किसी भी कंपनी, एसेट या प्रॉपर्टी को acquire (खरीदने) करने की प्रक्रिया को Acquisition कहते हैं। Acquisition का अर्थ होता है ‘अधिग्रहण‘ इसका मतलब है किसी कंपनी पर कंट्रोल अपने हाथ में लेना. जब भी कोई कंपनी किसी अन्य कंपनी को खरीदती है तो उसने अधिग्रहण कहा जाता है।
आज के समय में कम्पनिया अपने profit को बढ़ाने के लिए दूसरी कंपनियों को खरीदती है, इस पूरी प्रक्रिया को Acquisition कहा जाता है। आज हम जानेंगे की Acquisition kya hai, एक्विजिशन कितने प्रकार का होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है इसके साथ ही इस से सबंधित बातों के बारे में चर्चा करेंगे।
Acquisition Meaning in Hindi
एक्विजिशन शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है अधिग्रहण करना, मतलब किसी कंपनी को खरीदना या फिर उसकी बड़ी हिस्सेदारी को अपने नाम करने की प्रक्रिया को अधिग्रहण (Acquisition) कहते हैं।
जब भी किसी कंपनी का Acquisition अधिग्रहण करते है तो कंपनी का पूरा कण्ट्रोल खरीदने वाले के पास आ जाता है। इसके लिए एक कंपनी दूसरी कंपनी के शेयर को खरीदती है, इसके साथ यदि कंपनी शेयर मार्किट में लिस्ट है तो उसके सबसे ज्यादा share खरीद लेती है।
बहुत सारी कंपनियां ऐसा करती हैं, जब उन्हें लगता है कि किसी कंपनी से उनके बिजनेस को नुकसान है तो वह उसे acquire कर लेती हैं. जिस से कंपनी पर नियंत्रण कर सकें और अपने बिज़नेस के अनुसार कंपनी का इस्तेमाल करके मुनाफा कमा सके।
अधिग्रहण क्या है? What is Acquisition in Hindi
Acquisition का मतलब एक कंपनी, एसेट या प्रॉपर्टी को अपने कंट्रोल में लेने के लिए उसकी आधे से ज्यादा हिस्सेदारी को अपने नाम करना या फिर कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर का मालिक बन जाना होता है। इस तरह से कंपनी को ख़रीद कर अपने कंट्रोल में करना, या किसी कंपनी में कंट्रोलिंग शेयर ख़रीद कर उसे अपने कंट्रोल में करना भी हो सकता है।
अधिग्रहण करने से कंपनी को आसानी से Customer Base, Technology, Expertise और कंपनी के resources मिल जाते है। किसी भी कंपनी का विस्तार करने के लिए यह करना बहुत जरुरी होता है। ये प्रोसेस कंपनी की लॉन्ग टर्म growth और success के लिए बहुत जरूरी होता है।
अधिग्रहण के प्रकार – Types of Acquisition in Hindi
Acquisition (अधिग्रहण) दो प्रकार के होते हैं; Horizontal Acquisition और Vertical Acquisition. जब कंपनी अपने ही सेक्टर की किसी कंपनी को खरीदती है तो उसे Horizontal Acquisition कहते हैं। इसके साथ जब इंडस्ट्री की सप्लाई चैन में योगदान देने वाली कंपनियों को खरीदनी है तो उसे Vertical Acquisition कहा जाता है।
कुछ अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण अधिकरण के बारे में भी आपको जानना चाहिए जैसे
- Asset Acquisition
- Stock Acquisition
- Merger
- Consolidation
- Leveraged Buyout
- Management Buyout
- Reverse Merger
- Tender Offer
- Friendly Acquisition
- Hostile Acquisition
Acquisition के फायदे और नुकसान
बाजार विस्तार: किसी कंपनी का अधिग्रहण करके दूसरी कंपनी के कस्टमर बेस, बाजार हिस्सेदारी और revenue बढ़ाने में मदद मिलती है। यह एक सरल और आसान तरीका है जिस से कंपनी को बाजार में विस्तार करने में मदद मिलती है।
लागत बचत: अधिग्रहण से कंपनियों को economies of scale के साथ लागत बचत मिलती है। कंपनी को Aquire करके आसानी से रिसोर्सेज, टेक्नोलॉजी को प्राप्त कर सकते है।
बढ़ी हुई बाजार हिस्सेदारी: अधिग्रहण करने से कंपनियों को दूसरी कंपनी के बाजार में हिस्सेदारी भी मिल जाती है. इस तरह से कॉम्पिटिशन कम हो जाता है और profit बढ़ने लगता है। इस तरह से कंपनियों को अपने बाजार हिस्सेदारी में सुधार करने के लिए मदद मिलती है।
Acquision एक तरह की बिजनेस स्ट्रैटेजी है जिसमें एक कंपनी दूसरी कंपनी या बिजनेस को खरीद कर उसके एसेट्स, कस्टमर बेस, और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. इस से कंपनी को ग्रोथ मिलती है और साथ ही कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ने लगता है।
हालाँकि किसी भी कंपनी का अधिग्रहण करने से पहले विभिन्न पहलुओं को समझना जरुरी होता है ड्यू डिलिजेंस, फंडिंग सोर्सेज और ब्रांडिंग आदि। इसके साथ कंपनियों को कानूनी और वित्तीय पहलुओं पर विचार करना होता है।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।