Jan Samarth Portal : समर्थ पोर्टल पर 13 सरकारी स्कीम के तहत मिलेगा लोन मिलेंगे लोन

Pankaj Sahu
5 Min Read
Jan Samarth Portal Registration

Jan Samarth Portal: केंद्र की मोदी सरकार डिजिटलाइजेशन पर बहुत जोर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने ज्यादातर सरकारी योजनाओं और बैंकिंग फैसिलिटी को ऑनलाइन कर दिया है. इसी के तहत सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए ‘जन समर्थ पोर्टल’ लॉन्च किया. इस पोर्टल के जरिए सरकार ने अलग-अलग सरकारी योजनाओं को एक जगह लाने की कोशिश की है.

यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं का एक समान पोर्टल है. जिसके माध्यम से स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत एवं जीवनयापन लोन शामिल हैं. इससे आपको लोन लेने में आसानी होगी.

लोन के लिए आवेदन से लेकर मंजूरी तक सभी काम इस पोर्टल (Jan Samarth Portal) के माध्यम से किये जा सकते है. इसके साथ ही पोर्टल में आवेदक अपने लोन की स्थिति की जांच भी कर सकेंगे. यदि लोन नहीं मिल रहा तो इसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकते है।

क्या है जन समर्थ पोर्टल?

जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है, इस पोर्टल के जरिए 13 सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लोन के लिए आप आवेदन दे सकते हैं. इसके साथ ही लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति पात्रता की भी जांच कर सकते है. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाएं जाते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन के लिए आवेदन करने के साथ ही अपने लोन के स्टेटस की जानकारी भी हासिल कर सकता है।

Jan Samarth Portal की विेशेषता क्या है

इस पोर्टल की मदद से युवा अपने बिजनैस या फिर स्व-रोजगार को शुरू करने व विकास हेतु 10 लाख रुपयो तक का त्वरित लोन प्राप्त कर सकते है. Jan Samarth Portal को खास कर क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं की सुविधा का लाभ उठाने के लिए तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर देश के सभी प्रमुख बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़ों को जरुरत होती है. इन दस्तावेजों में वोटर आईडी (Voter ID), पैन (PAN Card), बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement), आधार नंबर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। आप अगर लोन के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपको इन दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।

जन समर्थ पोर्टल में आवेदन कैसे करे?

फिलहाल इस पोर्टल के माध्यम से लोन लेने के लिए चार श्रेणियां बनाई गई हैं. इन कैटेगरी में एजुकेशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन और लिवलीहुड लोन शामिल है. आप जिस भी तरह का लोन लेना चाहते है उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले और लाभार्थी अपनी योग्यता की भी जांच कर ले।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • जहां जाने के बाद आपको रजिस्टर का विकल्प मिलेगा
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
  • जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा
  • जिस फॉर्म को भरकर जमा कर देना है
  • उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा
  • उस के माध्यम से आपको लॉग इन करना होगा
  • उसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस तरह से बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करते समय सही से जानकारी को दर्ज़ करे और फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक फॉर्म की जांच अवश्य करे।

इस पोर्टल देश के कई बैंक और गैर वित्तीय संस्थाएं भी जुड़ी है. ये संस्थाए लोन के लिए आने वाले आवेदन पर अपनी मंजूरी देंगी. इस पोर्टल की मदद से लोन हेतु आवेदन करके 10 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Jan Samarth Portal के जरिए लोन लेना बहुत ही आसान है. पोर्टल पर मौजूद केटेगरी के अनुसार एक का चयन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है. इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आपको उस सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके बाद अपनी पात्रता को चेक करके भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *