Paisa Kamane Wala App : बेस्ट रियल पैसा कमाने वाला ऐप 2025

Neha Arya
16 Min Read
Paisa Kamane Wala App in India

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने (Paisa Kamane Wala App) की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज के डिजिटल युग में,पैसे कमाने वाला ऐप की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐस में लोग साइड इनकम, पार्ट-टाइम जॉब या फुल-टाइम बिजनेस करने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे है।

इंटरनेट पर ऐसे कई ऐप है, जिस पर छोटे-मोटे टास्क, सर्वे, गेम खेलना, वीडियो देखना, फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचना, Refer And Earn के जरिये पैसा कमा सकते है. कुछ एप्लीकेशन तो ऐसी है जिसके जरिये महीने के लाखो रूपए भी कमा सकते है.

Free Paisa Kamane Wala App का इस्तेमाल खासतौर पर विद्यार्थियों, हाउसवाइफ कर रही है, जो साइड इनकम के तौर पर एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं। हां पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री में ऑनलाइन रियल पैसे कमाने वाला ऐप लेकर आए हैं, तो चलिए शुरू करते है और Paisa Kamane Wala App के बारे में जान लेते हैं।

पैसा कमाने वाले ऐप्स क्या हैं? Paisa Kamane Wala App in Hindi

पैसे कमाने वाले ऐप्स (Paisa Kamane Wala App) के जरिये यूजर्स विभिन्न टास्क को पूरा करके पैसे कमाने का अवसर देते है। इसमें सर्वे करना, ऐड देखना, रेफर करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना और गेम खेलना जैसे काम शामिल है।

ज्यादातर एप्लीकेशन फ्री होते है, जिस वजह से इसमें बिना निवेश किये आसानी से पैसे कमा सकते है।

Paisa Kamane Wala Apps

Paisa Kamane Wala Appऐप प्रकारकमाई 
Meeshoरेसलिंग ऐप₹10,000 – ₹50,000 प्रति माह
FieWinगेमिंग ऐप₹2,000 – ₹10,000 प्रति माह
mCentटास्क-बेस्ड ऐप₹1,000 – ₹5,000 प्रति माह
Big Cash Liveगेमिंग ऐप₹3,000 – ₹15,000 प्रति माह
Instagramसोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म₹5,000 – ₹1,00,000+ प्रति माह
YouTubeवीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म₹10,000 – ₹5,00,000+ प्रति माह
Upstox Indiaट्रेडिंग और निवेश ऐप₹5,000 – ₹50,000 प्रति माह
Sikka Pro Appई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म₹2,000 – ₹10,000 प्रति माह
Teen Patti Goldकार्ड गेमिंग ऐप₹1,000 – ₹20,000 प्रति माह
WonGo Appगेमिंग ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
WinZo Goldगेमिंग ऐप₹3,000 – ₹20,000 प्रति माह
SkillClashगेमिंग ऐप₹1,000 – ₹15,000 प्रति माह
HobiGamesगेमिंग ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
Pocket Moneyटास्क-बेस्ड ऐप₹500 – ₹3,000 प्रति माह
Paytm Mobileडिजिटल वॉलेट और पेमेंट ऐप₹1,000 – ₹10,000 प्रति माह
Google Payपेमेंट ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
ShareChat Appसोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म₹1,000 – ₹50,000 प्रति माह
Dream 11फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप₹5,000 – ₹50,000+ प्रति माह
Big Time Cashगेमिंग ऐप₹1,000 – ₹10,000 प्रति माह
Qureka Quizक्विज़ ऐप₹500 – ₹3,000 प्रति माह
Baazi Now Appक्विज़ और गेमिंग ऐप₹1,000 – ₹5,000 प्रति माह
Fiverr Freelance Appफ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म₹10,000 – ₹1,00,000+ प्रति माह
Cash Karoकैशबैक और कूपन ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
Google Opinion Rewardsऑनलाइन सर्वे ऐप₹100 – ₹1,000 प्रति माह
True Balanceवित्तीय सेवाएँ ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
Swagbucksटास्क-बेस्ड ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
Taskbucks Appटास्क-बेस्ड ऐप₹500 – ₹2,000 प्रति माह
Telegramमैसेजिंग ऐप₹5,000 – ₹50,000+ प्रति माह
Userfeelवेबसाइट टेस्टिंग ऐप₹2,000 – ₹10,000 प्रति माह
SquadStackफ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म₹10,000 – ₹50,000 प्रति माह
Foapफोटो सेलिंग ऐप₹1,000 – ₹10,000 प्रति माह
CashNGiftsरिवार्ड और गिफ्ट कार्ड ऐप₹500 – ₹3,000 प्रति माह
SlideJoyस्क्रीन लॉकर रिवार्ड ऐप₹100 – ₹1,000 प्रति माह
CashBossटास्क-बेस्ड ऐप₹500 – ₹2,000 प्रति माह
4Fun Appवीडियो शेयरिंग ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
CashOutरिवार्ड ऐप₹500 – ₹3,000 प्रति माह
PanelPlaceसर्वे ऐप₹500 – ₹5,000 प्रति माह
CashPirateटास्क-बेस्ड ऐप₹500 – ₹3,000 प्रति माह
PollPayसर्वे ऐप₹500 – ₹2,000 प्रति माह
Roposoसोशल मीडिया वीडियो प्लेटफॉर्म₹2,000 से ₹10,000 प्रति माह
Frizzaरिवार्ड और टास्क-बेस्ड ऐप₹1,000 से ₹5,000 प्रति माह
Rupay Appकैशबैक और रिवार्ड-बेस्ड ऐप₹1,000 से ₹7,000 प्रति माह
Spin to Winलकी ड्रा और रिवार्ड ऐप₹500 से ₹3,000 प्रति माह
Tapcentरिवार्ड और टास्क-बेस्ड ऐप₹1,500 से ₹6,000 प्रति माह
RupiyoMicro-task App₹200 – ₹1,000 प्रति माह
EarnKaroAffiliate Marketing App₹500 – ₹5,000+ प्रति माह
TolokaMicro-task App₹300 – ₹1,500 प्रति माह
StreetbeesSurvey and Opinion App₹300 – ₹1,000 प्रति माह
JustPlayGaming App₹500 – ₹2,000 प्रति माह
Paytm First GamesOnline Gaming Platform₹500 – ₹10,000+ प्रति माह

पैसे कमाने वाला ऐप 2025 – Paisa Kamane Wala App

अगर आप पैसे कमाने के तरीके की खोजकर रहे हैं तो आपके लिए Dream11 और Refer And Earn वाली एप्लीकेशन सबसे अच्छा विकल्प है. इस तरीके से आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ी मेहनत करना होती है, जिसके बाद एअर्निंग होना शुरू हो जाती है।

Best Paisa Kamane Wala App

सभी app का अलग-अलग तरीका होता है, जिसके जरिये पैसा कमा सकते है। Refer and Earn app के जरिये रेफरल पर पैसा मिलता है, जबकि गेम खेलने वाली app पर games को खेल कर पैसा कमा सकते है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण Dream11 App है, जिसके जरिये cricket team बना कर पैसा कमा सकते है. हम आपको Paisa Kamane Wala App की सूची प्रदान करने जा रहे हैं।

Dream 11 – ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप

अगर आपको क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है तो Dream 11 का नाम तो जरूर सुना होगा, यह एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy App है. यहाँ पर क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी आदि की Fantasy Team बनाकर महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. इसके लिए आपकी बनाई गई फैंटेसी टीम का टॉप रैंक में आना आवश्यक है।

जब भी आप टीम बनाते है तो आपको एक Captain चुनना होता है जिसके लिए आपको 2× पॉइंट्स दिए जाते हैं, जबकि Vice Captain के लिए 1.5× पॉइंट्स दिए जाएंगे। जब भी टीम में चुने गए खिलाडी असल में स्कोर करते है तो आपको पॉइंट मिलते है। इसके आधार पर रैंक निर्धारित कि जाती है और real money मिलती है।

हालाँकि ऐसे भी कई लोग है जिन्हे फैंटेसी टीम बनाना नहीं आता वह Refer करके पैसे कमाते हैं, तहा पर आप प्रति रेफर के ₹500 तक कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके रेफरल लिंक से साइन अप करता है और पैसे को निवेश करता है तो कमीशन मिलता है। आज के समय में इसे 20 करोड़ से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

Upstox – Free Paisa Kamane Wala App

अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते है तो Upstox के बारे में तो जरूर सुना होगा. Upstox के जरिये आप Stocks, Mutual Fund, IPO आदि में शेयर करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. अगर आप ट्रेडिंग नहीं करना चाहते तो Upstox को रेफर करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

जब भी कोई आपकी रेफरल लिंक से साइन अप करता है तो आपको रेफरल बोनस के तौर पर ₹100 से ₹1200 तक मिल सकते हैं. ऐसे कई लोग है जो Share Bazar में निवेश नहीं करते लेकिन Upstox के जरिये Refer and earn से अच्छा पैसा कमा रहे है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

GroMo – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप

अगर आपके पास अच्छा ग्रुप है, जिसमे बहुत सारे लोग है तो GroMo के जरिये हर दिन ₹ 500 तक आसानी से काम सकते है. यह एक Financial Product Selling कंपनी है, जिसमे रेफर करके पैसा कमाया जाता है. रेफर करने के साथ साथ क्रेडिट कार्ड, लोन, डेबिट कार्ड आदि सेवाओं को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

सबसे ख़ास बात की यहाँ पर 200 से भी अधिक कम्पनिया है, जिनकी सर्विसेज को बेचकर आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। GroMo के जरिये प्रति रेफर के ₹100 मिलते है, ऐसे में सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर्स को लिंक शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

Winzo – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम

अगर आप गेम खेल कर पैसा कमाने (Paisa Kamane Wala App) की सोच रहे है तो Winzo आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है, यहां पर आप 100 से भी अधिक गेम्स खेलकर Real Cash कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको Snakes & Ladders, Pool 3D, Ludo, Carrom, Bubble Shooter जैसे बहुत से गेम खेलने को मिल जायेंगे।

यहाँ पर गेम में चलने वाले Tournament को ज्वाइन करना होता है, जिसके लिए कुछ पैसे देने होते है. इसके बाद पसंदीदा गेम को खेल सकते है. जब आप गेम जीत जाते है तो बदले में आपको cash price मिलता है। जिसको अपने बैंक में या फिर UPI के जरिये Wallet में पैसे प्राप्त कर सकते है. गेम खेलने के साथ यहाँ पर रेफर प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर साकेत है, प्रति रेफर ₹70 कमा सकते हैं. मौजूदा समय में Winzo को 15 करोड़ से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

MyFab11 Online – गेम खेल कर पैसे कमाए

अगर आपको क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या अन्य खेलों के फैंटेसी गेम खेलना पसंद है, तो MyFab11 सबसे बढ़िया App है. यहाँ पर आप अपनी पसंदीदा गेम में टीम बना पर असली पैसा कमा सकते है. यहाँ पर लाइव टूर्नामेंट्स और क्विज होते रहते है जिमे भाग लेकर कैश प्राइज जीत सकते हैं।

MyFab11 का रेफरल प्रोग्राम के जरिये अतिरिक्त कमाई कर सकते है. इस ऐप पर आपको एक सफल रेफरल होने पर ₹100 का रिफेरल बोनस मिलता है. अगर आपको गेम की अच्छी जानकारी है तो फैंटेसी गेम खेल कर रोजाना के ₹2000 से लेकर ₹5000 तक आराम से कमा सकते हैं।

Meesho – Paisa Kamane wala App

वर्तमान समय में Meesho के जरिये लोग बहुत पैसा कमा रहे है, यह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है. जहा से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को ख़रीदा जा सकता है. लेकिन मीशो के जरिये पैसा भी कमा सकते है।

दरअसल यह एक Reselling Platform है जहां आप प्रोडक्ट्स को Resell करके पैसे कमा कमाने का अवसर मिलता है. यदि आप यह बिज़नेस नहीं करना चाहते है तो सकते हैं, तो Meesho App को रेफर करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. यह एप आपको प्रति रेफर के ₹350 देता है।

Paisa Kaise Kamaye

  • मीशो से पैसा कमाने के लिए पंजीकरण करना होता है
  • पंजीकरण करने के बाद Product को Sell कर सकते है
  • Product Sell करने के साथ Reffer करके भी पैसे कमा सकते है।

Pocket Money – Paisa Kamane Wala App

पॉकेट मनी एक पॉपुलर paisa wala app है, जिसमे छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके कैशबैक और रियल कॅश मनी कमाने का मौका मिलता है. इसके जरिये हर महीने हज़ारो रूपए आसानी से कमा सकते है. यहाँ पर विभिन्न प्रकार के गेम खेलने को भी मिलते है, जिसे मनोरंजन के साथ पैसा कमा सकते है।

फायदे

  • आसान टास्क — ज़्यादा मेहनत नहीं लगती।
  • कोई बड़े निवेश की ज़रूरत नहीं होती है।
  • छात्रों / फ्रीलांसर के लिए अतिरिक्त आमदनी का ज़रिया बन सकता है।

Groww

Groww एक पॉपुलर ट्रेडिंग ऐप है जहां पर आप स्टॉक्स, IPO, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते है. सबसे ख़ास बात कि यहां पर SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपको ट्रेडिंग नहीं करना तो Refer And Earn की सुविधा भी दी गई है, जिसके जरिये पैसे कमा सकते है. यहां पर आपको हर एक रेफर पर ₹100 मिलेंगे, जिसके जरिये आप शेयर को खरीद भी सकते है।

Roz Dhan – Paisa Kamane wala App

Paisa Kamane Wala App कि लिस्ट में अगला नाम Roz Dhan का है, जिसके जरिये आसानी से पैसा कमाया जा सकता है. यह एक पॉपुलर एप्लीकेशन है जहा पर आप न्यूज पढ़कर, Ads देखकर, सर्वे पूरे करके, डेली चेक इन आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. हालाँकि अधिकतर यूजर पैसे कमाने के लिए इसे रेफर प्रोग्राम का उपयोग करते है।

यह एप यूजर्स को प्रति रेफर के ₹20 प्रदान करती है, इसके जरिये हर रोज 500 रूपए आसानी से कमाया जा सकता है. जिसके चलते यह एप यूजर्स (Paisa Kamane Wala App) के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. गूगल प्ले स्टोर पर Roz Dhan को अब तक 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है।

  • कमाई का तरीका: Daily tasks, referral bonus, occasional contests
  • पेआउट: Paytm/UPI (ऐप पॉलिसी पर निर्भर)
  • न्यूनतम विदड्रॉल: आमतौर पर लो थ्रेशोल्ड (ऐप नियमों के अनुसार)
  • टिपिकल अर्निंग: ₹100–₹500/महीना (Consistency/Referrals पर निर्भर)

निष्कर्ष – Paisa Kamane Wala App

अगर आप साइड इनकम करने के बारे में सोच रहे है तो Paisa Kamane Wala App का इस्तेमाल कर सकते है. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कैसे कमाने के लिए कर रहे है. इसके जरिये हर महीने ₹10 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमा सकते हैं। हालाँकि इस तरह से पैसे कमाने के लिए Hard Work, Time, Investment की जरुरत नहीं होती, इसको पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *