 रुपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं, तो आपको उसके कैशबैक का 10% मिलता है। इसका मतलब यदि आप 20 लोगों को लिंक रेफर करते हैं और उनमें से प्रत्येक को 1000 INR, 10%201000=2000 मिलते हैं। आपको 2000 INR रखने को मिलता है। इस तरह से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े: IND Money App से पैसे कैसे कमाए, जाने हर महीने 3 हज़ार कमाने का तरीका

Grow – Earn upto Rs. 100

Groww Online Demat Trading Investment in India

Groww App भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्लेटफॉर्म है। जो की बहुत तेजी से लोगो के बिच popular हो रहा है। यहाँ पर आप शेयर मार्किट में invest करने के साथ mutual funds और SIP में इन्वेस्ट भी कर सकते है।

जब भी कोई व्यक्ति आपकी referal link से sighup करता है तो आपको Rs. 100 rewards के roop में दिए जाते है। इस अप्प को आप Playstore से download कर सकते है।

यह भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game : गेम खेलकर फ्री में जीते ₹10000 हर महीने

Cred – Earn voucher upto Rs. 1000

CRED earn rewards app

Cred एक है जिसकी मदद से आप अपने credit card को मैनेज कर पाते है यहाँ से आप अपने सभी trasection पर नज़र रख सकते हैं। इसके साथ आप अपने credit card का bill भी यहाँ से pay कर सकते है। जिस से आपको cred points मिलते है जिस से आप online shoping कर सकते है। यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है।

इसके साथ यदि इस app को आप किसी को refer करते है तो आपको हेर रेफेर पर 10 cred coin मिलते है जब आपके पास ज्यादा point हो जाते है तब आप इन point को redem कर सकते है।

यह भी पढ़े: Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए, हर दिन ₹5 हजार रूपए कमाए

5Paisa – Earn upto Rs. 500

5paisa popular refer and earn app india

यह भी भारत में एक स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है जो की आपको paperless, डीमेट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है और इसके लिए एक फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क लेता है। इसके साथ आप यहाँ पर डायरेक्ट म्यूचुअल फंड और रेगुलर म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। इस app एंड्राइड और ios दोनों फ़ोन्स में install हो जाता है।

इसका referal prgram बहुत ही अच्छा है जहां आप प्रत्येक रेफरल के लिए 500 रुपये कमा सकते हैं और इसके साथ जीवन भर के लिए 40% ब्रोकरेज शुल्क तक कमा सकते हैं। बहुत से investment expert इस को recomend करते है।

5Paisa पर रेफर और अर्न कैसे करें

  1. अपने यूनिक रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ शेयर करें।
  2. आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से खाता खोले।
  3. आपको अपने अकाउंट में खाता खोलने का इनाम मिलेगा।
  4. जब भी आपका दोस्त ट्रेड करेगा, तो आप अनलिमिटेड ब्रोकरेज शेयरिंग इनकम कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Online Paise Kamane Ke Tarike: ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

Meesho App

meesho trusted online money making sites

Meesho भारत का नंबर #1 रीसेलिंग app है. जहा से आप रेफ़रल और उत्पादों की रीसेलिंग कर के बहुत से पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप से हर महीने में आप ₹50000 तक कमा सकते हैं. और यह बहुत ही आसान सरल है। इसमें आप अपने ग्राहकों को Meesho के उत्पाद बेचते हैं और कुछ कमीशन प्राप्त करते हैं.

जब आप meesho पर account create कर केते है इसके बाद अपने दोस्तों को रेफर कर सकते है. इसकी ख़ास बात ये है की इस काम को आप अपने दैनिक कार्यों के साथ करके पैसे कमा सकते हैं.

Meesho पर रेफर और कमाई कैसे करें:

  1. Meesho ऐप खोलें।
  2. मेनू पर टैप करें।
  3. “रेफर एंड अर्न” चुनें।
  4. “रेफर ए फ्रेंड” पर क्लिक करें और अपने दोस्तों के साथ लिंक शेयर करें।

यह भी पढ़े: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? मंथली ₹50,000 कमाएँ

CoinSwitch Kuber

यह सबसे अच्छे cryptocurrency ट्रेडिंग ऐप में से एक है. इसमें पहली बार signup करने पर 50 रुपये का बोनस मिलता है. यह सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप में से एक है. यह पर आप 100 से अधिक क्रिप्टो में treading कर सकते है. इसके साथ ही आपको हेर रेफेरल पर 50 मिलते है जिसका उपयोग आप crypto coins को खरीदने में कर सकते है.

YSense Survey

अगर आप online survey से पैसे कामना चाहते है तो YSense आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इसके साथ या सभी user को referal से भी पैसे कमाने का option देता हैं. जिसमे आप अपने दोस्तों को की referal earning का 20% मिलेगा. जिसको आप PayPal या Amazon Gift Card के माध्यम से वापस ले सकते हैं.

इस पर sighn up करने पर आपको $0.10 से लेकर $ 0.30 तक comission मिल सकता हैं. Refer and Earn Apps की लिस्ट में ये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.

निष्कर्ष

आज हमने आपको Best Refer and Earn Apps in India के बारे में बताया जहां से आप वास्तव में अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. इसकी ख़ास बात है की पूरी तरह से free है और आप इसको कही से भी कर सकते है. बहुत से Digital marketer और affiliate expert इस तरह की apps का इस्तेमाल करते है, तो बिना किसी देरी के शुरू हो जाइये.

उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये. अगर आपको इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें comment कर के जरूर बताये.

वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे. जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *