दोस्तों MS Excel के बारे में तो आप सभी ने जरूर सुना होगा। MS Excel माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जो डेटा को व्यवस्थित करने, गणना करने, और विश्लेषण करने के लिए उपयोग होता है। पुराने समय में डाटा मैन्युअली तैयार किया जाता था, लेकिन समय के साथ डाटा मैनेजमेंट का तरीका पूरी तरह से बदल गया है।
MS Excel, जिसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल भी कहा जाता है, एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जो डेटा को व्यवस्थित, गणना और विश्लेषण करने के लिए बनाया गया है। हालाँकि अधिकतर लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। इस लेख में हैं MS Excel के बारे विस्तार से चर्चा कर रहे है जैसे – MS Excel क्या है, MS Excel के फायदे क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है आदि।
MS Excel क्या है?
MS Excel एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है, जिसका पूरा नाम Microsoft Excel हैं। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिये आप डाटा को टेब्युलर, चार्ट, ग्राफ इत्यादि के फोर्मेट में तैयार करने के लिए किया जाता है।
MS Excel में कैलकुलेशन के लिए बहुत सारे फोर्मुला और फंक्शन पहले से मौजूद होते है, जो बड़ी-बड़ी गणनाएं सटीक तरीके से करने में मदद करते है। आज के समय में Data Manage करने के लिए मस Excel का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही आप कैलकुलेशन से लेकर ग्राफ सबकुछ आसानी से तैयार कर सकते हैं।
MS Excel आप विंडोज, Mac, एंड्रॉयड और ios ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके Row और Column के जरिए डाटा को मैनेज किये जाता है। लोगो की सुविधा के लिए हर साल इसमें नए फीचर्स अपग्रेड किए जाते हैं।
MS Excel सीखना क्यों जरूरी है?
MS Excel का इस्तेमाल सभी जगह पर किया जा रहा है। अगर आप डाटा एंट्री या फिर ऑफिस में काम करते है तो इसको दिखना बहुत जरुरी है।
- डाटा को व्यवस्थित करने के लिए MS Excel बहुत उपयोगी है।
- सभी बिजनेस या कंपनियों में डाटा को स्टोर करने के लिए Excel का इस्तेमाल किया जाता है।
- वित्तीय डाटा, संवेदनशील या फिर पर्सनल डाटा को आप पासवर्ड डालकर MS Excel में सुरक्षित कर सकते हैं।
- MS Excel के जरिये किसी भी डाटा को पीवोट चार्ट, ग्राफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- Excel में बार चार्ट, पाई चार्ट, लाइन चार्ट, आदि के माध्यम से डेटा को ग्राफ़िकल रूप में दिखाने की सुविधा होती है।
- इसके जरिये किसी भी डाटा की कैलकुलेशन बिजली की तेजी से की जा सकती है।
MS Excel कोर्स का सिलेबस (Syllabus of MS Excel Course in Hindi)
अगर आप किसी कंपनी में या फिर सरकारी जॉब करते है तो MS Excel की जरुरत पड़ती है। जिस वजह से लोगो के लिए सीखना जरुरी होता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सी coaching classes है जो MS Excel सिखाती है।
- MS Excel बेसिक
- पीवोट टेबल
- बेसिक फार्मूला
- लोजिकल फंक्शन
- सॉर्ट एंड फ़िल्टर
- फायनेन्शियल फंक्शन
- इंफोर्मेशन फंक्शन
- Lookup फंक्शन
- स्टेटिस्टिकल फोर्मुला
- चार्ट
- डाटाबेस फंक्शन
- पॉवर Query
- डैशबोर्ड
- VBA & मैक्रो
- MIS रिपोर्टिंग
MS Excel को सीखने के बाद मार्केट एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा एंट्री, डाटा स्पेशलिस्ट, डाटा मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, रिपोर्टर और डाटा एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। MS Excel करने के बाद आपको 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है
निष्कर्ष
MS Excel एक बहुत ही पॉपुलर और उपयोगी सॉफ्टवेयर है। इसके जरिये किसी भी डाटा को कंप्यूटर में मेंटेन और स्टोर किया जा सकता है। वर्तमान समय में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
- 123Movie Alternatives – फ्री में घर बैठे फिल्मे देखे
- एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं? Airtel Free Data Code
- VPN Kya Hai? वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कैसे काम करता है
- IP Address Kya Hai? आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- Best Instagram Status in Hindi – इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।