Meaning of Protocol in Hindi – Protocol क्या है? प्रकार और फायदे

Neha Arya
6 Min Read
Protocol Meaning in Hindi

Protocol Meaning in Hindi : Protocol का आम तो सभी ने सुना है, लेकिन परिस्तिथि के अनुसार इसका मतलब अलग-अलग होता है। सुरक्षा में भी protocol होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में भी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल होता है। इस लेख में जानेंगे कि Ptotocal क्या होता है? यह कितने प्रकार का होता है और meaning of protocol in Hindi क्या है।

जिस तरह से रोड पर चलते समय हमें ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना पड़ता है ठीक उसी तरह से कंप्यूटर में किसी नेटवर्क में डाटा के सुरक्षित ट्रान्सफर के लिए नियम बनाये गये हैं, जिसे network protocol कहा जाता है।

आमतौर पर Protocol में कुछ नियम निर्धारित किया जाते है, जिसके जरिये विभिन्न प्रकार के कामो को पूरा किया जा सकता है। चलिए प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से जानते है।

Protocol क्या है? Meaning of Protocol in Hindi

कंप्यूटर के जरिये विभिन्न प्रकार के कामो को कुछ ही समय में पूरा किया जा सकता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि कंप्यूटर नेटवर्क में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं इन नियमों के समूह को प्रोटोकॉल कहा जाता है।

किसी नेटवर्क से जुड़े डिवाइस आपस में कैसे communicate करते है, उनके बीच डाटा किस format में और किस तरह से ट्रान्सफर होगा और डाटा receive होने के बाद क्या होगा इन सभी का निर्धारण protocol के जरिये निर्धारित किया जाता है।

प्रोटोकॉल का क्या उपयोग है? Use of Internet Protocol in Hindi

Protocol कई प्रकार के होते हैं और सभी का काम भी अलग-अलग होता है। इसलिए जरुरत के अनुसार अलग-अलग प्रकार के प्रोटोकॉल उपयोग किये जाते हैं। प्रोटोकॉल के कुछ common uses इस प्रकार हैं.

  • नेटवर्क में दो devices आपस में कैसे जुड़ेंगे इसका निर्धारण करना
  • डाटा ट्रान्सफर का method तय करना
  • डाटा का structure या format निर्धारित करना
  • Transmission की speed तय करना
  • किसी एरर के आने पर उसे मैनेज करना

TCP (Transmission Control Protocol)

जैसा कि इसके नाम से समझ आ रहा है, इसका इस्तेमाल इन्टरनेट पर data transfer करने के लिए होता है। यह डाटा को छोटे-छोटे पैकेट्स में विभाजित करके नेटवर्क के जरिये destination तक send कर देता है जहाँ इसे वापस जोड़ लिया जाता है।

IP (Internet Protocol)

आप सभी ने IP address के बारे में आपने जरूर सुना होगा यह TCP के साथ मिलकर काम करता है. किसी भी डिवाइस का अपना एक एड्रेस होता है. जहा पर Packets को ट्रान्सफर करने के लिए IP का इस्तेमाल बतौर एड्रेस कि तरह किया जाता है। इस तरह से डाटा final destination तक पहुंच जाता है।

HTTP (HyperText Transfer Protocol)

इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल client और server के बीच connection स्थापित करना होता है। यह world wide web पर document exchange करने के काम आता है। अपने कंप्यूटर किसी भी वेबसाइट को इसी प्रोटोकॉल के जरिए access किया जा सकता है।

File Transfer Protocol

इस प्रोटोकॉल के जरिये use client और FTP server के बीच फाइल ट्रान्सफर कि जा सकती है। किसी अन्य प्रक्रिया के मुकाबले FTP द्वारा तेज़ गति से फाइल ट्रान्सफर कि जा सकती है।

Ethernet Protocol

इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। किसी भी कंप्यूटर को LAN से कनेक्ट करने के लिए Ethernet Network Interface Card (NIC) का इस्तेमाल होता है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि में LAN connection का उपयोग होता है।

इसके अलावा और भी कई सारे network protocols हैं जैसे

  • IMAP (Internet Message Access Protocol)
  • POP (Post Office Protocol)
  • UDP (User Datagram Protocol)
  • MAC (Media Access Control protocol)
  • ARP (Address Resolution Protocol)
  • DNS (Domain Name System protocol)
  • IGMP (Internet Group Management Protocol)
  • SSH (Secure Shell)
  • SSL (Secure Sockets Layer)

प्रोटोकॉल के क्या फायदे हैं? Advantages of Protocol

हार्डवेयर को जोड़ना और एक दूसरे के साथ information शेयर करना और instruction देना काफी मुश्किल काम होता है, इसके लिए sender और reciver दोनों को एक ही language कि समझ होना चाहिए जो सिर्फ प्रोटोकॉल द्वारा ही संभव है। इसके साथ ही बहुत सारे computers को एक साथ जोड़ा जा सकता है। प्रोटोकॉल की वजह से maintenance और installation का काम भी आसान हो जाता है।

अब तो आप प्रोटोकॉल के बारे में समझ ही गए होंगे। इस लेख में प्रोटोकॉल क्या होया है और Protocol Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *