25+ Best Believe in Yourself Quotes in Hindi 2023

Neha Arya
5 Min Read

Believe in Yourself Quotes in Hindi: दोस्तों ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है। जीवन में आज हमारे पास जो कुछ भी है, वह अपने आप में विश्वास के कारण ही संभव हो पाया है। जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है।

इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स (Best Hindi Quotes) ले कर आये है। आशा करते है कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद आएंगे।

Believe in Yourself Quotes in Hindi

आत्मविश्वास का न होना आपके ज्ञान को भी कम कर देता है और आत्मविश्वास का होना आपके कम ज्ञान को भी बढ़ा देता हैं।

इन अनमोल विचारों द्वारा आप अपने जीवन में तुरंत आत्मविश्वास प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं

सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी ‘आत्म-विश्वास’ है और आत्मविश्वास के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी बेहतर ‘तैयारी

इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.

दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।

father quotes in hindi

मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।

कभी भी किसी पर भी विश्वास नहीं करना भी अच्छी बात नहीं है.

मेहनती लोगों को हीं खुद पर विश्वास होता है, तैयारियाँ विश्वास को बढ़ाती है.

आप जैसा सोचते हैं, आप वैसे बनते जाते हैं…… मतलब आपका विश्वास आपका निर्माण या विध्वंस करता है.

अगर आप किसी का अपमान कर रहे है तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।

एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है

aaj ka vichar in hindi

जो व्यक्ति अपने माता-पिता का विश्वास खो देता है, उस व्यक्ति पर आपको कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए.

ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!

जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है

परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!

कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं, जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं

जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं जब दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं

सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी आत्मविश्वास का होना है, और आत्मविश्वास की एक महत्वपूर्ण कुंजी तैयारी का होना है।

जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है, तो यह मत कहो “मुझे क्यों” बल्कि कहो ‘क्योंकि मैं ही कर सकता हूँ।

आत्मविश्वास का मतलब यह नहीं है की वो आपको पसंद करें। बल्कि यह हैं की वो ऐसा न करें फिर भी ठीक हैं।

जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं तो आपका मन शांत होता है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

आपको आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। उदास महसूस करना और उम्मीद खोना कभी भी किसी भी स्थिति को ठीक करने में मदद नहीं करेगा।

जब हम पूरे विश्वास के साथ किसी चीज की भी उम्मीद करते है वो उस चीज को पाने की भविष्यवाणी बन जाती है।

Final Words: Believe in Yourself Quotes 2023

आशा है कि आपको हमारा यह Post Articles बेस्ट कोट्स Self Confidence and Believe in Yourself Quotes in Hindi बहुत ही अच्छा लगा होगा.

अगर आप भी अपना कोई सुझाब देना कहते है तो आप हमें Comment कर के जरूर बताये और इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook और अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

SEO और Digital Marketing से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट Minidea को बुकमार्क करना ना भूले।

यह भी पढ़े:-

Share This Article
Leave a comment