Prime Minister Salary : प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2024

Neha Arya
6 Min Read
Bharat Ke pradhanmantri ki salary kitni hai

आज हम जानेंगे की भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है (Prime Minister Salary) और इसके साथ साथ कौन से बेनिफिट्स मिलते है, इसके बारे में भी बात करने वाले है। प्रधानमंत्री बहुत सम्मानित और सबसे उच्ची पोस्ट है जिस पर पहुंच कर व्यक्ति किसी भी देश का प्रमुख बन जाता है। इस वक्त वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

अपने कभी सोचा है की भारत जैसे ताकतवर और शक्तिशाली देश को चलाने वाले प्रधान मंत्री की सैलरी कितनी होगी क्युकी प्रधान मंत्री के पास बहुत Power होती है वो जो कहे वो कर सकता है अपने 2018 में देखा होगा की India के प्रधान मंत्री ने 2000 और 500 के Notes बंद कर दिए थे। इसके साथ प्रधान मंत्री देश के विकास और उन्नति में बहुत जरुरी होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की वर्त्तमान में हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है। लेकिन क्या आपको पता है की नरेंद्र मोदी जी की सैलरी कितनी है। अगर नहीं तो हमारी पोस्ट को जरूर पढ़े।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है ( Prime Minister Salary )

भारत के प्रधानमंत्री को प्रतिमाह लगभग 1,60,000 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है। इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी है। इसके अलावा व्यय भत्ता 3000 रुपये और सांसद भत्ता 45,000 रुपये मिलता है। साथ ही 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो महीने 61,000 रुपये होता हैं। यह सभी मिलाकर 1,60,000 लाख हो जाता है। हालाँकि यह अन्य देशो के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन इंडिया के मुकाबले PM को बहुत सुविधा दी जाती है।

इसके साथ PM और उनके परिवार को और भी बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जिसमे भत्ता भी शामिल है। प्रधानमंत्री को वेतन संचित निधि में से दिया जाता है .

प्रधानमंत्री को मिलने वाले भत्ते

मासिक वेतन के साथ साथ Prime Minister को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैइसके साथ बहुत सारे भत्ते भी दिए जाते है ,जिसमे निम्न भत्ते शामिल होते है, जिसके बारे मे हम आपको निचे बता रहे है.

  • दैनिक भत्ते – 2000 रूपये प्रतिदिन { 62 हजार मासिक }
  • निर्वाचन भत्ता – 45000 रूपये मासिक
  • सम्पर्क भत्ता – 3000 रूपये मासिक
  • मूल वेतन – 50000 रूपये मासिक

रिटायर होने के बाद भी प्रधानमंत्रियों को मिलती हैं कई सुविधाएं

प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए तो बहुत सारी सुविधाएं मिलती है इसके साथ रिटायर होने पर भी 20000 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है इसके साथ एक बंगला, एक PA और एक चपरासी दिया जाता है। यहाँ तक की पूर्व प्रधानमंत्री को एक साल के लिए SPG कवर भी दिया जाता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं.

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर सांसदों तक की सैलरी कितनी होती है

पद का नामसैलरीबेसिक सैलरी
भारत के राष्ट्रपति की सैलरी5 लाख रुपये3 लाख 50 हज़ार रुपये
भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी4 लाख रुपये2 लाख 80 हज़ार रुपये
राज्यों के राज्यपाल की सैलरी3 लाख 50 हज़ार रुपये2 लाख 45 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी2 लाख 80 हज़ार रुपये1 लाख 96 हज़ार रुपये
सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी2 लाख रुपये1 लाख 60 हज़ार रुपये
भारत के सांसद की सैलरी1 लाख रुपये75 हज़ार रुपये

FAQs

वर्तमान में भारत के प्रधान मंत्री कौन है?

इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन कितना है?

भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन करीब 2 लाख रुपये है, जिसके तहत 1 लाख 60 हजार रुपये उनकी बेसिक सैलरी होती है और उसमे बाकी के पैसों में भत्ते शामिल होते है।

निष्कर्ष

अब तो आप जान ही गए होंगे की प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है और उनको क्या क्या सुविधा मिलती है इसके बारे में विस्तार से बताया। आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारी Post पसंद आयी हो तो हमे Comment Box में जरूर बतायें। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ social मीडिया पर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment