Happy Birthday Wishes in Hindi : साल का यह एक ऐसा दिन हैं, जो सभी के लिए बहुत खास होता हैं। इस दिन आपको बहुत सारी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिलती हैं। अगर आप भी किसी को बर्थडे wishes करना चाहते हैं और साथ ही अगर आप Happy Birthday Wishes आयी सुबह वो रोशनी लेके ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही वेबसाइट पर आये है.
जन्मदिन साल में एक बार आता है और आपके पास यही मौका है जिसको आप ख़ास बना सकते है। अगर आपके किसी करीबी दोस्त का बर्थडे आ रहा है तो कुछ ख़ास मस्सागेम श्यारी, स्टेटस भेज कर उसे स्पेशल फील करवा सकते है।
दोस्तों इस पोस्ट में आप लोगों के लिए बहुत सारे Birthday Wishes Status In Hindi, Birthday Wishes, Birthday Wishes Hindi Shayari दिए गए हैं। जिसे आप किसी को भी भेज सकते है।
बर्थडे विशेज इन हिंदी (Happy Birthday Wishes In Hindi)
खुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो.
🌹 जन्मदिन की शुभकामनायें. 🌹
“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको.
❤ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🌹
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!
परियां गा रही है मंगल बहारों में।
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में.
Happy Birthday
Duniya Mein Bulandiyon Par Naam Ho Aapaka
Sabhee Ke Dilo Mein Mukaam Ho Aapaka
Rahate Hai Ham To Chhotee Se Duniya Mein
Par Dua Karata Hu Saara Jaha Ho Aapaka
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको.
जन्मदिन मुबारक हो
मै लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मै मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मै,
कि सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से।
Happy Birthday To you.
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY DEAR
“हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।”
जन्मदिन मुबारक।
Hindi Happy Birthday Message
“बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू”
।।जन्मदिन की शुभकामनाये।।
“तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी ख्वाहिस से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगे ,
इतनी खुशियाँ दे आपको ये नया आने वाला कल।”
Happy Birthday
“आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना”
Happy Birthday
हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो।
Happy Birthday to You
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं,
कोई अच्छासा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है खुशनुमां.
जन्मदिन की शुभकामनायें
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं.
Happy Birthday wishes in Hindi
तोहफा-ए-दिल दे दूँ, या दे दूँ चाॅंद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे!!
Happy Birthday to you.
दिल की गहराई से दुआ दी आपको,
जिए आप जब तक, लोग प्यार करें आपको,
चाँद सितारों से भी लंबी ज़िंदगी हो आपकी,
हम रहे ना रहे खुदा सलामत रखे आपको..
जन्मदिन मुबारक हो!
उगता हुआ सूरज आज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ गुलाब आज खुशबू दे आपको,
मैं तो कुछ देने के काबिल नही हूं,
देने वाला एक लंबी उम्र दे आपको.
Happy Birthday.
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए.
जन्मदिन मुबारक हो!
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
ख़ुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
🌹 Happy Birthday 🌹
हर खुशी खुशी मांगे आपसे,
ज़िंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे!
Happy Birthday ❤️
ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
दोस्त नहीं भाई हो आप,
हैप्पी बर्थडे की बधाई हो आपको!
“Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without Any Fear,
हर पल जियो Without Any Tear,
Enjoy Your Day My Dear.”
HAPPY BIRTHDAY
“यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो!
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।”
।। जन्मदिन की बधाई ।।
Happy Birthday Wishes for Friend
ये कुछ Special Birthday wishes है जिसको आप अपने friend को सेंड कर सकते है इस से आप अपने दोस्त को ख़ास फील करवा सकते है।
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते।
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते ।।
Phool khilte rahe zindagi ki raah mein
Hansi chamakti rahe aapki nigaah mein.
Kadam kadam par mile khushi ki bahar aapko
Dil deta hain yehi dua baar baar aapko.
👌आपका जन्म दिन हैं ख़ास ❤️
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास… 👍और
आज पूरी हो आपकी हर आस..
🎁😀 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…!!!
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो…!!!
तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे…!!!
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…!!!
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है,
तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है,
ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है।
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त
वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,
एक मीठा सा सुकून दे जाती है,
पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,
हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
Happy Birthday Wishes in Hindi For Girlfriend
This is a great opportunity to please your lover. Do not let this go. You are receiving great SMS, Status and Best wishes for your girlfriend from these “Birthday Wishes for Lover” post.
स्ते रहे आप #करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप #लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच!!
🎂Wishing u a very very Happiest B’day My 😘Cuty🎂
हर लम्हा आपके #होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ #महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो #इंसान रहे!!
Happy Birthday My Dear Love
हमारी एक #प्यारी-सी दुआ है, आपकी हर #दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में, वो सारी चाहते आपकी पूरी हो!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा…।
Happy Birthday, My Dear Baby. 😍😘 🎂
भगवान तुम्हारे मन की सारी इच्छाओं को पूरा करें और
अपना आशीर्वाद तुम पर बनाए रखे।
जन्मदिन मुबारक हो जान।
Happy Birthday wishes in Hindi For Girlfriend
आज के दिन एक सुन्दर परी का जन्म हुआ था
और सौभाग्य से उसे मुझसे प्यार हो गया।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी।
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो
यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो
हैप्पी बर्थडे
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही
और हम बने रहे दिल में आपके
तुम सबसे अलग हो जान हम्हारी
है सबसे अलग पहचान तुम्हारी…
हैप्पी बर्थडे टू यू
है सबसे सुन्दर मुस्कान तुम्हारी…
इतनी सी मेरी दुआ कबूल हो जाए
कि तेरी हर दुआ कबूल हो जाए
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियां
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंजूर हो जाए
जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं!!
डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ!!
चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा!!
जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ!
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!!
अच्छा कोई फूल होता तो मंगवाता माली से!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
Happy Birthday
इन birtday wishes को आप अपने दोस्तों, फॅमिली और Girlfiends को भेज सकते है, इसके साथ कुछ images भी इस पोस्ट में दी है।
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Happy Birthday wishes in Hindi अच्छी लगी होगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपनी राय आवश्यक दें कि हम अपने आप को कैसे और बेहतर बना सकें धन्यवाद।
- Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
- Happy Independence Day Wishes, Messages
- Thoughts of The Day in Hindi Aaj ka Suvichar
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।