SBI Balance Check कैसे करे? Balance चेक करने के 5 आसान तरीके

Neha Arya
8 Min Read
sbi bank balance check number toll free

SBI Balance Check Number : अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आपको बैंक बैलेंस चेक करने की जरुरत हमेशा पड़ती होगी। सभी बेंको में Balance check करने के लिए अलग अलग तरीके होते है। आज के लेख में हम आपको भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में बता रहे है।

भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ आसान ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान करती है। जिसके जरिये कोई भी अकाउंट होल्डर बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने अकाउंट का पैसा चेक कर सकते है। इसके लिए इंटरनेट की जरुरत भी नहीं होगी।

स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

ServiceNumberAction
Balance Enquiry919223766666Give a Missed Call or send SMS ‘BAL
MOD Balance Enquiry919223766666Send SMS “MODBAL
Mini Statement919223766666Missed Call or send SMS ‘MSTMT
E-Statement – last 6 months917208933145Send SMS ‘ESTMT '
Language Change (Hindi/English)917208933148Send message ‘Hindi‘ or ‘English

भारतीय स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर “9223766666” है, इसके जरिये अपने बैंक कहते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट सब कुछ चेक कर सकते है। हालाँकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर का लाभ उठा पाएंगे।

SBI अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें Mobile App से

SBI YONO APP : एसबीआई के सभी यूजर SBI YONO APP के जरिये विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है है, जिसमे बैलेंस इंक्वयारी, बैलेंस की जांच, फंड ट्रांसफर आदि शामिल हैं। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है।

SBI Online : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने स्मार्टफोन के जरिये भी ऑनलाइन एसबीआई बैंकिंग सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, अकाउंट डिटेल आदि के बारे में पता कर सकते है। इसके लिए SBI Bank द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया गया है।

स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है

SBI बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है, सबसे पहला आप बताये नंबर पर कॉल कर सकते है। इसके साथ साथ SMS और UPI के जरिये भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। Call service का लाभ लेने के लिए registration करना जरुरी है, जिसके बारे में आपको निचे बता रहे है।

रजिस्ट्रेशन (Registration)

SB Bank Balance चेक करने के लिए सबसे पहले registration करना होगा, जिसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223488888 पर SMS करना होगा।

बैलेंस इन्क्वारी (Balance Enquiry)

मिस कॉल देकर भी SMS के जरिये बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए 9223766666 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके साथ इस नंबर पर call या miss call करने के बाद बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग (ATM Card)

अगर आपके पास ATM Card है तो नज़दीकी एटीएम में जाके अपना बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपके पास debit card का होना जरुरी है, इसके साथ अपने Pin Code की जरुरत भी पड़ेगी।

SBI अकाउंट बैलेंस UPI से कैसे चेक करें

UPI के जरिये भी अपने SBI खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके फ़ोन में UPI Active होना जरुरी है। SBI UPI Balance Check करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे अपने स्मार्टफोन पर अपना UPI-इनेबल मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करें।
  • अब मेन मेन्यू से ‘बैलेंस चेक’ या ‘View Balance’ का विकल्प चुनें।
  • यहाँ पर आपको अपना बैंक खाता सलेक्ट कर लें।
  • लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • ऐप आपके एसबीआई खाते का बैलेंस स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।

Full List of SBI Services

जब भी आप अपने मोबाइल से SMS सेंड करते है तो कुछ शब्दों का इस्तेमाल करना होता है, जो की bank द्वारा जारो किये जाते है। जिस भी सर्विस का फायदा लेना चाहते है उसके अनुसार sms send करना होगा, जिसके बारे में आपको निचे बता रहे है।

ServiceSMS FormatSMS Number
Balance EnquiryBAL919223766666
MOD Balance EnquiryMODBAL919223766666
Mini StatementMSTMT919223766666
Cheque Book Request Ack.CHQREQ917208933145
Cheque Book RequestCHQREQ917208933145
E-Statement (last 6 mo.)ESTMT <Account Number> <code>917208933145
Personal LoanPERSONAL917208933145
Home loanHOME917208933145
Car LoanCAR917208933145
Gold LoanGOLD917208933145
SME loanSME917208933145
SBI Mobile Topup/RechargeMOBRC <Service Provider> <Recharge_amount>917208933145
Mobile Topup/Recharge Conf.MOBACC OTP917208933145
SBI Green PINPIN CCCC AAAA567676
Education Loan InterestELI <Account Number> <code>917208933145
Home Loan InterestHLI <Account Number> <code>917208933145
Positive Pay System (PPS)CHQL <Cheque No> <Amount> <Date> <Y/N> <Beneficiary Name>7208933145
Full list of ServicesHELP917208933145
Language ChangeHindi / English917208933148

SBI Bank हमेशा से अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है और समय रहते बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अपने ग्राहकों के लिए SMS और कालिंग नंबर जारी किये है जिसके जरिये घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके साथ यदि Banking App को install करते है तो bank से जदए सभी कामो को तुरंत कर सकते है। बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका mobile number का bank account में registered होना जरुरी है।

निष्कर्ष

आज के लेख में भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में विस्तार से बताया, जहा पर मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

इसके लिए आपको किसी भी बैंक ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं होगी, घर बैठे ही खाते की शेष राशि, स्टेटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आशा करते है की इस लेख से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इसके साथ आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *