CPA Marketing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए 2024 में

Neha Arya
6 Min Read
CPA Marketing Kya Hai in Hindi
CPA Marketing Kya Hai in Hindi

हर कोई इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, इसलिए हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के नए तरीके के बारे में बताते रहते हैं। अधकतर लोगो को इसके बारे में नहीं पता, अगर आप भी CPA Marketing Kya Hai और इसको कैसे करे, विस्तार से बता रहे है। Affiliate Marketing करने के लिए अधिकतर लोग CPA का इस्तेमाल करते है।

आज हम आपको एक नए तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिस की मदद से आप बहुत ही आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। हम CPA Marketing के बारे में बताने जा रहे है। सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing क्या है? तभी आपको CPA मार्केटिंग क्या है? सही से समझ आ सकेगा।

तो आइए जानते हैं, CPA Marketing Kya Hai? और इससे पैसा कैसे कमाए? What is CPA Marketing in Hindi.

CPA Marketing क्या है?

सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि CPA Marketing क्या है? CPA Marketing का Full Form (Cost Per Acquisition) है। हिंदी में इसे प्रति अधिग्रहण लागत कहते है। इसे Cost Per Action और Pay Per Acquisition (PPA) के नाम से भी जाना जाता है।

CPA Marketing Kya Hai in Hindi

यह एक Online Product Selling Strategy है मगर ये Affiliate Marketing से थोड़ी अलग है। Affiliate marketing में आपको किसी भी product या Services को बेचने पर Company के द्वारा कुछ Commission मिलता है। मगर CPA में आप बिना कुछ बेच कर भी पैसे कमा सकते है. Also Read – Best Affiliate Programs in India You Must Join

CPA Marketing में आपको Task Complete करने पर Comission मिलता है जैसे की Product Sell, Form Submission, App Install, Sign Up, Software Download आदि

CPA, PPA के अलावा इसमें Pay Per Lead (PPL) भी शामिल है। इस मामले में अधिकरण एक लीड का वितरण करता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन भुगतान मॉडल जिसमें लीड के वितरण के आधार पर शुल्क लिया जाता है।

CPA Marketing कैसे काम करती है (CPA Marketing Model in Hindi)

इसमें आपको कंपनी प्रत्येक लीड के बदले में कुछ पैसा देती है। CPA मार्केटिंग के एक उदाहरण के रूप में, आपको इनमें से कुछ भी करना पड़ सकता है।

  • Email Submission
  • Software, Game, Toolbar Download
  • Signup on Any Website
  • Survay Form
  • Sign up on Newslate

CPA Marketing में आपको तभी कमीशन मिलेगा जब User Action लेता है। जो की आपको ऊपर बताये गए है।

CPA Marketing कैसे करें?

अब तो आप समझ ही गए होंगे की CPA Marketing क्या है, अब हम बात करेंगे की CPA Marketing कैसे करे। अगर आप इस से पैसा कमाना चाहते है तो इसको करते आना जरुरी है। CPA Marketing करने के आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना जरुरी है। जिसको करके आप आसानी से CPA Markeitng के जरिये पैसा कमा सकते है।

1. Target Audience बनायें

CPA Marketing करने के लिए सबसे पहले Target Audience बनानी होगी। इसके बाद आप उस ब्लॉग का SEO की मदद से रैंक करके या फिर सोशल मीडिया पेज बनाकर अपने content को शेयर कर सकते है। जिसके बाद Paid Marketing के जरिये अप्पनइ Target Audience को बना सकते है। जिसका फायदा आपको CPA Marketing में मिलेगा और अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

2. CPA Network को Join करें

एक बार Target Audience बनाने के बाद, आप CPA Network को join करे। CPC network को ज्वाइन करने से पहले research करना जरुरी है। CPA Network को ज्वाइन करने से पहले approval लेना जरुरी है। जहा से विज्ञापनों को प्रमोट कर सकते है।

3. Target Audience के साथ Promote करें

अब आप अपने ऑफर्स, प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को अपनी target Audience के साथ प्रोमोट कर सकते है। अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित Content बनायें तथा Content में प्रमोट की जाने वाली Link को Add करे।

CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

आपको यह जानकर हैरानी होगी की CPA Marketing Google AdSense और Affiliate Marketing से ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इसमें Advertisers को केवल User Action पर भुगतान करना पड़ेगा।

ऐसी बहुत सी Compnis है जो जहा से आप CPA (CPA Marketing Kya Hai) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। हालांकि इस तरह की अधिकतर कंपनियां फ्रॉड होती हैं जो अपना काम करवा कर भुगतान नहीं करती है। लेकिन dr.cash जैसी कुछ कंपनियां है जो वास्तव में भुगतान करती हैं।

Dr.cash पर आपको बहुत सरे Offers मिलते है जिसको promote करके आप आराम से Online पसे कमा सकते है। इसके अलावा आप oDigger और OfferVault जैसी वेबसाइट perfect offer find कर सकते हैं।

आप इन Product को कहा कहा Promote कर सकते है

  • Social Media
  • facebook
  • Paid Ads
  • Pintrest
  • Blogging
  • youtube

निष्कर्ष

जी हाँ दोस्तों, आपको आज की पोस्ट कैसी लगी, आज हमने बताया CPA Marketing Kya Hai? CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye. अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment