CNG Full Form क्या है? सीएनजी गैस का आविष्कार किसने किया

Karn Arya
7 Min Read
cng full form

आज कई देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए CNG Gas का इस्तेमाल परिवहन संचालन के लिए किया जा रहा है. इसको बढ़ावा देने के लिए Government लोगों को जागरूक कर रही है. आप भी पैसे और प्रदुषण को रोकने के लिए पेट्रोल, डीजल और रसोईघर में प्रयोग होने वाली गैस के स्थान पर CNG Gas का उपयोग कर सकते है।

हालाँकि अधिकतर लोगो को CNG ka Full Form भी नहीं पता. आज के इस आर्टिकल में सीएनजी के बारे में विस्तार से बता रहे है जैसे सीएनजी का फुल फॉर्म, CNG के गुण क्या है, CNG के Advantage क्या है, CNG के नुक़सान क्या है।

CNG का इस्तेमाल करने से पेट्रोल, डीजल की तुलना में हमारे पर्यावरण को बहुत ही कम नुकसान पहुँचता है. यह गैस जमीन के अन्दर पाई जाती है और यह ज्वलनशील गैस है. गाड़ियों में इसका इस्तेमाल करने के लिए गैस को compress किया जाता है, जिस वजह से इसका नाम CNG है।

CNG क्या है?

CNG एक प्रकार का प्राकृतिक ईंधन है, जिसका इस्तेमाल गैस को संकुचित (compressed) करके किया जाता है. यह गैस मुख्य रूप से मीथेन [CH4] से बानी होती है. CNG का इस्तेमाल वाहनों को चलाने में किया जाता है और इसका इस्तेमाल गैसोलीन, पैट्रोल तथा डीजल के स्थान पर भी किया जाता है।

CNG पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होती है और इसका इस्तेमाल वाहनों में करने पर बहुत ही कम मात्रा में CO2 गैस निकलती है. अन्य प्राकृतिक ईंधनों की तुलना में CNG Gas का इस्तेमाल करना अधिक सुरक्षित होता है।

यदि गलती से कभी CNG गैस लिक हो जाती है तो बहुत तेजी से हवा में घुल जाती है जिससे किसी तरह का नुक्सान नहीं होता. इसी कारण से सीएनजी गैस को अन्य गैसों की तुलना में सुरक्षित माना जाता है।

CNG Full Form क्या है

CNG का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas है जिसको हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस भी कहा जाता है. पेट्रोल की तुलना में सीएनजी बहुत ही कम प्रदूषण फैलाती है. इसके साथ ही यह पेट्रोल डीजल के मुकाबले सस्ती मिलती है. अगर वाहनों में इसका इस्तेमाल करते है तो पर्यावरण में प्रदुषण न के बराबर होता है. जिस वजह से सरकार भी सीएनजी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है।

CNG गैस का आविष्कार किसने किया है?

CNG गैस की खोज अमेरिका में सन 1800 के समय मे हुई थी. इसके बाद अन्य देशो में इस गैस को ईंधन के रूप में स्वीकार कर लिया गया. प्राकृतिक गैस की खोज करने का श्रेय William Hart को जाता है. जिन्होंने सबसे पहले Natural Gas की खोज की और 1960 के समय इसका इस्तेमाल करना शुरू किया।

CNG के गुण (Quality of CNG)

  • CNG रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन यौगिक है।
  • यह हवा से 40 प्रतिशत तक हल्की होती है।
  • इसका उपयोग प्राथमिक रूप से ऑटोमोबाइल में गैसोलीन के रूप में होता है।
  • CNG का मुख्य घटक मीथेन है। यह कुछ ग्रीनहाउस गैसों का उत्पादन किरती है।
  • CNG तेज ज्वाला और तापमान के साथ जलती है।
  • यह वायु में बहुत जल्दी से बिखर जाती है। इसलिए यह कम नुकसानदायक होती है।
  • CNG मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस कुओं, कोयला कुओं या तेल कुओं से प्राप्त की जाती है।
  • यह अन्य पेन्ट्रोलियम पदार्थों जैसे पेट्रोल/डीजल के प्रतिस्थापन में भी उपयोग में लाई जा सकती है।

CNG गैस के मुख्य अवयव

Natural गैस को कंप्रेस करके CNG गैस बनाई जाती है. इसका निर्माण मुख्य रूप से तीन अवयवों Methane, Propane तथा Athene से मिलकर होता है. CNG में सबसे अधिक मात्रा में मेथेन होती है और इसको लोहे के सिलेंडर में 3000-3600 Psi के दवाब पर पर स्टोर किया जाता है।

CNG के फायदे (Benefits of CNG)

  • CNG Gas से चलने वाले वाहनों की मेंटेनेंस कम होती है।
  • CNG वाहन के रखरखाव की लागत काफ़ी कम होती है|
  • CNG का ज्वलनशील तापमान अधिक होता है इस गर्मी में इसके पेट्रोल तथा डीजल की बजाय आग पकड़ने के Chances कम होते हैं।
  • CNG से चलने वाले वाहन पेट्रोल से चलने वाले वाहन की बजाय अधिक सुरक्षित होते हैं।
  • पेट्रोल डीजल की तुलना में यह बहुत कम प्रदूषण करती है।
  • CNG पेट्रोल तथा डीजल की अपेक्षा बहुत सस्ती होती है पेट्रोल की तुलना में इसकी कीमत लगभग आधी होती है।

CNG के नुक़सान (Disadvantages of CNG)

  • गाड़ी में CNG Tank को पेट्रोल तथा डीजल टैंक की अपेक्षा ज्यादा जगह की जरूरत होती है।
  • CNG गैस की वॉल्यूमैट्रिक एफिशिएंसी कम होती है इस कारण गाड़ी का पिकअप काफी कम आता है।
  • यह एक गंधहीन गैस है और CNG लीक होने की अवस्था में Leakage का पता लगना मुश्किल हो जाता है।
  • सीएनजी वाहनों के Conversion Kit की कीमत 30,000 से 40,000 के बीच होती है| और बसों में कन्वर्जन किट की कीमत लगभग 3 लाख रूपये होती है|
  • CNG कार की Engine Density पेट्रोल कार की तुलना में काफी कम होती है मतलब CNG, पेट्रोल की तुलना में कम पावरफुल होती है।

क्या CNG सुरक्षित है?

CNG का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है. यह गैस आसानी से आग नहीं पकड़ती, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही वाहनों में इसका इस्तेमाल करते है तो दुर्घटना की सम्भावना बहुत कम होती है. कारों के लिए CNG ईंधन खरीदना अधिक किफायती है क्योंकि इसकी कीमत पेट्रोल की कीमत से लगभग आधी है।

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment