Krishna Janmashtami Quotes in Hindi : जन्माष्टमी पर अपनों को भेजे शुभकामना संदेश

Neha Arya
3 Min Read
Krishna Janmashtami Quotes Wishes in Hindi

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन पर्व पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Janmashtami Wishes के माध्यम से शुभकामनाएं भेज सकते है। पुरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। अपने प्रियजनों के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए, संदेश और शुभकामनाएं दी गई हैं। इन टेक्स्ट मैसेज को सोशल मीडिया पर साँझा कर सकते है।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye)

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके आँगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं, आपका आँगन सदा खुशियों से महकता रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा रानी की सच्ची प्रीत का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
कृष्ण और राधा के प्रेम की यही है कहानी,
मुरलीधर की बंसी की राधा रानी है दीवानी।

कृष्ण की मोहिनी सूरत राधा के दिल में बसी है,
मोहन के प्रेम में राधिका रंगी हैं।
कृष्ण के प्रेम में राधा भूल गईं सारा जहां,
जहां-जहां कृष्ण, राधा भी हैं वहां।

पूर्ण हैं श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि हैं श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे।
सदा साथ लिए जाते हैं ये दोनों नाम,
राधा-कृष्ण बनाएं आपके सभी बिगड़े काम।

कान्हा की बांसुरी की धुन में छिपा प्यार है,
राधा नाम सुनकर कृष्ण आते हर बार हैं।
दोनों की ऐसी है प्रेम कहानी,
कृष्ण के नाम की राधा हैं दीवानी।

राधा-कृष्ण हैं जीवन का आधार,
सारी माया है झूठी, सच्चा है बस यही विचार।
राधा रानी के आशीर्वाद से आपके जीवन में हो खुशियों का संचार,
बोलिए जय श्री राधे।।

हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ती है। जन्माष्टमी (Janmashtami) के इस पावन पर्व को मानाने के लिए मंडी जाए और एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर मनाये।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *