Happy Lohri Wishes in Hindi 2023: आप सभी को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं। लोहड़ी सिखों का साल का पहला त्यौहार होता है, जो समृद्धि और शुभ दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। इस त्यौहार को पूरा परिवार मिलकर घर के परागण में पवित्र अग्नि की फेरे लेकर मनाते है। और इसमें मूंगफली और फुल्ले डालते है। और बहुत धूम धाम से इस त्यौहार को मानते है।
मगर इस साल कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। लोहड़ी के दिन लोग अपनों को खास संदेश और इमेज भेजकर इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी इन खास मैसेज को भेजकर अपनों को दे सकते हैं लोहड़ी की शुभकामनाएं-
Happy Lohri Wishes in Hindi 2023 Quotes, SMS, Messages
इस लोहड़ी सिर्फ लड़कियां ही नहीं,
जलने वालों को भी जलायो….
हैपी लोहड़ी
पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूँगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी-सी मस्ती, अपनों का प्यार…
आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार ||
लोहरी की शुभकामनाएँ !
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी
लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ
फिर आगया मौसम मक्की दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार ||
wishing a wonderful colorful lohri.

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो।
हैप्पी लोहड़ी!
गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी,
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
हैप्पी लोहड़ी 2022!
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी!
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी
यहाँ पर जितने भी Happy Lohri Wishes in Hindi है। अगर आपको पसंद आये तो इस लेख को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।
Also Read:-