Airtel Free Data Code : यदि आप भी एक एयरटेल उपभोक्ता हैं, और आपका डाटा खत्म हो गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है. ऐसे बहुत से तरीके है जिनके जरिये आप एयरटेल में फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं. इस पोस्ट में मैंने एयरटेल ऑफर एंड कूपन, प्रोमो कोड और Airtel Free Data Code के बारे में बता रहे है. इनका इस्तेमाक करके फ्री में 1GB, 2GB, 5GB या 10GB तक का डाटा प्राप्त कर सकते हो।
अक्सर इंटरनेट ख़त्म हो जाने की वजह से एक्स्ट्रा डाटा की जरुरत पड़ती है, लेकिन रिचार्ज नहीं करवा पाते. तो इस परिस्तिथि में कुछ तरीको का इस्तेमाल करके फ्री में डाटा प्राप्त किया जा सकता है. यदि Free में कुछ Extra GB Data मिल जाए तो उससे बढ़कर ख़ुशी शायद ही कोई दूसरा हो।
तो बिना देरी के चलिए जानते हैं वो ऐसे कौन से तरिकें हैं जिनका उपयोग करके एयरटेल में फ्री डाटा ले सकते है, वो भी बिलकुल ही legal तरीक़े से।
Airtel पर मुफ्त डेटा कैसे प्राप्त करें?
Aitrel अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए Free Data प्रदान करना है. अगर आप नए ग्राहक है तो सक्रिय रहने पर और नियमित रूप से रिचार्ज करते है तो कंपनी द्वारा मुफ्त डाटा मिलता रहता है. हालाँकि Free Internet Data का लाभ सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलता है और इसका लाभ लेने के लिए सही जानकारी का होना जरुरी है।
Airtel Me Free Data Kaise Paye 2025
Airtel Thanks App से Airtel 5G Free Unlimited Data की ऑफ़र आपको मिल सकती है. चलिए जानते है Airtel Thanks App से Free Data कैसे पाये।
Step 1: आपको Offer पाने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App को install करना होगा।
Step 2: फिर इस App को Open करना होगा और उसमें अपने Airtel Number का इस्तमाल कर Login कर लेना है।
Step 3: एक बार आपने Login कर लिया फिर आपको “Manage” का Dashboard दिखायी पड़ेगा। उसमें आपको नीचे Scroll करना है।
Step 4: यहाँ नीचे Scroll करने पर आपको “Rewards & Coupons” दिखायी पड़ सकता है। उसे Click करना है।
Step 5: उसे Click करने के बाद आपको सभी Rewards नज़र आएँगे। इसमें आपको 1GB Data, 2GB Data जैसे विकल्प दिखायी पड़ेंगे। इन्हें click करने पर आपको Claim करने का option दिखायी पड़ेगा।
Step 6: नीचे आप Claim Now वाले button पर क्लिक कर इस Data को प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – Call Details Kaise Nikale? किसी भी नंबर का पता कैसे करे
Airtel Thanks App से फ्री 2GB डाटा कैसे पाएं?
एयरटेल अपने नए ग्राहकों को पहली बार Airtel Thanks ऐप डाउनलोड तथा उसमें रजिस्ट्रेशन करने के बदले में 2GB फ्री डाटा देता है. अगर आप पहले से एयरटेल ऐप का इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये तरीके से डाटा प्राप्त कर सकते है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं तथा वहां से Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड करें।
- अब अपना एयरटेल नंबर डालें और फिर Get OTP पर क्लिक करें।
- फिर OTP एंटर करें Log-in पर टैप करके ऐप में लॉगिन हो जाएं।
- अब इसके बाद कॉन्टेक्ट्स, लोकेशन जैसी परमिशन को एलाऊ करें।
- ऐप में लॉगिन होते ही आपको होमपेज पर ही Free 2GB डाटा मिल जायेगा।
- अब आप आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Me Airtel Data Kaise Milega
Airtel समय समय पर अपने ग्राहकों को कुछ Freebies प्रदान करता है. ऐसे ही एक बढ़िया Offer के लिए आपको एक Secret USSD Code चाहिए होता है।
Airtel Data Code | Free Data |
---|---|
141567# | 4 GB |
5999555 | 10 GB |
52122 | 2 GB |
51111 | 10 GB |
ये थी Airtel Me Free Data Kaise Lete Hai की पूरी जानकारी, उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी. इनका इस्तेमाल करके फ्री में Airtel Data प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए आपको जो भी Steps बताए गए हैं उन्हें आपको Follow करना है।