Aaj ka Suvichar in Hindi – Thoughts of The Day : हर कोई यही चाहता है की उसका आज का दिन सबसे अच्छा और ताजगी भरा हो। सुविचार पढने से हर वो काम जो हमे मुश्किल लगता है वो आसान हो जाता है आत्मविश्वास बढ़ जाता है। क्योंकि की जब भी आप के जीवन में कोई मुश्किल आएगी तो इन विचारो से आप सही दिशा में सोच सकते है.
इसलिए जब भी आप सुबह उठे तो अपने दिन की शरुवात आज का सुविचार (Aaj Ka Suvichar) पढ़कर करे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि आप महान लोगों के की तरह आपकी सोच को और भी अच्छा करे और तेज़ी कामयाबी हासिल करें।
इसलिए आज हम आपके लिए थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी (Thoughts of The Day in Hindi) लेकर आए है जिन्हें पढ़कर आपके अंदर ताजगी और अच्छी सोच भर जाएगी।
आज का सुविचार – Thoughts of The Day
सुविचार (Thoughts of The Day) से शब्द होते है जिनको महान लोगों द्वारा बोला जाता हैं औऱ जिन्होंने अपने जीवन मे इतनी उपलब्धियां हासिल की होती हैं जो उन्हें महान व्यक्तित्व प्रदान करती हैं!!
यहाँ पर हमने करीब 200 से भी अधिक Hindi Suvichar लिखे है जिनको आप हर रोज पढ़ कर अपने दिन की शुरुवात सकारात्मक सोच से कर सकते है।
1. गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।
2. जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
3. प्रशंसा से पिघलना मत, और आलोचना से उबलना मत।
4. हौसला रखकर जीवन में मुश्किलों को पार कीजिये, क्योकि बाज भी तो बारिश के समय बादलो के उपर उड़ता है
5. चेहरे पर हलकी सी मुस्कान रखते हुए हर मुश्किल को बड़ी ही आसानी के साथ सुलझाया जा सकता है।
6. जिस व्यक्ति के पास मजबूत पैर होते है वो रास्ते के पत्थरो को कमजोर करने में अपने समय नही गवाते है।
7. जीवन में कुछ करों या मत करो लेकिन यदि आप किसी का भला न कर सके तो आपने कुछ भी नही किया है।
8. जब दिल में कुछ कर गुजरने का हौसला होता है, तब आप रास्ते में आने वाली छोटी छोटी मुश्किलों को नही देखते है।
9. आदतें आपके जीवन को बदल देती है जैसी आदतें वैसा जीवन बनेगा।
10. ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं
11. जिस घर में सब मिल जुलकर रहते हैं, वो घर भी स्वर्ग से कम नहीं होता।
12. किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जीवन के सारे अन्धकार मिटा देती है
13. हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।
14. ईमानदारी के लिए किसी छाप वेशभूषा या श्रृंगार की जरूरत नहीं होती, सादगी अपनाए।
15. मनुष्य ही दुनिया का एकमात्र ऐसा प्राणी है, जिसे हंसने का गुण प्रदान किया गया है।
16. दूरदर्शिता जो दुसरे नहीं देख पाए उसे देख पाने की कला है।
17. जब हम वह कर लेते है, जिससे हम डरते है, तभी हमारे अंदर निडरता का जन्म होता है।
18. अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे पर सुनने पर कुछ नया सीखेंगे
19. ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं, बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।
20. जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते तब तक आप सफलता नहीं पा सकते।
21. मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
22. अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
23. अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।
25. असलियत या हकीकत मनुष्य के मन में मौजूद है, और कहीं नहीं।
26. हमें हमारी जिन्दगी में हर छोटी से छोटी कठिनाई कुछ सीखा ही जाती है।
27. यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं तो आप अपने जीवन में कभी सफ़लता हासिल नहीं कर सकते।
28. आप अपनी असफलता और सफ़लता पर ध्यान मत दें, अपना लक्ष्य निर्धारित और उसे पूरा करने में लग जाएं।
29. आप हमेशा खुद से प्रशन करिये कि मैं ऐसा क्यों हूं? सफ़लता आपके कदम चूमेगी।
30. आपको आपकी असफलता गलती सुधारने का सबसे अच्छा मौका देती है।
31. यदि आप किसी को पाने की हिम्मत रखते हैं तो वह किसी भी हालत में पा सकते हो।
32. जो लोग सफ़ल होते हैं वो भी सपने जरूर देखते हैं लेकिन सोते वक्त नहीं मेहनत करते वक्त।
33. किसी का इंतजार मत करो आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा आपकी जिन्दगी निकल रही है।
34. मतलब की बात सब समझ लेते है लेकिन बात का मतलब बहुत कम लोग ही समझ पाते है।
35. जो औकात पूछ रहे हैं हमारी उन्हें कह दो, उनकी खुद की शख्सियत बेच दो, तब होगी बराबरी हमारी।
Conclusion
हम उमीद करते हैं कि आपकों हमारे द्वारा प्रदान किये गए Thoughts of The Day in Hindi – Aaj Ka Suvichar – आज का सुविचार पसंद आया होगा। साथ ही हमे कमेंट में बातये की आपका पसंदीदा सुविचार कौन सा हैं।
हमारे इस लेख में हमने आपको Thoughts of The Day in Hindi के बारे में बताया। इसको आपने morning के समय अपने दोस्तों और family के साथ शेयर कर सकते है। अच्छे विचार पढ़ने से दिन की शुरुआत भी अच्छी होती हैं। इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर अपने दोस्तों के साथ share कीजिये। जिस से उनको भी इस बारे में जानकारी मिल सके।
अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।
- Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
- Best Believe in Yourself Quotes in Hindi
- Happy Birthday Wishes in Hindi (SMS, Shayari, Status)
- जीवन में कभी किसी के साथ शेयर न करें ये 5 बातें