Suvichar in Hindi – काबिल बनाने वाले सुविचार हिंदी में

Pankaj Sahu
4 Min Read
Suvichar in Hindi

Aaj ke Suvichar in Hindi : इंसान विचारों से निर्मित प्राणी है जो सभी कामो को करने से पहले विचार जरूर करता है। विचारों से बनता है ‘व्यवहार’, और व्यवहार से बनता है ‘चरित्र’, और चरित्र से बनती है इंसान की ‘पहचान’. अच्छे विचारो से किया गया काम सभी को लाभ पहुंचाता है, जबकि गलत विचार से किया गया काम हमेशा नुकसान देता है।

अच्छे सुविचार कठिन परिस्थितियों में इंसान के मार्गदर्शन का कार्य करते हैं। इस वजह से सभी को अच्छे विचार पढ़ना चाहिए, ताकि जब जीवन में कठिन समय आये तो चुनोतियो का सामना कर सके।

Suvichar in Hindi

एक अच्छा सुविचार जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। जीवन की चुनौतियों से हर कोई गुजरता है, ऐसे में Suvichar in Hindi हमें वो ताकत देते हैं, जो अंदर से खुद को और बेहतर बनाने का हौसला भरते हैं।

दूसरों से अपनी
तुलना मत करो,
जो आप दूसरों के सोशल मिडिया
देखकर प्रभावित होते हो,
वो केवल उनकी जिंदगी की हाइलाइट्स हैं,
असल जिंदगी कुछ और ही होती है

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…✌️

भरोसा रखें..
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है

पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं

भगवदगीता में लिखा है
कि जिस समय
कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही
उसका समाधान भी
जन्म लेता है

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं

दुःख भी बड़ी अजीब चीज़ है
जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है
और दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा

जीवन की अजीब विडंबना है…
जैसे प्यासे को पानी की एक एक बून्द की,
और भूखे को अन्न के एक एक दाने की कीमत का पता होता है
ठीक वैसे ही जिस इंसान के पास जो सुख नहीं होता,
वही उस सुख का सबसे बढ़िया वर्णन कर सकता है

दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी

Positive Suvichar
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है

घनघोर अँधेरा एक तरफ,
छोटे से दीपक की रौशनी एक तरफ,
मुश्किलें कितनी भी हों, दीपक की तरह डटे रहो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं
कि हमारे पास क्या नहीं है
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते
कि हमारे पास कितना है

जब हम हार मानने के करीब होते हैं या मन में निराशा घर कर लेते हैं तो Suvichar हमारे अंदर बदलाव लाने की ताकत रखते है। छोटे-छोटे प्रेरक विचार रोज़मर्रा की जिंदगी में बड़े बदलाव ला सकते हैं।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *