Prime Minister Salary in India: प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है

Neha Arya
6 Min Read
Bharat Ke pradhanmantri ki salary kitni hai

Prime Minister Salary in India : अपने कभी सोचा है की भारत जैसे ताकतवर और शक्तिशाली देश को चलाने वाले प्रधान मंत्री की सैलरी कितनी होगी क्युकी प्रधान मंत्री के पास बहुत Power होती है वो जो कहे वो कर सकता है अपने 2018 में देखा होगा की India के प्रधान मंत्री ने 2000 और 500 के Notes बंद कर दिए थे। इसके साथ प्रधान मंत्री देश के विकास और उन्नति में बहुत जरुरी होता है।

आज के लेख में जानेंगे कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है? और सैलरी के साथ कौन से बेनिफिट्स मिलते है। प्रधानमंत्री का पद बहुत ही सम्मानित और सबसे उच्चा होता है और वह देश का प्रमुख होता है। वर्तमान में भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

देश में प्रधानमंत्री का पद जितना पावरफुल होता है, उतना ही अहम होता है। लेकिन क्या आपको पता है की नरेंद्र मोदी जी की सैलरी कितनी है। अगर नहीं तो हमारी पोस्ट को जरूर पढ़े।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है? Prime Minister Salary

भारत के प्रधानमंत्री को प्रतिमाह लगभग ₹280,000 रुपये की सैलरी मिलती है। इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी है। इसके अलावा व्यय भत्ता 3000 रुपये और सांसद भत्ता 45,000 रुपये मिलता है। साथ ही 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो महीने 61,000 रुपये होता हैं। हालाँकि यह अन्य देशो के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन इंडिया के मुकाबले PM को बहुत सुविधा दी जाती है।

इसके साथ PM और उनके परिवार को और भी बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जिसमे भत्ता भी शामिल है। प्रधानमंत्री को वेतन संचित निधि में से दिया जाता है.

रहने के लिए फ्री में मिलता है घर

प्रधानमंत्री के तौर पर रहने के लिए एक घर मिलता है जो पूरी तरह से फ्री होता है। यह दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर होता है जो राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है। इसके लिए प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को किसी तरह का आवासीय शुल्‍क नहीं चुकाना होता है।

प्रधानमंत्री को मिलने वाले भत्ते

मासिक वेतन के साथ साथ Prime Minister को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैइसके साथ बहुत सारे भत्ते भी दिए जाते है ,जिसमे निम्न भत्ते शामिल होते है, जिसके बारे मे हम आपको निचे बता रहे है.

  • दैनिक भत्ते – 2000 रूपये प्रतिदिन { 62 हजार मासिक }
  • निर्वाचन भत्ता – 45000 रूपये मासिक
  • सम्पर्क भत्ता – 3000 रूपये मासिक
  • मूल वेतन – 50000 रूपये मासिक

रिटायर होने के बाद भी प्रधानमंत्रियों को मिलती हैं कई सुविधाएं

प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए तो बहुत सारी सुविधाएं मिलती है इसके साथ रिटायर होने पर भी 20000 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है इसके साथ एक बंगला, एक PA और एक चपरासी दिया जाता है। यहाँ तक की पूर्व प्रधानमंत्री को एक साल के लिए SPG कवर भी दिया जाता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं.

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर सांसदों तक की सैलरी कितनी होती है

पद का नामसैलरीबेसिक सैलरी
भारत के राष्ट्रपति की सैलरी5 लाख रुपये3 लाख 50 हज़ार रुपये
भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी4 लाख रुपये2 लाख 80 हज़ार रुपये
राज्यों के राज्यपाल की सैलरी3 लाख 50 हज़ार रुपये2 लाख 45 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी2 लाख 80 हज़ार रुपये1 लाख 96 हज़ार रुपये
सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी2 लाख रुपये1 लाख 60 हज़ार रुपये
भारत के सांसद की सैलरी1 लाख रुपये75 हज़ार रुपये

निष्कर्ष

अब तो आप जान ही गए होंगे की प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है और उनको क्या क्या सुविधा मिलती है इसके बारे में विस्तार से बताया। आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारी Post पसंद आयी हो तो हमे Comment Box में जरूर बतायें। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ social मीडिया पर शेयर करे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *