Twitter पर Followers कैसे बढ़ाये? जानें 10 नये तरीके 2024

Neha Arya
9 Min Read
Twitter Par Followers Kaise Badhaye
Twitter Par Followers Kaise Badhaye

आज हम जानेंगे की Twitter Par Followers Kaise Badhaye 2024 में? Twitter सबसे लोकप्रिय और सक्रिय Social media platforms में से एक है। हालाँकि Elon Musk द्वारा ख़रीदे जाने के बाद इसका नाम बदल कर X कर दिया गया है, लेकिन अभी भी इसका Domain नाम twitter.com ही है।

वर्तमान में लगभग 386 million से अधिक users के साथ, Twitter ने बड़े दर्शकों के साथ निर्माण और जुड़ने के लिए सबसे अच्छे Platforms में से एक के रूप में अपनी जगह अर्जित की है। आज के समय में Political से लेकर Celebrities सब Twitter पर है और अपनी Video या Photo शेयर करते रहते हैं। इसके साथ आप अपनी बात को यहाँ कह सकते है।

व्यक्ति और व्यवसाय Twitter को अपने पसंदीदा Social networking platform के रूप में उपयोग करते हैं और अपने business और services के बारे में लोगो को बताते रहते है।

बहुत से लोगो के Twitter Account पर ज्यादा Followers नहीं होंगे उन सभी के लिए आर्टिकल ख़ास होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Twitter पर Followers कैसे बढ़ाए? इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर के आप सरलता से Twitter पर Followers बढ़ा सकते है। आइए जानते हैं कि Twitter Par Followers Kaise Badhaye

Twitter Par Followers Kaise Badhaye

इस Platform की पूरी क्षमता को अनलॉक करने और इसके असीमित लाभों पर टैप करने के लिए, आपको एक Busy follower base विकसित करना होगा जो आप पर भरोसा करता है। 

1. अपने Twitter profile को Optimize करें।

twitter profile optimization

आपका Twitter profile आपके Twitter account का केंद्र बिंदु है। यह वही है जो अधिकांश User follow button को हिट करने से पहले जांचते हैं। इसलिए, सबसे पहले आप अपनी profile को पूरा करें।

User name के लिए, आप किसी भी नाम का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, अपने असली नाम का उपयोग करना बंद हो जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो आम जनता तक पहुंचना चाहते हैं। यदि आप अपने Business के लिए Twitter का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने Original Brand Name का उपयोग करना याद रखें और सत्यापित करें, जैसा कि बहुत से Global Brand करते हैं।

Aldo Read – Facebook पर Block किए गए URL को कैसे Unblock करें

User name के अलावा, Profile picture और Header photo जरूर जोड़ें। अगर आपका Business accounts है तो आप अपने brand logo का उपयोग कर सकते हैं। Twitter आपको एक 160-Characters account details जोड़ने की अनुमति देता है, जो आपके प्रोफ़ाइल को देखने वाले Users के लिए अपने Personal या Professional side को पेश करने का एक शानदार अवसर है।

2. Be Active (सक्रिय रहें)

Social Media Influencer Kaise Bane

Twitter एक बहुत ही popular social media platform है। जहाँ हर मिनट हज़ारों Tweets पोस्ट किए जाते हैं, हर Tweet आपकी Visibility को बढ़ाने का अवसर प्रस्तुत करता है।

इस कारण से Followers बढ़ने के लिए लोग regular Tweet करते है। अगर Daily Tweet Update नहीं करते हैं, तो आपको follow करने वाले आपको अनफ़ॉलो कर सकते है या फिर आपके फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ेंगे।

3. लोगों के Mentions और Retweets के साथ Engagement बढ़ाये।

twit and retweet for increase followers

Twitter पर फोल्लोवेर्स बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका Comment & Retweet है अगर आप daily tweet and reteet करते है आपके followers बहुत जल्दी बढ़ने लगेंगे।

इस से पहले आपको Popular लोगो को फॉलो करना होगा। फिर आप जब उनके किये tweet पर comment और retweet करेंगे तब और भी लोग आपकी twitter profile को follow करेंगे।

Regular tweet के अलावा, आप अन्य प्रकार की Content जैसे Infographics, podcasts, webinars, current events ट्वीट्स के साथ, आप अधिक Likes, comments, retweets और Followers पाने के लिए Solid state में हैं।

Trending Hashtags for twitter

Social platforms की तरह, आप twitter पर Hashtags का सही तरीके से उपयोग जरूर करे। कोशिश करे के आप हर पोस्ट में #hashtag का इस्तेमाल करे। मान लो की अगर आप मॉर्निंग में पोस्ट कर रहे तब आप #goodmorning #morningmotivation जैसे Tags का इस्तेमाल करके आप अपने Twitter followers को बढ़ा सकते है।

सही HashTag का use करने से आपके Tweet को जनता तक पहुँचाने में मदद मिल सकती है जिस से लोग आपकी profile visit करेंगे और आपके Followers की संख्या बढ़ सकती है।

5. Twitter profile को अपने Blog, Website और Other Social Platforms से लिंक करें

आपका Blog या Website की मदद से भी आप अपने Twitter followers को बढ़ा सकते है। आपको अपनी website के साथ कुछ चीजें करनी होती हैं जिस से आप अधिक followers को प्राप्त कर सकते है।

  • Website पर एक Twitter follow button जोड़ें
  • अपने Blog post के End या Beginning में एक Twitter follow button शामिल करें
  • अपने Author Bio में अपने Twitter profile का लिंक जोड़ें
  • Article या blog post में Tweet Embed करें
  • अपने blog post के भीतर उद्धरण या कोई अन्य Notable content जोड़ें

6. बिजनेस के टॉपिक के हिसाब से रिट्विट करें

अगर आप अपने बिजनेस के विषय के बारे में लोगों को बताएंगे तो ये आपके लिए ज्यादा लाभदायक होगा। यदि आप किसी विषय के बारे लोगों को बताते हैं तो उस पर उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिलेगा। और इस से आपके बिज़नेस को भी फायदा होगा और आपके followers भी बढ़ेंगे।

7. Like और Retweet करे

दूसरों की Post पर Likes, Comment और Retweet करके भी आप अपने Twitter Account (increase twitter followers) पर Followers बढ़ा सकते है। कोई भी इस आसान सी Tricks का इस्तेमाल कर सकता हैं। जब आप किसी के Tweet को लिखे और Retweet करेंगे तो वो भी आपके tweet को लिखे करेंगे इस तरह से आपकी reach बढ़ जाएगी और आपके Twitters followers बढ़ना स्टार्ट हो जायेंगे।

8. Thank You Tweet का उपयोग करे

अगर आप किसी भी social media पर follow करेंगे तो आपको तुरंत एक thanku massage आ जाता है ये automatic set होता है आप भी automatic thanku मैसेज का उपयोग कर सकते है।

इस से आपको ये फायदा होगा की जब भी कोई आपको follow करेगा तो उसको Thank You का message जायेगा जिस से उसको अच्छा feel होगा।

Twitter पर Followers Increase Karne Ke Tips

अधिक Followers (Twitter Par Followers Kaise Badhaye) को पाने के लिए कोई एकल नुस्खा नहीं है। कुछ टिप्स मदद कर सकते हैं।

  • Great Content पोस्ट करें
  • एक Professional Bio बनाए रखें
  • Regular Tweeting शेड्यूल सेट करें
  • अपने Niche के बारे में Information या Stats Tweet करें
  • एकदम सही समय पर Tweet
  • Visual Content पोस्ट करें
  • Followers को पाने के लिए Hashtags का उपयोग करें
  • Event-based hashtags आज़माएं

FAQ – Twitter Par Followers Kaise Badhaye

Twitter कौन सी कंट्री का है?

आपकी जानकारी के किये बता दे की Twitter का Full Form (Typing What I’m Thinking That Everyone’s Reading) और Twitter USA यानी अमेरिका देश की कंपनी है जिसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में ही हुई थी।

Twitter क्या है?

Twitter एक Social Media Plateform है जहा पर आप mircro blogging कर सकते है।

ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब क्या है?

ब्लू टिक का अर्थ है यह अकाउंट असली है और दिए गए व्यक्ति से जुड़ा है। इसको ट्विटर के द्वारा सत्यापित किया गया है।

Conclusion

तो उम्मीद है Twitter Par Followers Kaise Badhaye ये पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook और Instagram पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment