Sarkari Yojana – माननीय मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में अनेक सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का शुभ आरम्भ किया गया है। वर्ष 2014 में प्रधान मंत्री बनने के बाद, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं। आज हम आपको Sarkari Yojana की सभी योजनाओं के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं।
पीएम मोदी के तहत महिला कल्याण (Women Development Scheme), युवा कल्याण, कृषि कल्याण में विभिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ये योजनाएं गरीब वर्गों की स्थिति में सुधार, किसानो के लिए योजनाएं, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए या महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए बनाई गयी है व गरीब वर्ग को सामान्य या उच्च वर्ग को लेकर मन में कोई हीन भावनाएं पैदा न हो।
Sarkari Yojana 2024
Scheme Name | Sarkari Yojana |
Department | Different Ministry |
Benificial | Citizens of the country |
Application Type | Online/Offline |
Purpose | Provide good facilities |
केंद्र सरकारी की योजना लिस्ट
सरकारी योजनाओ को चलाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगो को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाना है. सरकार ने छोटे से लेकर बड़े, सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की scheme को शुरू किया है। इनमे से बहुत सी योजनाए तो सालो से चलती आ रही है। जिसमे आवेदन करना बहुत ही आसान है, किसी भी online portal पर जाके इनका लाभ लिया जा सकता है।
अगर आप भी केंद्र सरकार के तहत Sarkari Yojana List की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
हम आपको केंद्र सरकार की उन सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे, जो नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई हैं।
महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं | Women Welfare Schemes
हर साल केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए बहुत सी योजनाओ को शुरू किया जाता है, जिसमे आर्थिक सहायता से लेकर गर्भवती महिलाये शामिल होती है। इन सभी के लिए Health, Education और Child health के लिए करोडो रूपए जारी करते है। यहाँ पर आप महिलाओ के लिए चली जा रही योजनाओ की लिस्ट को देख सकते है।
- सुमन योजना (Suman Yojana)
- मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana)
- गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account)
- सोलर चरखा योजना
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao, Beti Padhao Yojana)
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)
- मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना (Maternity Leave Incentive Scheme)
- प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना
- योजना फॉर एडोलसेंट गर्ल्स (साबला)
- स्त्री स्वाभिमान योजना
- मिशन इन्द्रधनुष योजना
- ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018
- प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशन / राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना
- उज्जला सेनेटरी नैपकिन पहल योजना
- नेशनल बाल स्वछता मिशन
- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
शिक्षा के लिए बनाई गई योजना | Education Care Scheme
किसी भी देश की जनता का शिक्षित होना बहुत जरुरी है, इसके लिए सरकार ने माध्यम वर्ग के लोगो के लिए scholarship से लेकर sarkari school शुरू किये। इसके साथ बहुत सी education schems को शुरू किया है, जिसकी list आप यहाँ से देख सकते है।
- विद्यालक्ष्मी लोन योजना
- विद्यांजलि योजना
- योजना फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स (श्रेयस योजना) योजना
- अटल इनोवेशन मिशन योजना
- नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर – फिजिकल सिस्टम
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप योजना
- क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) योजना
- राइज योजना
- उन्नत भारत अभियान
- स्वयं प्रभा योजना
- डिजिटल ग्राम योजना
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
किसानों के लिए बनाई गई योजनाएं | Farmer Welfare Schemes List
भारत देश में किसानो की आर्थिक स्तिथि बहुत ख़राब है, जिस वजह से उनको पैसो की परेशानी रहती है। किसानो की आय को दुगना करने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसी बहुत सी योजनाए शुरू की है। जिस से किसानो को अधिक पैसा मिल सके और यदि फसल को ख़राब मौसम की वजह से नुक्सान होता है तो उसकी भरपाई मिल सके। भारत के सभी किसान इन योजना का लाभ उठा सकते है।
- किसान पेंशन योजना (kisan Pension Yojana)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi)
- कुसुम योजना (Kusum Yojana)
- गोबर धन योजना
- किसान विकास पत्र योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
- रायतू बंधू योजना
- किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
- प्रधानमंत्री जैव ईंधन योजना
- वरुण मित्र योजना
- कृषि निर्यात नीति 2018
- ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- जैविक खेती पोर्टल
- सौर सुजाला योजना
- खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
- कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना
सफाई के लिए बनाई गई स्कीमें | Cleanliness related Schemes
- स्वच्छ भारत अभियान योजना (Swachh Bharat Mission)
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project)
- क्लीन माय कोच
- मिशन भागीरथ
स्वास्थ्य योजनाएं | Healthcare Schemes
- आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
- संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- रेलवे यात्री बीमा योजना
- सोशल सिक्योरिटी योजना
- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना
- फेम इंडिया योजना
- सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
- प्रधान मंत्री भारतीय जन औषद्यि योजना
- टी बी मिशन 2020
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
- अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)
रोजगार के लिए बनाई गई योजनाएं | Employment related Schemes
- प्रधान मंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP) योजना
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
- प्रधान मंत्री युवा योजना
वृद्धजनों के लिए चलाई गई योजनाएं (Pradhan Mantri Pension Schemes)
- अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
- सामाजिक अधिकारिता शिविर योजना
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit योजना
- वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना (One Rank One Pension Yojana)
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- PM गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana)
- पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना
सभी सरकारी योजनाओं की सूची
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की सूची इस प्रकार है।
1. पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi scheme)
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 के तहत केंद्र सरकार रेहड़ी और पटरी वालों को 10,000 रुपए का लोन देगी। इस योजना से विभिन्न क्षेत्रों के वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
2. नई शिक्षा नीति
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में मोदी सरकार ने बहुत बदलाव किए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन (Graduation & Post Graduation) तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
नई शिक्षा नीति 2020 में पढ़ाई की रुपरेखा या फिर पाठ्यक्रम 5 + 3 + 3 + 4 के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसमें अंतिम 4 वर्ष 9वीं से 12वीं शामिल हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अगर कोई छात्र या छात्रा कक्षा 6 से ही नए कौशल (जैसे कोडिंग, मैनेजमेंट, रिसर्च, डेव्लपमेंट) को सीखना चाहता है तो कर सकता है इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास के लिय एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज को मेन कैरिकुलम में शामिल किया जाएगा।
3. प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान
इस योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojana) के तहत 50 करोड़ लोगों को नगदी रहित और बिना कागजों का 5 लाख तक का मुफ्त उपचार किया जायेगा। PMJAY माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य बीम।
4. स्वच्छ सर्वेक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत अभियान का मुख्या उद्देश्य लोगों में स्वछता के प्रति जागरूकता फैलाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत दी जाने वाली रैंकिंग 1 लाख उससे ज्यादा आबादी वाले शहरों और 1 लाख से कम वाले आबादी के शहरों को मिलेगी।
इस योजना का उद्देस्य हमारे देश में स्वछता लाना है। इसके लिए केंद्र सरकार हर साल शहरों को उनकी सफाई के लिए नंबर और रैंक देता है। जो भी शहर नंबर 1 पर आता है उसको इनाम दिया जाता है। पिछले 5 सालो से Indore शहर पाहे स्थान पर बना हुआ है।
5. प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं (Pension Scheme) उपलब्ध कराती है, इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र पार हो जाने पर आपको मासिक पेंशन प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना उन लोगों को आत्मनिर्भर बनाता है
इस योजना के माध्यम से बुजुर्ग लोगो को शसक्त बनाना है। जिस से वो अपना बुढ़ापा अच्छे से निकल सके और उनको किसी के सामने झुकने की जरुरत ना पड़े।
6. फ्री सिलाई मशीन योजना
फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत गरीब और श्रमिक महिलाओ को भारत सरकार की तरफ से सिलाई मशीन दी जाएगी। जिससे देश की महिलाये घर बैठे खुद का रोजगार शुरू कर सकती है। ऐसी तरह से वो आत्मनिर्भर और मजबूत बनेंगी। इस योजना (Free Silai Machine Yojana) के तहत देश के सभी राज्य की 50000 गरीब महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी जाएगी। जिससे महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। इस योजना (Silai Machine Yojana) के लिए 20 से 40 वर्ष की महिलाये आवेदन कर सकती हैं।
7. आयुष्मान भारत योजना
इस योजना के तहत देश के नागरिकों को अच्छे Health Services (Health Bima) उपलब्ध कराना है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत Central Government हर लाभार्थी परिवार को 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है इस योजना के तहत गरीब परिवार अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क करा सकेंगे।
8. प्रधानमंत्री रोजगार योजना
Pradhanmantri Rojgar Yojana के तहत बेरोजगार युवाओ को खुद का रोजगार शुरू करने का अवसर प्रदान करना है। इस योजना की मदद से सरकार बेरोज़गार युवाओ को कम ब्याज दर स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बेंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराती है जो भी युवा खुद का रोजगार ,व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है
9. पीएम वाणी योजना
पीएम वाणी के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस से भारत में digitalization को और भी बढ़ाया जा सकेगा। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा को आरंभ किया गया है। पीएम वाणी योजना से देश में वाईफाई क्रांति आएगी। PM-WANI Yojana से रोज़गार बढ़ेगा और आमदनी में भी वृद्धि होगी। इसकेलिए पुरे देश में data center खोले जायेंगे।
वैसे तो Sarkari Yojana सूची बहुत लम्बी है पर कुछ योजनाएं जो ज्यादा लोकप्रिय हैं, वो हैं – प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana), अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana), सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि.
इस पोस्ट के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी लगभग सभी कल्याणकारी योजनाओ की पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है !
FAQs – Sarkari Yojana
जी हाँ ! इस लिस्ट में मोदी जी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुईं लगभग सभी Sarkari Yojana इस सूची में शामिल की गई हैं|
Sarkari Yojana का लाभ अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को दिया जाएगा जिसका लाभ जरूरतमंद और पात्र लाभार्थी आवेदन के बाद ले सकते हैं ।
आप प्रधानमंत्री मोदी योजनाओं की सूची Sarkari Yojana की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जन कल्याण के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा करता रहता है जिसके माध्यम से लोगों को अनेक प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराते हैं। उसे सरकारी योजना कहते हैं।
भारत सरकार सभी स्तरों पर समय समय पर समाज के अनुप्रस्थ वर्ग के लिए कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की घोषण करती है। Sarkari Yojana केंद्रीय, राज्य विशिष्ट अथवा केंद्र एवं राज्य के बीच एक संयुक्त गठबंधन हो सकती है।
Sarkari Yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, सरकारी योजना के लाभ, सरकारी योजना सूची, सरकारी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, सरकारी योजना के प्रकार, सरकारी योजना के फायदे, सरकारी योजना लाभार्थी सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- Duniya Ka Sabse Amir Aadmi कौन है
- Top 10 Largest Companies in India
- Motivational Quotes, Golden Thought, Status In Hindi
- Thoughts of The Day in Hindi Aaj ka Suvichar