CoinSwitch Kuber App : दोस्तो आपको Cryptocurrency के बारे में तो जरूर से पता ही होगा, क्योकि आज के इस Internet के समय मे Cryptocurrencies का विषय काफी ज्यादा Trending मे चल रहा है।
अपने कभी न कभी Cryptocurrency के बारे में जरूर सुना होगा। Cryptocurrency मे Trading एवं Investment के जरिये लोग बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे है। इस से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
आज हम आपको “Coin Switch Kuber” के बारे में में बताने जा रहे है Coin Switch तीन साल पूरा प्लेटफार्म है, Coin Switch Kuber को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मोबाइल एप्लिकेशन के तोर पर लॉन्च किया गया है। जिस की मदद से आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से क्रिप्टोकरेंसी खरीद और बेच सकते है।
क्रिप्टो करेंसी क्या होती हैं ?
क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर एल्गोरिथ्म (Computer Algorytham) पर बनी एक ऐसी मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं है। रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जाता। यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग किसी सामान की खरीदने के लिए किया जा सकता है।
सर्वप्रथम क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “Bitcoin” थी। इसको जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। शुरुआत में यह पॉपुलर नहीं थी मगर धीरे-धीरे यह सफल हो गई।
CoinSwitch Kuber यह क्या है?
CoinSwitch Kuber App एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज मोबाइल एप्लिकेशन (Cryptocurrency Exchange App) है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से क्रिप्टो करेंसी Buy और Sale कर सकते है।
यहां आपको शुरुआत करने के लिए हजारों लाखों रुपए की आवश्यकता नहीं है। इस app पर आप मात्र ₹100 में भी क्रिप्टो करेंसी खरीद कर सकते है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की आप इसमें भारतीय रुपये (INR) में भी Buy और Sell कर सकते है।
Coinswitch 100+ क्रिप्टोकरेंसी के साथ सबसे सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्लेटफॉर्म में से एक है जो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, अन्य पारंपरिक एक्सचेंजों के विपरीत, जो उनकी तरलता उत्पन्न करते हैं, कॉइनस्विच नहीं करता है।
CoinSwitch Kuber ऐप कैसे डाउनलोड करें?
CoinSwitch Kuber ऐप को आप Google Play स्टोर से Download कर सकते है, अगर आप CoinSwitch Kuber ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
नीचे दिए गए Link से Download करने पर आपको 50 रुपये के Bitcoin फ्री में मिलेंगे। Bitcoin पाने के लिए हमारे दिए गए लिंक से ही CoinSwitch Kuber App Download करे।
CoinSwitch Kuber में क्या ख़ासियत है ?
CoinSwitch Kuber App की मदद से आप बहुत आसानी से क्रिप्टोकरंसी को Buy और Sell कर सकते है। इस ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से Trading कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी Experince की जरुरत नहीं है। आपको एक बार यह ऐप जरूर इस्तेमाल करना चाइये।
मार्केट में पहले से बहुत से प्लेटफार्म है जहा से आप क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते है, मगर इसके लिए आपको ₹1000 से अतिरिक्त की धनराशि की आवश्यक्ता होगी, कुछ लोगो के लिए अधिक है, मगर CoinSwitch Kuber पर आप केवल ₹100 से क्रिप्टोकरंसी में Invest कर सकते है।
FAQs
CoinSwitch के refer and earn program को join करके पैसे कमा सकते है।
कॉइनस्विच पूरी तरह सुरक्षित और वैध है। यह क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम में अग्रणी एक्सचेंजों में से एक है। लाखो लोग इसका इस्तेमाल Cryptocurrency को खरीदने और बेचने के लिए करते है।
निष्कर्ष
CoinSwitch Kuber एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर आप अकाउंट बनाकर केवल कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।
आशा करता हु दोस्तों आपको आज की मेरी ये Post “CoinSwitch Kuber App: Cryptocurrency Rs.100/- में खरीदें और बेचें” पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी Post पसंद आयी हो तो हमे Comment Box में जरूर बतायें।
- Google Task Mate से Online पैसे कैसे कमाए? How to use Google Task Mate?
- AdMob Kya Hai ? AdMob से पैसे कैसे कमाए ?
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook, Twitter और Instagram पर Follow करे।