आज के लेख में हम भारत में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे पॉपुलर एप्प (Most Popular Apps in India) के बारे में बता रहे है। पिछले कुछ सालो में भारत में Technology बहुत तेजी से बढ़ रही है। हम आपके लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल ऍप्लिकेशन्स के बारे में बता रहे है।
आज के समय में हम सभी के पास मोबाइल है, जिसने आम आदमी के जीवन को बहुत ही आसान बना दिया। Smartphone का इस्तेमाल करके किसी भी समय देश विदेश की साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। हर साल मोबाइल users की संख्या भी बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा Internet पर लोगो की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
मोबाइल में इस्तेमाल किये जाने वाले App तो बहुत सारे है और हर किसी का काम भी अलग अलग है। हम आपके लिए Most Popular Apps of India की list शेयर कर रहे है। लगभग सभी लोगो के smartphone में ये Apps मिल जाएँगी।
Top 10 Most Popular Apps in India
बिना Applications के Smarphone किसी काम का नहीं। सोशल मीडिया कस इस्तेमाल करने से लेकर किसी को message भेजने के लिए App को mobile में इनस्टॉल करना होता है। इस लेख के माध्यम से भारत में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली App List को देख सकते है।
1. PhonePe
Most Popular Apps of India की लिस्ट में सबसे पहला नाम PhonePe का है। PhonePe एक प्रमुख डिजिटल वॉलेट है, जिसके जरिये किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान से लेकर बहुत से काम कर सकते है।
पहले के समय में किसी को पैसे भेजना हो तो Bank जाना पड़ता था, लेकिन UPI के आने से सभी काम हो गए है। किराने का सामन खरीदना हो या फिर परिधान की खरीदारी, सभी के लिए Payment अपने मोबाइल में मौजूद Phonepe App से कर सकते है।
भारत में सभी smartphone user इसका इस्तेमाल कर रहे है। वैसे तो Online बहुत सारे ई-वॉलेट और UPI Apps मिल जायेंगे, लेकिन PhonePe की बात ही अलग है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है और आसानी से किसी भी सामन को खरीद सकते है।
2. WhatsApp
WhatsApp एक सोशल मीडिया एप्प है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग अपने दैनिक जीवन में करते है। वर्तमान में ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है, जानकारी के लिए बता दे की यह Facebook का Brand है। इसके जरिये सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है जैसे टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, इमेज, फाइल्स, डाटा, लोकेशन को शेयर कर सकते है।
हालाँकि कुछ समय के बाद WhatsApp ने Audio और Video Call की सुविधा भी उपलब्ध करा दी। अब तो इसमें भी UPI को जोड़ दिया गया है, जिस से किसी को भी पैसा भेज सकते है। Most Popular Apps of India की List में इसे 2nd पायदान पर रखा गया है.
3. Instagram
Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग social networking app है, इसकी भी Parent Company फेसबुक है है। User अपने फोटोज और short videos को share करते है, जिस पर लोग Comment और Like करते है। इसको 6 दिसम्बर 2010 में लांच किया गया। भारत के सभी युवा इसका इस्तेमाल करते है यहाँ तक की बहुत से लोग तो Instagram के माध्यम से पैसा भी कमा रहे है।
इंस्टाग्राम को Kevin Systrom and Mike Krieger ने मिलकर बनाया था। बहुत ही कम समय में लोगो की इसमें दिलचस्पी बढ़ने लगी और धीरे धीरे युवा इसकी तरफ आकर्षित होने लगे। दुनिया भर के सेलिब्रिटीज खास कर मॉडल्स इसका उपयोग करती है।
4. Facebook
फेसबुक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि पीछे कुछ समय से भारत में इसके Users की संख्या में गिरावट आई है। इस App को मार्क जुकरबर्ग द्वारा डिवेलप किया गया और Most Popular Apps of India की list में ये 4th स्थान पर है।
TikTok की बढ़ती लोकप्रियता के बाद लोगो ने इसका इस्तेमाल करना कम कर दिया। इसके साथ data Leaks और अन्य कारणों की वजह से इसको बहुत नुकसान हुआ। इसके बाद facebook ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदना शुरू कर दिया। फ़िलहाल Facebook App आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है।
5. Facebook Messenger
फेसबुक पर दोस्तों के साथ Chat करने के लिए अलग से App को Facebook ने डेवलप किया। जिसके जरिये लोगो को Text Massage और Video Chat कर सकते है। Text Message के साथ GIF, Video Calling, Emoji को भी भेज सकते है। इसके आने के बाद लोगो का रोमांच कई गुना बढ़ गया।
हालाँकि पिछले कुछ समय से Facebook Messenger को काफी ज्यादा पसंद नहीं किया गया. फिर भी ये Top 10 Most Popular Apps of India की list में पांचवे स्थान पर है।
6. Truecaller
Spam Call और धोखाधड़ी से बचने के लिए इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। जैसे जैसे स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ रही है वैसे ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। लोग फ़ोन करके आपके द्वारा कुछ सामान्य जानकारी के माध्यम से फ्रॉड कर सकते है। इसलिए अज्ञात, असुरक्षित और नए कॉल का पता लगाने के लिए इस App का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Truecaller App का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है। तब तक इसका इस्तेमाल 100 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। जिसमे से केवल 20 करोड़ लोग तो भारत से ही है, जिसने इसे भारत का छठवां सबसे लोकप्रिय App बना दिया।
7. Google Pay
Google Pay एक तरह का UPI System है, जिसके जरिये डिजिटल भुगतान किया जा सकता है। भारत की लगभग 35% नगद निकासी इस पर निर्भर करती है। छोटी से लेकर बड़ी बढ़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिस से ये Top 10 Most Popular Apps in India की लिस्ट में शामिल है।
इस app के जरिये डिजिटल भुगतान (Digital Payement) करने पर Google द्वारा तरह तरह के Coupon Code और Cash Price भी दिया जाता है। जिस वजह से ये सबसे अच्छी Finance App में से एक है।
8. Chrome Browser
Chrome Browser गूगल कंपनी द्वारा निर्मित एक App है, जिसके जरिये Internet Access किया जा सकता है। लगभग सभी smartphone उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में ये App मिल जाएगी। इस पर बहुत ही काम Data का इस्तेमाल करके सभी तरह के search engine को चलाया जा सकता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने भारत में इस्तेमाल की जाने वाली Top 10 Apps के बारे में जानकारी प्रदान की। ये सभी App पूरी तरह से फ्री है और Androing, iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है। आशा करते है की इस लेख से आपको उपयोगी जानकारी जरूर मिली होगी।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।