JioPhone Next Launch Date & Specifications: अभी भी भारत में करीब 40 करोड़ यूजर्स ऐसे हैं जो 2G या 4G फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। Jio समेत अन्य कंपनियां इन यूजर को टारगेट करने के लिए सस्ते स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं।
JioPhone Next को विकसित करने के लिए कंपनी ने Google से हाथ मिलाया है। इस फोन में जो एंड्रॉइड OS दिया गया होगा वो एंड्रॉइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन होगा।
Also Read:- Google Add Me to Search क्या है? अपनी प्रोफाइल को Google पर कैसे लगाए?
JioPhone Next
Reliance के 44th Annual General Meeting में देश के सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani ने new JioPhone launch के बारे में जानकरी दिया है. इस बार Jio, Google के साथ मिलकर एक Android experience वाला budget smartphone launch करेगा जिसमे Android smartphone के सभी फीचर होंगे और यह एक Touch smartphone होने वाला है. इस फोन में जो एंड्रॉइड OS दिया गया होगा वो एंड्रॉइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन होगा।
JioPhone Next New Phone Specifications
– JioPhone Next में Google Voice Assistant फीचर मिलेगा। जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स फोन में बोलकर भी कई काम कर सकेंगे।
– इस फोन में Read Aloud फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप स्क्रीन पर लिखे हुए किसी भी टेक्स्ट को अपने फोन से पढ़वा सकते हैं।
– फोन में Translate Now फीचर भी दिया जाएगा, जो टेक्स्ट को फौरन ही अनुवाद भी कर सकता है।
– JioPhone Next में यूजर को बड़ी स्क्रीन मिलेगी। फोन के जरिए यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी आनंद ले सकेंगे।
JioPhone Next: क्या होगी कीमत और कब से होगा उपलब्ध?
इस सस्ते स्मार्टफोन को गणेश चतुर्थी यानि की 10 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को कंपनी के Jio Store के अलावा Reliance Digital, Digital Mini समेत अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
कंपनी के हिसाब से इंडियन मार्किट में 300 million लोग ऐसे है जो की पहली बार स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है ऐसे में कंपनी सबसे पहले इन users को नज़र में रख कर फ़ोन लांच करेगा.
FAQ – JioPhone Next
जियो फोन की कीमत क्या होगी?
Jio ने अभी तक भारत में JioPhone Next की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स की उम्मीद है कि इसकी कीमत 2,500 रुपये के आसपास होगी।
Also Read:-
Google Pay क्या है? Google Pay Kaise Use Kare? गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
Google Mera Naam Kya Hai? मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट