VPN क्या है और इसे क्यों Use करना चाहिए

Neha Arya
8 Min Read
vpn kya hota hai in hindi

आज के लेख में हम जानेनेगे की VPN Kya Hota Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करे। अगर आप ऑनलाइन Search करते है तो ये सबसे बढ़िया टूल्स है। इसके जरिये आप बहुत ही आसानी से Online Security और Privacy के साथ किसी भी Query को Search कर सकते है। VPN के जरिये Leptop या Mobile के IP/Location की बदल सकते है।

VPN Service का इस्तेमाल ज्यादातर Online काम करने वाले लोग जैसे Education Institute, Digital Agency, Content Writer, News Portals और Corporation के लोग करते है ताकि वो अपने महत्वपूर्ण data को unauthorized users से बचाकर रख सकें।

VPN के जरिये Data को सुरक्षित रखने के साथ Internet का इस्तेमाल Browsing करने के लिए भी करते है। VPN Service के जरिये अपने Phone या Computer में सभी Application का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते है।

वीपीएन का मतलब क्या है – What is VPN in Hindi

वीपीएन का अर्थ “वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” है जो public network में जैसे की Internet और private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है। Virtual Private Network पब्लिक नेटवर्क use करते टाइम आपको protected नेटवर्क कनेक्शन प्रोवाइड करता है, जिस से अपनों Online Identity को Hide कर सकते है।

बहुत से लोग Public Wifi का इस्तेमाल करते है, जिस से Device की activity और अपने personal data को hackers से बचाने के लिए VPN का इस्तेमाल कर सकते है। VPM आपको लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन को सर्वर कंप्यूटर पर कनेक्ट करता है।

वीपीएन कैसे काम करता है – How VPN Works in Hindi

VPN का सबसे महत्वपूर्ण काम Connection या Internet पर जो भी काम कर रहे है उसको सुरक्षित रखना है। VPN के जरिये Internet पर जो भी restrictions होते हैं उन सभी को Access किया जा सकता है। दरअसल सरकार द्वारा कुछ Site को अपने देश में ब्लॉक कर दिया जाता है, जिसको VPN के जरिये अपने Device का IP Change करके आसानी से access कर पाएंगे।

भारत में PUBG के Ban हो जाने के बाद बहुत से लोगो ने VPN के जरिये Game को खेला। इसके साथ बहुत सी Applications है, जिसका इस्तेमाल VPN के जरिये कर सकते है।

जब भी हम अपने device को VPN से conntent करते है तो device में एक तरह का local network बन जाता है। इसके बाद जब भी हम किसी Block Site को open करते है तो आसानी से Open हो जाती है।

जब आप अपने डिवाइस को VPN के जरिये दूसरे देश से connect करते है तो tunneling के जरिये सभी तरह के काम को आसानी से कर सकते है। जिसमे Movie Download करना, Software Download से लेकर जुड़े सभी काम को कर सकते है।

उदाहरण के तौर पर बताये की यदि किसी वेबसाइट को India में नहीं देख पाते है तो VPN के जरिये आसानी से देख सकते है। पहले Netflix India में नहीं था, जिस वजह से यदि किसी को Netflix देखना हो तो बहुत मुश्किल हो जाता था। लेकिन VPN से Connect करके के बाद आसानी से US और UK के किसी भी Content को बड़े आराम से देख पाएंगे।

VPN क्या काम करता है?

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन होता है जो की किसी भी सार्वजनि Network से Connect होने पर आपके निजी डाटा को सुरक्षित रखता है। जब भी आप Country Location को change करते है तो System का IP बदल जाता है, जिस से प्रतिबंदित सामग्री को आसानी से access कर सकते है।

दरअसल अन्य देश के वह सामग्री बैन नहीं होती, इस तरह से User के request करने पर उस blocked website के server पर VPN के जरिये भेजता है और फिर वहां से website का सारा content और information user के device में दिखा देता है। इस तरह से एक देश में रहकर दूसरे देश के content को VPN के जरिये देख सकते है।

VPN कैसे कनेक्ट करे?

अब तो आप समझ ही गए होंगे की VPN क्या है और ये किस तरह से काम करता है। अब हम ये जानेंगे की VPN का इस्तेमाल कैसे करे और अपने Desktop या SmartPhone में VPN कैसे चालू करे।

  • सबसे पहले VPN को अपने device में install करना होगा, जिसके बाद अपने डिवाइस में इंटरनेट को शुरू कर दे।
  • VPN Software में जाके Country को select करके, Activate कर दे।
  • VPN Activate होते ही आप सभी Blocked Website को Access कर सकते है।
  • Browsing करने के बाद App में जाके VPN को On/Off भी कर सकते है।

Computer के लिए Best Windows VPN Software

Internet पर बहुत सारे VPN उपलब्ध है, जिसमे से किसी एक का चयन करना बहुत मुश्किल है। इसलिए हमने Best Windows VPN Softwares की एक लिस्ट तैयार की है। जिनको आसानी से अपने computer में install कर सकते है। इस लिस्ट में Free और Paid दोनों तरह के VPN शामिल है।

CyberGhostFinch VPN
Hotspot ShieldOpenVPN
WindsribeSurf Easy
Tunnel BearZPN connect
ZenmateTotal VPN

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps क्या हैं?

बहुत से लोग अपने Mobile में में Internet Access करते है, उनके लिए भी बहुत सारे VPN उपलब्ध है, जो की Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है।

  • ExpressVPN
  • Windscribe
  • NordVPN
  • Tiger VPN
  • SaferVPN
  • Buffered VPN

क्या Free VPN का इस्तेमाल करना चाहिए

जानकारी के लिए बता दे की बहुत सारे Free VPN आसानी से मिल जायेंगे, हालाँकि की अधिकतर फ्री VPN विश्वशनीय नहीं होते हैं, फ्री VPN आपके डेटा को पूरी तरह से सिक्योर नहीं करते हैं। इसके साथ ये आपके Data को किसी तीसरे पक्ष के साथ भी साझा कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सकते Free VPN का इस्तेमाल करने से बचे।

निष्कर्ष

Online सुरक्षा और Browing के लिए VPN का इस्तेमाल किया जाता है। मुझे उम्मीद है की मेरा यह लेख VPN Kya Hota Hai? और इसे क्यों Use करना चाहिए, आपको जरूर परंद आये होगा। इसमें हमने VPN के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, इसके साथ किस तरह से इस्तेमाल करा है है भी बताया।

VPN का इस्तेमाल करने से आपको सभी प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट में लिख सकते है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment