Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: एफिलिएट मार्केटिंग से ₹50000 कमाएं

Neha Arya
7 Min Read
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन Affiliate Marketing सबसे आसान और बढ़िया तरीका है. सबसे अच्छी बात की बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है. अगर सही तकनीक अपनाई जाये तो हर महीने ₹50,000 या इससे अधिक की कमाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है।

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कामने का तरीका तलाश रहे है तो Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते है. इस से पहले एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. हम आपको कुछ आसान तरीके के बारे में बताएँगे, जिसके जरिये बिना वेबसाइट के भी Affiliate Products को Promote करके तगड़ी कमाई कर सकते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – एफिलिएट मार्केटिंग से अब 50000 महीना कमाए

Affiliate Marketing एक तरीका है जिसमें आप किसी भी तरह के Products को Promote करके प्रति sell पर कमीशन प्राप्त कर सकते है. ऐसी बहुत सी कम्पनिया है जो अपने Products और Services को प्रमोट करने के लिए Affiliate Program का सहारा लेती है. यहाँ पर जाके पंजीकरण करके अपना Affiliate Account बना सकते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

अब हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए के लिए बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे है. जिसका इस्तेमाल करके बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

यह भी जाने : Online Paise Kamane Ke Tarike – पैसे कमाने के तरीके

Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

आज के समय में Instagram सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने वाले पलटफोर्म के साथ पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया भी बन चूका है. यहाँ पर लिंक को प्रोफाइल में लगा वेबसाइट ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है, इसके साथ ही affiliate products को promote करके भी पैसे कमा सकते है।

कैसे करें एफिलिएट मार्केटिंग इंस्टाग्राम से

Niche का चयन करे: सबसे पहले आपको एक Specific Category (जैसे हेल्थ, फिटनेस, गैजेट्स, ब्यूटी, फैशन) का चयन करना होगा.

Instagram Profile को Setup करें: अब एक प्रोफेशनल Instagram Profile बनाएं, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करे.

Instagram पर Content डालें: अब अपनी Instagram Profile पर Niche से जुड़े कंटेंट जैसे रिल्स (Reels), स्टोरीज़ (Stories) को पोस्ट करे.

Bio में Affiliate Link लगाएं: Instagram Bio में अपने Affiliate Link को लगाए. इसके लिए Bitly जैसी Service का इस्तेमाल करे.

Instagram Stories में लिंक शेयर करें: जब आपकी प्रोफाइल पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो Swipe Up लिंक का विकल्प मिलता है, जिसके जरिये Direct Affiliate Products प्रमोट कर सकते हैं।

यह भी जाने : Paise Kamane Wala Game: पैसे कमाने वाला गेम से ₹1000 कमाए

YouTube पर करें Affiliate Marketing

YouTube का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. सबसे अच्छी की बात की यूट्यूब पर Affiliate Links लगाने का विकल्प आसानी से मिल जाता है. अगर आप भी बिना वेबसाइट के एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो यूट्यूब एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

कैसे करें एफिलिएट मार्केटिंग यूट्यूब से?

अपना यूट्यूब चैनल बनाएं: सबसे पहले एक Niche का चयन करके Youtube Channel को बना लेना है. जहा पर आप अपने niche से जुड़े वीडियोस को अपलोड करते है. इस तरह से आप एक ख़ास तरह की Target Audience को आकर्षित कर सकते हैं।

अब वीडियो अपलोड करे: अब आपको Video बना कर चैनल पर अपलोड करना है. वीडियो में Affiliate Products की Unboxing, Review, Comparison या Tutorial Video बना सकते है.

Video Description में Affiliate Link डालें: हर वीडियो में Description डालने की सुविधा होती है. जहा पर आप वीडियो की Summary के साथ ही Affiliate Link को भी लगा सकते है. जब भी दर्शक आपके दिए लिंक से खरीदारी करते है तो कमीशन मिलता है.

यह भी जाने : AI Se Paise Kaise Kamaye: एआई से पैसे कमाने के 5 तरीके

Telegram Affiliate Marketing से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए audience का होना जरुरी है, जिनके साथ लिंक को शेयर कर सकते है. इसके लये Telegram Channel का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको Group बनाना होता है और दर्शको को जोड़ना होता है.

अगर आप बिना वेबसाइट के affiliate marketing करने का तरीका तलाश रहे है तो Telegram एक बेहतरीन तरीका है. यहां आप Affiliate Link Promote करके ₹30,000 से ₹80,000 तक हर महीने कमा सकते हैं।

ऐसे करें एफिलिएट मार्केटिंग टेलीग्राम में?

टेलीग्राम चैनल बनाएं: सबसे पहले एक Telegram Group या Channel को बनाना है. जहा पर आप Best Deals, Tech Gadgets, Fashion Offers के बारे में नियमित अपडेट जरूर करे.

Regular Offers और Discount के बारे में बताये: Telegram Group पर विभिन्न shipping Sites जैसे Amazon, Flipkart के लिए offers या phir discount coupon को शेयर करे.

Affiliate Link को शेयर करे: जब आपकी group पर अधिक लोग हो जाए तो affiliate link को पोस्ट करे. जहा से ग्रुप के सदस्य link के माध्यम से सामान को खरीद सकते है.

टेलीग्राम के जरिये एफिलिएट लिंक प्रमोट करके हर महीने ₹30,000 – ₹50,000 तक आसानी से कमा सकते है. हालाँकि इसके लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी है. जिसमे आप Telegram को Install कर पाए।

निष्कर्ष

अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके affiliate marketing की जा सकती है. सबसे अच्छी बात की ये सब कुछ पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए किसी भी तरह का निवेश करने की जरुरत नहीं है.

अब तो आप समझ ही चुके होंगे कि Affilaite Marketing Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप वाकई ऑनलाइन लाखो रूपए कमाने का तरीका तलाश रहे है तो आज ही अपना Affiliate Link शेयर करके पैसे कमाना शुरू करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *