Personal Loan Interest Rates: सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक लिस्ट

Neha Arya
9 Min Read
Personal Loan Interest Rates in India
????????????????????????????

Personal Loan Interest Rates in India: आज के समय में वित्तीय समस्या का सामना हर कोई करता है और इस वजह से पर्सनल लोन लेते है। जैसा कि आप जानते हैं कि पर्सनल लोन आमतौर पर निजी खर्चों के लिए लिया जाता है, जिस वजह से इस पर लगने वाला ब्याज काफी अधिक होता है। हालाँकि ऐसे भी कई बैंक है जो सस्ते में पर्सनल लोन प्रदान करते है।

क्या आप जानना चाहते हैं की सबसे सस्ता पर्सनल लोन (Low Interest Personal Loan) किस बैंक का है और सबसे कम ब्याज दर पर लोन कौन सी बैंक दे रही है? आज आप जानेंगे भारत के टॉप 30 बैंकों के बारे में जिनसे आप सबसे कम ब्याज दर पर लोन या SABSE SASTA PERSONAL LOAN लोन ले सकते हैं।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन देने वाले बैंक लिस्ट

No.पर्सनल लोन बैंक लिस्टसबसे सस्ता लोन
1HDFC Bank Personal Loan10.50% प्रतिवर्ष से शुरू
2ICICI Bank Personal Loan10.50% प्रतिवर्ष से शुरू
3Bank of Baroda Personal Loan13% प्रतिवर्ष से शुरू
4Citibank Personal Loan9.99% प्रतिवर्ष से शुरू
5Axis Bank Personal Loan12% प्रतिवर्ष से शुरू
6IndusInd Bank Personal Loan10.50% प्रतिवर्ष से शुरू
7Kotak Personal Loan11.99% प्रतिवर्ष से शुरू
8Standard Chartered Personal Loan10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
9Bandhan Bank Personal Loan10.99% प्रतिवर्ष से शुरू
10SBI Quick Personal Loan10.10% प्रतिवर्ष से शुरू
11Punjab National Bank8.9% से 14.45% प्रतिवर्ष
12Union Bank of India8.9% से 13% प्रतिवर्ष
13Canara Bank12.05% प्रति वर्ष से शुरू
14Bank of India12.15% प्रति वर्ष से शुरू
15Indian Bank9.05% से 13.65% प्रतिवर्ष
16Central Bank of India9.85% से 10.05% प्रतिवर्ष
17Indian Overseas Bank11.5% प्रति वर्ष से शुरू
18UCO Bank8.2% से 10.3% प्रतिवर्ष
19Bank of Maharashtra9.45% से 12.8% प्रतिवर्ष
20Punjab and Sind Bank13.5% प्रति वर्ष से शुरू
21Catholic Syrian Bank12.00% से 19.00% प्रतिवर्ष
22City Union Bank9.75% से 12.50% प्रतिवर्ष
23Dhanlaxmi Bankकितने रुपये का लोन है, उसका आधार बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है।
24DCB Bank13% से 25% प्रतिवर्ष
25Federal Bank10.49% से 17.99% प्रतिवर्ष
26IDBI Bank9.50% से 14% प्रतिवर्ष
27Jammu and Kashmir Bank
28Karnataka Bank11.75% प्रतिवर्ष
29IDFC first bank13.15% प्रतिवर्ष
30Lakshmi Vilas Bank10.49% से 20% प्रतिवर्ष
31RBL Bank10.95% से शुरू
32Nainital bank14% से 23% प्रतिवर्ष
33South Indian Bank11.95% से 12.20% प्रतिवर्ष
34Yes Bank10.15% प्रति वर्ष
35Karur Vysya Bank10.99% प्रति वर्ष

बैंक से सबसे सस्ता पर्सनल लोन उपलब्ध हो तो जरूरत के वक्त काफी मदद मिल सकती है। पर्सनल लोन का इस्तेमाल निजी काम के लिए किया जाता है, ऐसे में सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो तो जरूरत के वक्त काफी मदद मिल सकती है।

HDFC Bank Personal Loan

HDFC Bank Personal Loan

HDFC बैंक के द्वारा वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों तरह के लोगो को सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है. एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan Interest Rates) की ब्याज दरें 10.50% से शुरू होती हैं और अधिकतम 21.00% तक जाती हैं. अगर आप कम इंटरेस्ट वाला लोन लेना चाहते है तो चडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

जिस किसी भी भी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच है वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही लोन के लिए आवेदन करने वाले का न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 होना चाहिए। इसके अलावा प्रति माह 25,000 की न्यूनतम आय होनी चाहिए।

ICICI Bank Personal Loan

ICICI Bank Personal Loan

अगर आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन लेना चाहते है तो ICICI Bank के जरिये सबसे कम ब्याज दर वाले लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आईसीआईसीआई बैंक 10.50% से 19% तक की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। जिस किसी की भी आय प्रतिमाह 30000 हजार है तो इसके लिए पात्र माने जाते है।

Bank of Baroda Personal Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सभी पात्र लोगो को अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन दिया जाता है। इसके साथ ही शहरी के लिए 1 लाख रुपये और ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए 50,000 रुपये का सबसे सस्ता लोन भी प्रदान किया जाता है। इसके लिए पुनर्भुगतान की अवधि 84 महीने हो सकती है और ब्याज दर 10.60% से 17.95% तक शुरू होती हैं.

इस लोन को लेने के लिए सरकारी या निजी कंपनियों की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए, इसके साथ ही मासिक आय लगभग 25000 के आसपास होना चाहिए। बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ले जाती है, जो की ग्राहकों के अनुसार भिन्न हो सकती है।

Citibank Personal Loan

सिटी बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) की सुविधा को शुरू किया गया. इसके जरिये 50000 से personal loan की शुरुआत होती है, जिसके लिए ब्याज दर 10.75% होती है. अगर आप सिटी बैंक के ग्राहक है तो लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है।

Axis Bank Personal Loan

ऐक्सिस बैंक के जरिये 50,000 रुपये से लेकर 40,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है. जिसको चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय दिया जाता है, इसके साथ ही अपनी पसंद के अनुसार भी पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते है। ब्याज दर की बात करें तो केवल 10.49% से शुरू होती है, जिसमें ऋण राशि के 1.5% से 2% के प्रोसेसिंग शुल्क और GST शामिल हैं। यदि आप पर्सनल लोन के लिए सुविधाजनक और किफायती ऋण विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो एक्सिस बैंक निश्चित रूप से देखने लायक है।

IndusInd Bank Personal Loan

इंडसइंड बैंक के जरिये बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन को ले सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बैंक की ब्याज दर 10.49% है और 30,000 से 50 लाख के बीच लोन ले सकते है. लोन की राशि का भुगतान करने के लिए 12 से 60 महीने की अवधि को चुन सकते है. IndusInd Bank अपने ग्राहकों को आपके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए तत्पर रहता है।

Kotak Personal Loan

कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है। इसके जरिये आप प्रति वर्ष 11.99% से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ 50,000/- से 40 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। इसके साथ ही आप 12 से 60 महीनों के बीच पुनर्भुगतान अवधि का चयन कर सकते है।

Personal Loan का इस्तेमाल व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. किसी भी बैंक में जाके आसानी से पर्सनल के लिए आवेदन कर सकते है और इसका इस्तेमाल बीमारी इलाज, स्कूल की फीस, घर की मरम्मत जैसे कामो के लिए कर सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment