Play Store Ki Id Kaise Banaen – बिलकुल आसान तरीक़े से

Neha Arya
4 Min Read
Play Store Ki Id Kaise Banaye in Hindi
Play Store Ki Id Kaise Banaye in Hindi

Play Store Ki Id Kaise Banaye – आज हम जानेंगे की प्ले स्टोर की ID कैसे बनाये, अगर आप भी अपनी Android App को अपने फ़ोन में download करना चाहते है तो playstore की ID होना जरुरी है।

इसके साथ यदि आपने कोई नया फ़ोन ख़रीदा है तो बिना ID के Apps को install नहीं कर पाएंगे। बिना apps के मोबाइल किसी काम का नहीं होता। Gmail से लेकर Google map सभी कस इस्तेमाल करने के लिए ID की जरुरत होती है।

इसके साथ यदि कोई App developer अपनी द्वारा बनाई App को Internet पर upload करना चाहता है तो भी आपको Playstore ID की जरुरत होगी। आज के इस लेख में जानेंगे की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाये।

प्ले स्टोर एप्प क्या है?

एंड्राइड फ़ोन में Apps को डाउनलोड करने के लिए एक स्टोर बनाया गया है जो की Google का एक platform है। किसी भी app को download करने के लिए play store पर जाना होता है। यहाँ पर आपको सभी तरह की apps मिल जाएँगी, जिसमे YouTube, Whatsapp, Facebook etc. अन्य बहुत सी apps शामिल है।

Google Play Store Id Kaise Banaye

अगर अपने नया स्मार्टफोन फ़ोन लिया है तो आपको किसी भी app को install करने के लिए playstore पर जाना होता है। इसके लिए ID की जरुरत होती है, जिस से इसमें login कर के सीधे APP को अपने फ़ोन में install कर सकते है। Android Phone में App को download करने का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है।

अगर आपको भी Playstore की ID बनना है तो निचे दिए गए सिंपल से steps को follow करके अपना account बना सकते है।

  • ID बनाने के लिए सबसे पहले Playstore App को Open करना होगा। जहा पर आपको Login करने का option दिखेगा।
  • Login पर Click करने के बाद आपको New Account बनाने का option दिखेगा।
  • इसके बाद आपको अपना First name और Last name को डालना होगा, जिसके बाद Next पर click करे।
  • जिसके बाद basic इनफार्मेशन को डालना होगा जिसमे Date of Birth और Gender को select करना होगा
  • इसके बाद अपना Gmail Address का चयन करना होगा, जिसके बाद आप अपने gmail account बन जायेगा।
  • इस से आप Playstore में लॉगिन कर सकते है और Apps को अपन phone में install भी कर पाएंगे।

इस ID से आप अपने मोबाइल के सभी प्रकार के Apps में भी registartion करते समय इस्तेमाल कर सकते है। इसको Gmail ID भी कहते है, जो की Google के platform को access करने के लिए जरुरी है।

निष्कर्ष

आज के लेख में Google Play Store Ki ID Kaise Banaye इसके बारे में बताया। यदि आप ये ID बनाते है तो इस से Google के सभी products में direct login कर सकते है। इस ID को बना कर developers अपने द्वारा बनाई गई App को भी playstore पर upload कर सकते है।

एक बार Android Mobile Phone में सफलतापूर्वक Play Store Account बना लेने के बाद अपने मन पसंद Apps को डॉउनलोड करके उसका उपयोग कर सकते है। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो या ID बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो comment करके जरूर बताये।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment