Private Bank Me Job Kaise Paye: बैंक में जॉब करना हर किसी का सपना होता है. भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक है, इन प्राइवेट बैंकों का भारत और भारत की Economy Growth में महत्वपूर्ण हिस्सा है. इन बैंको में जॉब्स के बहुत सारे अवसर है, ऐसे में अगर आप भी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़े।
प्राइवेट बैंक में कौन-कौन सी नौकरियां और सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने से पहले हमें पता होना चाहिए कि बैंक में कौन कौन सी जॉब होती है, इसके लिए क्या पात्रता चाहिए और सैलरी कितनी मिलेगी. इसलिए बैंक में नौकरी करने से पहले इसके बारे में पता करना जरुरी है।
नौकरी का नाम | Qualification Required | सैलरी |
बैंक मैनेजर (Bank Manager) | Bachelor Degree in Finance | ₹1 लाख से ₹2 लाख प्रति माह |
असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) | Bachelor’s degree in finance | ₹30,000 से ₹60,000 प्रति माह |
IT Department | bachelor’s or master’s degree in computer science | ₹80,000 से 1 लाख प्रति माह |
Hardware Engineer | B.Tech या M.Tech में Mechanical Engineering | ₹50,000 से ₹80,000 प्रति माह |
Consultant | CBCA certificate या CFA certificate | ₹25,000 से ₹35,000 तक लाख प्रति माह |
Marketing Head | MBA in marketing or advertising etc. | ₹75,000 से ₹80000 प्रतिमाह |
Security Guard | 10th | ₹15-25 हजार |
Clerk | Bachelor Degree | ₹25-30 हजार |
Peon | 10th या 12th | ₹15-25 हजार |
Private Bank Me Job Kaise Paye
आप ये तो जान गए है की भारत में बहुत से प्राइवेट बैंक (Privet Bank) है और सभी में नौकरी पाने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है. तो आइए इन सभी बैंक में नौकरी प्राप्त कैसे करें, के बारे में जानते हैं.

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं
यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है, जैसी ब्रांच सभी छोटे बड़े शहर में है. जिस वजह से विभिन्न पदों पर भर्ती निकलती रहती है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो HDFC बैंक की आफिशियल वैबसाइट पर जाकर Careers आप्शन पर जाकर अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bandhan Bank में नौकरी कैसे मिलती है
बंधन बैंक भारत का एक जाना माना निजी बैंक है जिसकी पुरे देश में ब्रांच है. यह बैंक अब तक भारत के लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान कर चूका है. अगर आप भी इस बैंक का हिस्सा बनना चाहते है तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके Career के सेक्शन में जाके जॉब के लिए आवेदन कर सकते है. इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है, यदि आप इस इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो बैंक में नौकरी मिल जाती है।
ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए
ICICI Bank का नाम भारत के पॉपुलर और दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक के तौर पर लिया जाता है. इसमें विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है, इसके लिए बैंक द्वारा www.icicicarrers.com वेबसाइट बनाई है. जहा पर जाके आप बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसके बाद बैंक द्वारा आपको बुलाया जायेगा. जॉब के लिए पात्र होने पर नौकरी दे दी जाती है।
Kotak Mahindra Bank में जॉब कैसे पाए
कोटक महिंद्रा बैंक में भारत के प्रमुख बैंक में से एक है. अगर आप इस बैंक में नौकरी करना चाहते है तो बैंक की आफिशियल वेबसाइट www.kotak.com पर जाएं और career, requirements, jobs वाले आप्शन पर जाकर अपने योग्यता अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करें. सभी पात्र युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है।
किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे?
किसी भी बैंक में बहुत सारे पद होते है. हर पद के लिए अलग अलग योग्यता की आवश्यक होती है. इसमें से कुछ पदों के लिए परीक्षा देनी होती है. जबकि कुछ पदों के लिए बैंक द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाती है. इसलिए अपने योग्यता के आधार पर आपको अप्लाई करना है।
- सबसे पहले आपको बैंक की आफिशियल वेबसाइट में Career & Jobs वाले सेक्शन में आना है।
- अपने योग्यता अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करना है।
- कुछ दिन बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
- इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर जॉब शुरू करें।
प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट बैंक में सैलरी पदों पर निर्भर करती है. इसी के साथ एक मैनेजर की सैलरी उसके पद स्तर, अनुभव और बैंक नियमों के आधार ओर निर्धारित की जाती है. सामान्य तौर पर प्राइवेट बैंक के मैनेजर की मासिक सैलरी लागभग रुपये 50,000 से लेकर 1,00,000 तक हो सकती है।
प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए कौन सी परीक्षाएं देनी और पास करनी है?
हर साल बैंक में भर्ती के लिए सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षाओ के जरिये सभी बैंको में बहुत से पदों को भरा जाता है. बैंकिंग सेक्टर में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है, जिसमे से प्रमुख परीक्षाएं नीचे दी गई है.
आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk)
इस परीक्षा को पास कर आप किसी भी प्राइवेट बैंक में क्लर्क या कैशियर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इस पद पर भर्ती के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे लाखो बच्चे शामिल होते है।
आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)
IBPS PO के जरिये अधिकारी पदों पर नियुक्ति की जाती है. सभी पात्र युवा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी ले सकते हैं।
इंटरनल परीक्षा
बहुत से बैंक ऐसे है जो भर्ती के लिए खुद ही परीक्षा का आयोजन करते है. इसमें सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड शामिल है. इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है, जिसके बाद इंटरव्यू में सफल होने वालो को बैंक में जब मिल जाती है।
क्या प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए परीक्षा देना पड़ता है?
प्राइवेट बैंकों में नौकरी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम देना जरुरी नहीं है. लेकिन अगर आओ IBPS जैसे कुछ एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको जॉब मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही परीक्षा पास करने के बाद अच्छी पोस्ट और अधिक सैलरी मिलती है।
प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए इंटरवीरे प्रक्रिया और ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो जॉब के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. जब आप अच्छ से काम सीख जाते है तो जॉब कोई ज्वाइन करने का अवसर मिलता है।