Top 5 Insurance Companies In India 2024 – बेस्ट बीमा कंपनिया

Neha Arya
5 Min Read
Best Insurance Companies In India
Top 5 Insurance Companies In India - बेस्ट बीमा कंपनिया

आज के इस आर्टिकल में Top 5 Insurance Companies In India के बारे में जानेंगे। भारत में बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कम्पनिया है जो की नागरिको को बीमा करने की सुविधा प्रदान करती है। गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनी LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) का नाम तो सभी ने सुना है, जो की सबसे बड़ी और भरोसमंद बीमा कंपनी है।

बिमा कंपनिया देश के नागरिको को विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके जरिये अलग अलग प्लान को खरीद कर पैसा बचा सकते है। वर्तमान में LIC के पास सबसे ज्यादा ग्राहक है और अन्य कम्पनिया भी अच्छा काम कर रही है।

Top 5 Insurance Companies In India

भारत में कार्यरत Top 5 Insurance Companies कौनसी है, और इनका Revenue Growth क्या है, कंपनी की शुरुआत कब हुई आदि के बारे में बता रहे है।

LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

Life Insurance Corporation of India

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। LIC कंपनी की स्थापना 1956 में की गई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और यह कंपनी 1964 से कार्यरत है। भारत के सभी लोग इस कंपनी का नाम जानते है और हम सभी ने इसका नाम जरूर सुना है। LIC कंपनी भारत सरकार के अधिक काम करती है, इसका मतलब मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है। LIC के तहत लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन प्लान, व्यक्तिगत और सामूहिक बिमा को ले सकते है।

LIC कंपनी में लगभत 9 लाख से ज्यादा एजेंट काम करते है, जो की ग्राहकों को बीमा पालिसी बेचने का काम करते है। इसके साथ 12 मिलियन से ज्यादा पालिसी होल्डर है और कंपनी अभी तक 120 मिलियन से ज्यादा पालिसी अपने कस्टमर को बेच चुकी है।

Bajaj Insurance (बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस)

Top 5 Insurance Companies In India की लिस्ट में अगला नाम बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस पालिसी का है, जिसका संचालन बजाज कंपनी द्वारा किया जाता है। मोटरसाइकिल के छेत्र में बजाज कंपनी का नाम सबसे बड़ा है, जिसके साथ उन्होंने बीमा पालिसी में भी काम करना शुरू कर दिया। भारत में कंपनी के 200 से ज्यादा ऑफिस है और यह वर्ष 2001 से लगातार काम कर रही है। बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी बहुत से छेत्रो के काम करती है।

  • ऑटो सेक्टर
  • प्रॉपर्टी सेक्टर
  • हेल्थ सेक्टर
  • होम ओनर्स
  • ट्रेवल सेक्टर
  • कामर्सिअल सेक्टर

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

लाइफ इंश्योरेंस के छेत्र में ICICI प्रूडेंशियल का नाम काफी पॉपुलर है। ये कंपनी लगातार 3 साल तक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का Award अपने नाम कर चुकी है। पुरे भारत में इस कंपनी की लगभग 2000 से ज्यादा ब्रांचेस है, जिसमे 2 लाख से ज्यादा लोग काम करते है। यह कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस के साथ वाहन बीमा पालिसी प्रदान करती है।

HDFC लाइफ इंश्‍योरेंस

HDFC कंपनी का नाम आप सबने सुना ही है यह कंपनी फाइनेंस की फील्ड में काम करती है, इसके साथ Life Insurance भी प्रदान करती है। HDFC एक Bank है जो की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। HDFC Life Insurance अपने ग्राहकों को Term Plans, Saving Plan, Pension Plan और Life Insurance जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।

HDFC Life Insurance कंपनी भारत देश के 700 से अधिक शहरो में अपनी सुविधा देती है और उनके पास 2 लाख से ज्यादा फाइनेंसियल एडवाइजर है। यदि आप वाकई अच्छी बीमा पालिसी खरीदना चाहते है तो ये सबसे बढ़िया है।

Birla Sun Life (बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस)

बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस एक जॉइंट वेंचर है जो की इंडिया और कनाडा की कंपनी ने मिलकर शुरू किया है। इस कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई और ये बहुत से देशो में अपना बिज़नेस करती है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को लाइफ इन्सुरेंस, सेविंग प्लान, रिटायरमेंट प्लान और अन्य तरह की बीमा सुविधा उपलब्ध करते है। वर्तमान में इस कंपनी का नाम Top 5 Insurance Companies In India में लिया जाता है।

निष्कर्ष

आज के लेख में Top 5 Insurance Companies In India के बारे में विस्तार से बताया। भारत में बहुत सी हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस कम्पनिया है। वर्तमान में LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है।

आशा करते है की इस लेख से आपको जरूर कुछ जानकारी मिली होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment