Top 10 Most Popular and Trending Apps in India

Neha Arya
13 Min Read
Most Popular Apps in India

Top 10 Best Apps in India: आज के डिजिटल युग में बिना फोन के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है, और हमारे फोन को स्मार्ट बनाते हैं उसमें मौजूद ऐप. इन सभी ऐप्स का उद्देश्य हमारे जीवन को आसान और खुशहाल बनाना है. आपको लगभग हर काम के लिए ऐप मिल जाएगा जो आप करते हैं या जिसकी आपको ज़रूरत है. आज के आर्टिकल में हम आपके लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल ऍप्लिकेशन्स के बारे में बता रहे है।

मोबाइल में इस्तेमाल किये जाने वाले trending apps तो बहुत सारे है और हर किसी का काम भी अलग अलग है. हम आपके लिए most useful apps की list शेयर कर रहे है. लगभग सभी लोगो के smartphone में ये Apps मिल जाएँगी।

सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में फेसबुक , टिकटॉक और यूट्यूब शामिल है. App का इस्तेमाल करके बहुत से कामो को आसानी से किया जा सकता है. इस ब्लॉग में उन शीर्ष 50 मोबाइल ऐप के बारे में बता रहे है.

Apps CompatibilityPricing 
MyFitnessPal Android, iOS Free with a subscription model for premium features
Daily Workout Fitness Android, iOS Free
FooducateAndroid, iOS Free with in-app purchases
Instagram Android, IOS, WebFree 
Twitter Android, iOS, Web, WindowsFree
FacebookAndroid, iOS, Web, windowsFree
WhatsAppiOS, Android, Windows Phone, Nokia, Mac, Windows PCFree
Facebook MessengerAndroid, iOSFree
TelegramiOS, Android, Windows, Mac, Linux, Desktop webFree with a subscription model for premium features
Google ClassroomAndroid, iOS, WindowsFree
edXAndroid, iOS, WindowsFree 
Khan ClassroomAndroid, iOS Free 
Aloe Bud Android, iOS Free with in-app purchases
ForestAndroid, iOS, WindowsPaid 
Clue Android, iOS Free with cost for premium features 
Netflix macOS, Windows, Linux, Android, Chrome OS, iOS, tvOSPaid 
Amazon Prime macOS, Windows, Android, iOSPaid 
Ted Microsoft, Android, iOSFree
Youtube Windows, Android, Chrome, iOS, tvOSFree with subscriptions for premium 
Disney+ Hostar Android, iOS, Smart TVs, Web OS, MAC OSFree with subscriptions for premium
Hulu Android, iOS, Roku, Fire TV, Apple TV, Chromecast, Xbox One, Xbox 360, compatible smart TVs, PC (via web browser).Free trial period
Spotify Android, iPhone, iPad, Kindle Fire, and your Windows, Linux, or MacFree with subscriptions for premium
Pandora Android, iOS Free with subscriptions for premium
ShazamAndroid, iOS Paid 
TrellomacOS, Windows, iOS, AndroidFree with subscriptions for premium
Todoist Windows, Android, Apple iOS, MacFreemium
monay.comAndroid, iOS Free trial 
Slack iOS, Android, Mac, Windows and Linux.Free with subscriptions for premium
HubSpot CRM Windows, Mac, Android, or iOS. Free trial 
If This Then That Android Free with subscriptions for premium
Uber Android, iOS Free
Urban Clap Android, iOS Free
Ola Cabs Android, iOS Free
Zomato Android, iOS, Web Free
Swiggy Android, iOS Free
YelpAndroid, iOS Free 
Amazon Android, iOS, Web Free 
Myntra Android, iOS, Web Free 
NykaaAndroid, iOS, Web Free 
Lightworks Windows, Linux, Free with subscription for premium
Soundtrap Android, iOSFree trial 
Snapseed Android Free 
Inshorts Android, iOS, Web Free
Daily Hunt Android, iOS, Web Free
Business Insider Android, iOSFree trial 
Dream11Android, iOSFree 
Battlegrounds Mobile India Android, iOS, Windows Free with in-app purchases 
PUBG Android, iOS, Windows Free with in-app purchases 
HEHE! Holidays ExtraiOS
AirbnbAndroid, iOSFree 
Google Maps Android, iOSFree 

बिना Applications के Smarphone किसी काम का नहीं. सोशल मीडिया कस इस्तेमाल करने से लेकर किसी को message भेजने के लिए ऐप को smartphone में इनस्टॉल करना होता है. इस लेख के माध्यम से भारत में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली मोबाइल ऐप को देख सकते है.

PhonePe App

Most Popular Apps of India की लिस्ट में सबसे पहला नाम PhonePe का है. PhonePe एक प्रमुख डिजिटल वॉलेट है, जिसके जरिये किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है. इसके साथ ही मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान से लेकर बहुत से काम कर सकते है।

पहले के समय में किसी को पैसे भेजना हो तो Bank जाना पड़ता था, लेकिन UPI के आने से सभी काम हो गए है. किराने का सामन खरीदना हो या फिर परिधान की खरीदारी, सभी के लिए Payment अपने मोबाइल में मौजूद Phonepe App से कर सकते है।

भारत में सभी smartphone user इसका इस्तेमाल कर रहे है। वैसे तो Online बहुत सारे ई-वॉलेट और UPI Apps मिल जायेंगे, लेकिन PhonePe की बात ही अलग है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है और आसानी से किसी भी सामन को खरीद सकते है।

WhatsApp App

Most Popular Indian Apps की लिस्ट में अगला नाम Whatsapp का है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग अपने दैनिक जीवन में करते है. वर्तमान में ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऍप है. जानकारी के लिए बता दे की Whatsapp को Facebook ने खरीद लिया है. इसके जरिये सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है जैसे टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, इमेज, फाइल्स, डाटा, लोकेशन को शेयर कर सकते है।

हालाँकि कुछ समय के बाद WhatsApp ने Audio और Video Call की सुविधा भी उपलब्ध करा दी. अब तो इसमें भी UPI को जोड़ दिया गया है, जिस से किसी को भी पैसा भेज सकते है. Most Popular Apps of India की List में इसे 2nd पायदान पर रखा गया है.

Instagram App

Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग social networking app है, इसकी भी Parent Company फेसबुक है है। User अपने फोटोज और short videos को share करते है, जिस पर लोग Comment और Like करते है। इसको 6 दिसम्बर 2010 में लांच किया गया। भारत के सभी युवा इसका इस्तेमाल करते है यहाँ तक की बहुत से लोग तो Instagram के माध्यम से पैसा भी कमा रहे है।

इंस्टाग्राम को Kevin Systrom and Mike Krieger ने मिलकर बनाया था। बहुत ही कम समय में लोगो की इसमें दिलचस्पी बढ़ने लगी और धीरे धीरे युवा इसकी तरफ आकर्षित होने लगे। दुनिया भर के सेलिब्रिटीज खास कर मॉडल्स इसका उपयोग करती है।

Facebook App

फेसबुक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि पीछे कुछ समय से भारत में इसके Users की संख्या में गिरावट आई है। इस App को मार्क जुकरबर्ग द्वारा डिवेलप किया गया और Most Popular Apps of India की list में ये 4th स्थान पर है।

TikTok की बढ़ती लोकप्रियता के बाद लोगो ने इसका इस्तेमाल करना कम कर दिया। इसके साथ data Leaks और अन्य कारणों की वजह से इसको बहुत नुकसान हुआ। इसके बाद facebook ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदना शुरू कर दिया। फ़िलहाल Facebook App आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है।

Facebook Messenger

फेसबुक पर दोस्तों के साथ Chat करने के लिए अलग से App को Facebook ने डेवलप किया. जिसके जरिये लोगो को Text Massage और Video Chat कर सकते है. Text Message के साथ GIF, Video Calling, Emoji को भी भेज सकते है। इसके आने के बाद लोगो का रोमांच कई गुना बढ़ गया.

हालाँकि पिछले कुछ समय से Facebook Messenger को काफी ज्यादा पसंद नहीं किया गया. फिर भी ये Most Popular Apps in India की list में पांचवे स्थान पर है.

Truecaller

Spam Call और धोखाधड़ी से बचने के लिए इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है. जैसे जैसे स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ रही है वैसे ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे है. लोग फ़ोन करके आपके द्वारा कुछ सामान्य जानकारी के माध्यम से फ्रॉड कर सकते है. इसलिए अज्ञात, असुरक्षित और नए कॉल का पता लगाने के लिए इस App का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Truecaller App का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है. तब तक इसका इस्तेमाल 100 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है. जिसमे से केवल 20 करोड़ लोग तो भारत से ही है, जिसने इसे भारत का छठवां सबसे लोकप्रिय App बना दिया.

Google Pay

Google Pay एक तरह का UPI System है, जिसके जरिये डिजिटल भुगतान किया जा सकता है। भारत की लगभग 35% नगद निकासी इस पर निर्भर करती है। छोटी से लेकर बड़ी बढ़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिस से ये Top 10 Most Popular Apps in India की लिस्ट में शामिल है।

इस app के जरिये डिजिटल भुगतान (Digital Payement) करने पर Google द्वारा तरह तरह के Coupon Code और Cash Price भी दिया जाता है। जिस वजह से ये सबसे अच्छी Finance App में से एक है।

Chrome Browser

Chrome Browser गूगल कंपनी द्वारा निर्मित एक App है, जिसके जरिये Internet Access किया जा सकता है। लगभग सभी smartphone उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में ये App मिल जाएगी। इस पर बहुत ही काम Data का इस्तेमाल करके सभी तरह के search engine को चलाया जा सकता है।

YouTube

Youtube एक वीडियो स्ट्रीमिंग वीडियो ऐप है, जहा पर मूवीज, न्यूज़, एजुकेशन से जुड़े और अन्य वीडियो को देख सकते है. Youtube विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करता है, और ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको यहाँ न मिले. सबसे अच्छी बात की यहाँ पर सभी वीडियोस को फ्री में देख सकते है. यदि आप अपना खुद का वीडियो अपलोड करना चाहते है तो कर सकते है.

Google Map

अगर आप अपना रास्ता भूल गए हैं तो आपको Google Maps की ही ज़रूरत जरूर पड़ेगी. यह आपको यात्रा करने में काफी सहायता करता है और अलग-अलग तरीकों के लिए दिशा और अनुमानित समय दर्शाता है. इस App का इस्तेमाल करते हुए आपको संभावित भीड़भाड़ और यात्रा करने के लिए वैकल्पिक मार्गों के बारे जानकारी मिलती है. इसके साथ ही Google Maps के जरिये आस-पास के कैफ़े, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप और बहुत कुछ खोज सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने भारत में इस्तेमाल की जाने वाली Top 10 Apps के बारे में जानकारी प्रदान की। ये सभी App पूरी तरह से फ्री है और Androing, iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है। आशा करते है की इस लेख से आपको उपयोगी जानकारी जरूर मिली होगी।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *