जीवन में कभी किसी के साथ शेयर न करें ये 5 बातें

Neha Arya
9 Min Read

5 Things You Should Never Share with Anyone – हेलो दोस्तों, आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी बाते बता रहे है जो की एक अच्छी लाइफ जीने के लिए बहुत जरूर है। जिस से आप खुद को और दुसरो को भी खुश रख सकते है। हर किसी के जीवन में ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो राज होती हैं, जिसको आप किसी को बता नहीं सकते। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी से कुछ नहीं छुपाते, जिस से उनको बाद में परेशानी भी होती है।

हम सभी की लाइफ में बहुत तरह के राज होते है। जिसमे से बहुत सी बातो को हम अपने friend और family के mamber को बता देते है। लेकिन क्या अपने सोचा है की बाद में आपको ऐसी बात का पछतावा होता है की ये बात नहीं बतानी थी, तो अच्छा होता।

Things You Should Never Share with Anyone

बहुत से लोगो के साथ ऐसा होता है की वह बात तो राज रखनी थी। अपने यहाँ तो सुना ही होगा कि अपने दिला कि बातों को साझा करने से मन हल्का होता है। परन्तु कुछ ऐसी बातें होती है जिसे को हमे किसी के साथ भी शेयर नहु करना चाहिए।

आज हम आपको ऐसी ही 5 चीज़ो के बारे में बता रहे है जिसको कभी भी किसी को नहीं बताना चाहिए। तो चलिए शुरू करते है।

5 ऐसी बाते जो किसी के साथ भी शेयर न करे

यह बात वह है जो हमे किसी के साथ भी शेयर नहीं करती चाहिए (Things You Should Never Share with Anyone). हमने आगे इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपके आने वाले जीवन में कई अन्य परेशानितों का सामना करना पड़ सकता है।

1. अतीत की गलतियाँ और पछताव

हर किसी का अपना एक अतीत होता है जिसमे कुछ गलत होता है तो कुछ सही। लेकिन कभी भी अपने अतीत की गलती और पछतावे को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। जो गुजर चूका है उसे भुला जाएँ। कुछ लोग आपकी इन बातो से आपका फायदा उठा सकते है।

जो भी व्यक्ति अपने अतीत में गलतियां करते है, उनमे उस बात या घटना को लेकर बहुत पछतावा रहता है, लेकिन उस को बदला नहीं जा सकता। फिर भी अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है तो, उन गलतिओं के बारे में किसी को भी पता नहीं लगने दे उन्हें राज ही रहने दे। इस तरह से आप आपने वाली परेशानी से बचे रहेंगे।

इसके साथ यह भी ध्यान रखे की कि किसी भी स्तिथि में अपने दुश्मनो के बारे में कुछ गलत नहीं बोलना चाहिए। क्योंकि समय बदलते देर नहीं लगती और समय के कोई भी इसके उपयोग आपसे बदला लेने के लिए कर सकता है।

2. पारिवारिक मामलों में कभी बात न करें

कुछ लोगो के घर में पारिवारिक समस्या (Family Problem) बनी रहती है जिसके बारे में कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। हालाँकि कुछ मामलो में इसको बताना जरुरी हो जाता है। इस बात को आप अपने सबसे खास व्यक्ति को ही बताएं जो आपके लिए ईमानदार हो आपकी परिस्थिति को समझे और किसी को भी बात ना बाते, जरूरत के समय आपकी हेल्प करे।

आमतौर पर हर किसी के घर में घरेलुं झगड़ों का होना बहुत ही आम बात है जिसके बाद परिवार के लोग दोबारा एक जुट हो जाते है और सब कुछ कुछ भुला जाते है। लेकिन जब यही बात आपके परिवार के अलावा किसी और को पता चल जाती है तो आपसे बैर रखने वाले लोग हो इस बात का फायदा उठाते है।

चाणक्य नीति अनुसार मुसीबत के अनुसार अगर आपके घर की छोटी-छोटी बात दूसरों को पता चलती हैं तो वे आपके घर में द्वेश फैलाने की कोशिश करते हैं। जिससे आप आपस में ही उलझ जाते हैं।

3. लक्ष्यों और भविष्य को साझा न करें

हर किसी के जीवन में कुछ लक्ष्य और gole होता है जिसके अनुसार भविष्य की योजनाओं को बनाया जाता है जिसको आप किसी के साथ शेयर ना करे तो ही अच्छा है। इस से आपको अपनी मंजिल पर पहुंचने में आसानी होगी और आप अच्छे से काम कर पाएंगे।

कुछ लोग अपनी सभी तरह की योजनाओ को अपने परिवार के साथ share करते है जिस से उनके दोस्त और परिजन आपको होशियार महसूस करते है। जिस से हम अपने अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति लगन कम हो जाती है। जिस से हर किसी को बचाना चाहिए और अपने हौशलों को कभी भी कमजोर नहीं होने देना चाहिए। इसलिए हमे अपनी योजनाओं को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए।

आपको लोगो की तारीफे सुनना बहुत पसंद है। आप ये सोचते है कि हमे ज्यादा मेहनत करने की तो जरुरत ही नहीं है। इसलिए आप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते है।

4. बैंक बैलेंस और वेतन को साझा न करें

किसी भी तरह की परेशानी और समस्या से बचने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। किसी को भी अपनी सेलरी या बैंक बैलेंस के बारे में नहीं बताना चाहिए। इस से कोई भी आपका फायदा नहीं उठा पायेगा।

आज की दुनिया बहुत मतलबी और बेवफा लोगों लोगो से भरी पड़ी है। अगर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को इस बात का पता चल जाये की आप कितना कमाते हो तो आपका फायदा उठाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे।

आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को आपकी कमाई और Bank बैलेंस के बारे में पता चल गया तो वो आपसे पैसे मांगने लगेंगे और आप उनको इंकार भी नहीं कर पाएंगे। क्युकी अगर आपने पैसे देने के लिए मन किया तो लोग आपको जज करेंगे और खुदगर्ज कहने लगेंगे।

इसके साथ यदि अपने पैसे दे भी दिए तो वापिस करते समय दोस्त और रिश्तेदार नौटंकी करने लगते है। कुछ तो पैसे भी नहीं लौटाते और relation बोगद जाते है। इसलिए अपने बैंक बेलैंस के बारे में किसी को भी बताने गलती न करे।

5. न्य लोगों के रहस्यों को साझा न करें

हमे किसी भी व्यक्ति के बारे में गलत बात नहीं करना चाहिए, जिस से की आगे चल कर आपको शर्मिंदा होना पड़े। अगर आप ऐसा करते है तो वो लोग भी आपके बारे में नकारात्मक बातें करने लगेंगे, जिस से हर कोई आपके बारे गलत समझने लगेगा और इसी आधार पर आपको दुनिया जज भी करने लगेगी।

जो लोग एक दूसरे की बुराई करते है उन लोगो पर कोई भी विश्वास नहीं करता। हमको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए इस से आप सभी को अपना बना सकते है और उनका विश्वाश भी जीत सकते है।

निष्कर्ष – Things You Should Never Share with Anyone

आज के लेख में हमने आपको कुछ ऐसी बातो के बारे में बताया जिसको कभी भी किसी के साथ शेयर ना करे। इस तरह से बहुत सी परेशानी से बचा जा सकता है।

आशा करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। हम आपको आने वाले समय में भी ऐसी तरह की अच्छी अच्छी जानकारी के बारे में बताते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment