Photo Ka Background Kaise Change Kare, फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना सीखें

Neha Arya
7 Min Read
Photo Ka Background Kaise Change Kare

आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे की किसी भी Photo Ka Background Kaise Change Kare ? हम में से बहुत लोग होते हैं, जिन्हें फोटोग्राफी का शौक होता है। लेकिन फोटो एडिटिंग नहीं आती, हालाँकि ऑनलाइन बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये फोटोज के कलर को चेंज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोटो के background को रिमूव भी कर सकते है।

बहुत से लोगो को फोटो क्लिक करते समय बैकगॉउन्ड जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऑनलाइन आसानी से कुछ ही समय में बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है। आज हम आपके लिए फोटो बैकगॉउन्ड रिमूव करने वाले वेबसाइट एंड अप्प्स के बारे जानकारी साझा करने जा रहे।

Photo Ka Background Kaise Change Kare

हम किसी भी फोटो को क्लिक करते है, तो उसके साथ उसका बैकग्राउंड भी नजर आता है। लेकिन कई बार इमेज का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है, ऐसे में हम उसे बदलने की कोशिश करते हैं। लेकिन अच्छे से नहीं कर पाते या फिर प्रॉब्लम आती है।

हम कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बता रहे है, जिसकी मदद से आप बिना किसी App की सहायता से ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इसको अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है।

Website से Photo का Background कैसे चेंज करें?

फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए कई सारे App और ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद हैं, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इससे कुछ ही सेकंड के अंदर फोटो का Background Change कर पाएंगे। यह एक बहुत आसान प्रक्रिया है तो चलिए जानते हैं।

1. Remove.bg

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड डिलीट करने के लिए Remove.bg वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। यह किसी भी तरह के इमेज का Background कुछ ही सेकेण्ड में Remove कर देती है। चलिए स्टेप्स को फॉलो करते है।

  • सबसे पहले गूगल पर जाना है वहां पर Remove.bg नाम की वेबसाइट को सर्च करके इसे ओपन करे। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डायरेक्ट इस साईट तक पहुँच सकते हैं।
  • इस वेबसाईट के होमपेज में आपको फोटो Upload का ऑप्शन दिखाई देगा। वह पर फोटो को अपलोड कर लेना है। इसके बाद आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं।
  • कुछ ही सेकंड बाद आपकी इमेज का बैकग्राउंड Remove हो जायेगा। इसके नीचे आपको Download और Edit का ऑप्शन मिल जाता है।
  • आप फोटो को और Edit करना चाहते है। जैसे की फोटो के Background Blur, Erase/Restore, Background Colour/Image चेंज कर सकते हैं। तो ऊपर दिया गया Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फोटो Edit करने के बाद ऊपर दिया गया Download के आइकॉन पर क्लिक करके आप Edit किया हुआ। इमेज को अपने फोन के गैलरी पा सकते है और उसका कही पर भी यूज कर सकते है।

2. ClippingMagic.com

आप clippingmagic.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है यह भी एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है, जो परफेक्ट वर्क करती है।

  • सबसे पहले आपको गूगल में clippingmagic.com वेबसाइट को सर्च करके।
  • अब आपके सामने Upload image to start का ऑप्शन नजर आएगा। यह आपको क्लिक करके अपने फोन से इमेज सेलेक्ट करना है। अब आपके इमेज का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
  • कुछ देर लोडिंग होने के बाद ऑटोमेटिक फोटो से बैकग्राउंड हट जायेंगा।
  • अगर आपको इमेज में और भी कुछ एडिटिंग करना है तो यह आपको उसका आप्शन भी देखने को मिलेगा।
  • इस फोटो को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिया गया Download के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Download Small Preview का आप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके आसानी से इस फोटो को डाउनलोड कर सकते है।

App से Photo का Background कैसे चेंज करें?

आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है। यह कुछ ऐसे App बारे में जानकारी दी गई है।

1. Background Eraser App

  • ये app एक बहुत अच्छा है। इस app की मदद से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कुछ ही सेकंड में चेंज कर सकते है।
  • Play store से इस ऍप्लिकेसन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है। उसके बाद इस ऍप्लिकेसन को ओपन करना है।
  • इसके बाद Load a Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पर्मिसन Allow पर क्लिक कर दे। और अपने फ़ोन से किसी भी फोटो को सेलेक्ट करे जिसे का बैकग्राउंड चेंज करना है।
  • फोटो को जितना चाहिए उतना क्रॉप कर ले और Done के बटन पर क्लिक कर दे।
  • लेकिन आपके फोटो का बैकग्राउंड सही से रिमूव नही होता है। तो वह कही बैकग्राउंड दिख रहा है तो आप Mannual ऑप्शन पर क्लिक करके जहां-जहां बैकग्राउंड दिख रहा है उस पर घुमाएंगे तो वहां का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
  • फ़ोटो का बैकग्राउंड अच्छी तरह से रिमूव हो जायेगा। फिर ऊपर दिया गया Done के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप फोटो का बैकगॉउन्ड रिमूव हो जाने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Photo का Background Change करने वाला Apps

यह पर फोटो से बैकगॉउन्ड रिमूव करने वाले कुछ अप्प्स के naam niche diye gaye है

  1. Remove.bg App
  2. Auto Photo Cut Paste
  3. Photo Background Changer
  4. PicsArts
  5. Background Eraser: Magic Eraser
  6. Ultimate Background Erase

जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें

आप भी जिओ फोन यूजर है और फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको फोटोज को अपने फ़ोन की गैलरी में सेव करके रख लेना है। ऐसा करने से आपको फोटो को खोजने में दिक्कत नहीं आएगी, इसके बाद आपको अपने ब्राउज़र में जाकर ऊपर बताई गयी वेबसाइट remove.bg ओपन कर लेना है। इसके बाद ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करना है। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, और यह सभी स्मार्ट डिवाइस पर काम करती है।

Share This Article
Leave a comment