Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया

Neha Arya
5 Min Read
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

बिहार सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana को शुरू किया है। इस योजना में सरकार बेटी की जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाती है। अब तक इस योजना का लाभ 2 लाख से अधिक बालिकाओ कोमिल चूका है। इस योजना के जरिये सरकार लाभार्थी बालिकाओ को किस्तों में 50,000 रुपये देती है।

अगर आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है तो सरकार की यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस लेख के जरिये योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana)
किस ने लांच कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार
विभागमहिला कल्याण विभाग
उद्देश्यबालिकाओं को सशक्त बनाना
लाभार्थीबिहार राज्य की छात्राएं
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://medhasoft.bihar.gov.in/

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana) को बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है। इसमें बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने के दौरान किश्तों में सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म लेने पर माता-पिता को 2,000 रुपये की पहली किस्त मिलती है। जब बेटी 1 साल की हो जाती है तो 1,000 रुपये की किस्त मिलती है।

इसी तरह बेटी के 2 साल हो जाने के बाद सरकार 2,000 रुपये दिए जाते है। कक्षा 9 में पढ़ाई के दौरान भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके बाद कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी हो जाने पर 10,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। वही जब लाभार्थी कन्या ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा कर लेती है तो उसको 25,000 रुपये की राशि मिलती है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ केवल पात्र बालिका को ही मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने पात्रता सम्बंधित जानकारी को भी जारी किया है। इस योजना के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हो सकते हैं।

  • बिहार के स्थायी निवासी को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक के परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • शादी की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • छात्रा को आगे की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए दस्तावेज

यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आवेदन करने के दौरान कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। इन सभी दस्तावेज़ों की लिस्ट को यहाँ साँझा कर रहे है जो इस प्रकार से है.

  • आधार कार्ड
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट और एडमिट कार्ड
  • छात्रा का बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के अलग-अलग लिंक मिल जाएंगे।
  • अब आपको “Students Click Here To Apply” पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको बुनियादी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सही जानकारी भरने के बाद अब आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ो को अपलोड करना है।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करना है और एक प्रिंट कॉपी निकाल कर रख लें।

इस तरह से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद विभाग द्वारा फॉर्म और दस्तावेज़ों को जांच की जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने पर सहायता राशि मिलना शुरू हो जाएगी।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *