Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2025 : हर महीने कमाओ हज़ारो रूपए

Neha Arya
15 Min Read
Instagram Se Paise Kaise Kamaye Simple Tips

आज के लेख में जानेंगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आज के टाइम में ऐसा कोई नहीं है जो इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करता हो. हर कोई इंस्टाग्राम पुरे दिन में एक बार तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट यूज़ करता ही है. कुछ लोग तो घंटो तक इसको चलाते है और video और photos को देखते रहते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो की इंस्टाग्राम से लाखो रूपए कमा रहे है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में बता रहे है जिस से हर कोई इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकता है.

हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम पर कमाई कर (Instagram Se Paise kaise Kamaye) सकते हैं. जिस से आप Monthly $500 से ज्यादा पैसे कमा सकते है. तो चलिए शुरू करते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए.

इंस्टग्राम क्या है (What is Instagram in Hindi)

इंस्टग्राम एक सोशल मीडियल प्लेटफॉर्म (Social Media App) है जिसको 2010 में लांच किया गया था। यह फेसबुक की तरह ही है जिस पर लोगो के Photos और videos को देख सकते है। जब ये मार्किट में आया था तब किसी से सोचा नहीं था की ये इतना पॉपुलर हो जायेगा और दुनिया का सबसे बड़ा social media platform बन जायेगा।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपकी जानकारी के लिए बता दे की महज 8 सालो में ही इस पर 1 billion user हो गए। जिस से बहुत से businesses अपनी marketing यहाँ पर करने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी की इस पर रोजाना 75 million से ज्यादा लोग active रहते है जिस से इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

बहुत सारे User होने की वजह से बहुत से Brands और कंपनिया अपने products को यहाँ पर promote कर रही है। एक रिसर्च से पता चला है की 60% लोग Instagram का उपयोग नए products को ढूंढने में करते है। जिस से कम्पनिया बहुत अच्छा पैसा कमा रही है और अपने products और services को promote करने के लिए Instagram Influencers को अच्छा खासा पैसा भी देती है।

यह भी पढ़े: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? व्हाट्सप्प से हर महीने ₹50,000 कमाए

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं

Instagram आपको direct पैसे कमाने का option नहीं देता। लेकिन आप third party की मदद से पैसा कमा सकते है। अगर कोई कहे की इस से पैसा कमा सकते है तो गलत है। इसलिए आपको Instagram से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

Instagram Income आपके फोल्लोवेर्स पर निर्भर करती है जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स उतना ही ज्यादा आप income कर सकते है। बहुत से celebrity इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक लेते है।

कुछ लोगो को लगता है की सिर्फ Followers बढाने से ही उनको पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे, जो की सही नहीं है। इसके लिए थोड़ी मेहनत लगती है। अगर आप भी Instagram से पैसे कामना चाहते है तो इसके लिए एक सही business model की जरूरत पड़ेगी। जिसके बारे में हम आपको निचे बता रहे है.

यह भी पढ़े: Video Dekhkar Paise Kamaye – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प है. वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन इसके लिए आपके instagram profile पर बहुत ज्यादा followers होना चाहिए, तभी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है. Instagram Se Paise Kaise Kamaye के कई तरीके हैं और इस पोस्ट में हम उनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय तरीकों के बारे में बताएंगे।

1. ब्रांड को स्पांसर करके (Sponsored Post)

अगर Instagram पर आपके बहुत ज्यादा followers है तो पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है। जिन भी Instagram Account के followers बहुत ज्यादा होते है उनको कम्पनी अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए चुनती है। इसके बाद Instagram Influencers उनके products को promote करते है और उसके बदले पैसे लेते है।

जैसे किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट Fashion और ब्यूटी से रिलेटेड है और आपके followers भी बहुत ज्यादा है तो ब्यूटी ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए कहेंगे।। उसके बाद आप अपनी profile पर इस ब्रांड के फोटो और विडिओ को शेयर करना होगा। जितने ज्यादा follower होगे उतने ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे। कम्पनी कितना चार्ज करती है ये आपके फोल्लोवेर पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़े: Best Refer and Earn Apps : जो आपको देंगे शानदार रिवार्ड्

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आप अगर Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते है तो एपीआई जानकारीके लिए बता दे की इसमें आपको डिकी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज को Promote करना होता है। जब कोई आपकी लिंक पर click करके products को खरीदेगा तो आपको कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है। बहुत से बड़े बड़े डिजिटल मार्केटर इस से लाखो रूपए कमा रहे है।

Affiliate marketing के बहुत सारे ऐसे जरिये है जहा पर आप affiliate products पर प्रमोट कर सकते है उन्ही में से एक इंस्टाग्राम भी है।

इसके लिए आपको Affiliaye Programs Join करना होगा जिसके बाद आपको affiliate link मिलेगी। इसके बाद इस लिंक को आपने Instagram Bio में लगा सकते है। जब भी कोई आपकी Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.

यह भी पढ़े: Telegram Se Paise Kaise Kamaye? टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके

3. प्रोडक्ट सेल्ल करके (Selling Products)

bewakoof.com नामक एक कंपनी है जिन्होंने शुरुआत में अपना Instagram पेज बनाया जहा पर वो memes को पोस्ट किया करते थे जिस वजह से इनके बहुत सारे फोल्लोवेर्स हो गए इसके बाद इन्होने अपनी खुद की वेबसाइट बनाई और अपने products को sell करने लगे।

इसी तरह से कोई भी अपने products को instagram user को sell कर सकता है। बस आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए।

Products को sell करने के लिए आप अपनी website की link को instagram profile के bio में लगा सकते है। जिसके बाद आपके फोल्लोवेर्स उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ सकते है। इस तरह से आपकी एकमेरे साइट पर traffic और earning दोनों बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? ब्लॉग्गिंग से मंथली ₹50,000 कैसे कमाएँ

4. Photos Sell करके

आप तो जानते ही है कि बहुत से लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शोक होता है। लोगों को देश विदेशों में घूम कर अपनी फोटोज को अच्छे बढ़िया कैमरा से फोटो खींचते है, और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं। जो अपने इंस्टग्राम के अकॉउंट पर डालते है और इससे पैसा कमाते है।

जब भी आप कही घुमने जाते हैं या फिर ज्यादा Nature में रहते हैं तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark के साथ अपना कॉन्टेक्ट नंबर लगाकर पब्लिश कर सकते हैं। वही आपके द्वारा खींची गई फोटो किसी को भी पसंद आती है तो वे आपसे कॉन्टेक्ट करके आपसे खरीदेगा और उसके बदले आपको चार्ज करेगा।

जब भी आप किसी product को शेयर करे तो उसकी link को आप description box में लगा सकते है इसके साथ Advertisement भी चला सकते है। इसके साथ आपको Instagram पर ज्यादा एक्टिव रहना होगा जिसे से कि आप हर एक मैसेज का टाइम पर रिप्लाई दे सके यह बात सबसे ज्यादा ध्यान में रखनी होगी।

यह भी पढ़े: Share Market Se Paise Kaise Kamaye: शेयर बाजार से पैसे कमाने के 7 तरीके

5. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए

अगर आपके अच्छे फोल्लोवेर्स है तो आप दूसरे व्यक्ति के account को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो की इस तरह की service को online दे रहे है। अक्सर सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर अपने followers को बढाने के लिए दुसरो से अपना account promote करवाते है।

हालाँकि की बहुत से Log इनको गलत बताते है। अगर किसी को भी instagram पर organinc growth चाहिए तो इस तरह के प्रमोशन से दूर ही रहना चाहिए।

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Female: घर बैठे मिलेगा जॉब, मिलेगी ₹30,000 सैलरी

6. Personal Consultation दे कर

आज के समय में Personal Consultation बहुत popular है। लोग अपनी समस्याओ को solve करने के लिए industry experts की राय लेना पसंद कर रहे है। जैसे की health experts से बात करते है की डाइट किसी लेनी है daily का schedule क्या होना चाहिए।

इसी तरह से आप भी अपनी skill के अनुसार लोगो को educate कर सकते है और अगर कोई अपने ज्यादा जानकारी चाहता है तो उसके लिए consultation charge ले सकते है।

Market में बहुत सारे online consultation booking system है जिसपे account बना कर आप उसकी लिंक को अपने Insta bio में लगा सकते है इसके बाद कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके appointment book कर सकता है।

Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए?

सक्रिय और जुड़े हुए फॉलोअर्स: ऐसे ऐसे लोगो पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो आपके विषय में रुचि रखते हैं और आपके content को पसंद करते हैं.

रचनात्मकता और अच्छा content: हमेशा अच्छा और आकर्षक content बनाएं, जिस से आपके दर्शक जुड़े रहे और आपके ब्रांड को अच्छे से दिखाए.

मार्केटिंग और नेटवर्किंग: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये उन ब्रांड्स तक पहुंचें जो आपके साथ काम करना चाहते हैं और दिखाएं कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.

अनुकूलनशीलता: Instagram के नए फीचर्स और बदलावों के साथ अपडेट रहें और अपनी रणनीतियों को बदलने के लिए तैयार रहें।

Instagram से जुड़े Facts

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं, तोसबसे पहले इसके बारे में विस्तार से जानना जरुरी है. जानें इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ तथ्यः

  • इंस्टाग्राम पर हर महीने 1 अरब यूजर्स एक्टिव रहते हैं। यह अमेरिका की जनसंख्या से लगभग तीन गुना है।
  • 60% इंस्टाग्राम यूजर्स नए प्रोडक्ट की सर्च के लिए प्लेटफॉर्म पर जाते हैं।
  • 500 मिलियन यूजर्स प्रतिदिन कम से कम एक स्टोरी पोस्ट करते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर हर सेकंड लगभग 995 तस्वीरें अपलोड की जाती हैं।
  • अमेरिका के 71% व्यवसाय ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।
  • 50 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स (500 मिलियन लोग) कम से कम एक बिजनेस अकाउंट को फॉलो करते हैं।
  • दुनियाभर में इंस्टाग्राम के अधिकांश यूजर्स 25-34 वर्ष के हैं यानी 33.1%।
  • हर महीने तकरीबन 2 मिलियन इंस्टाग्राम विज्ञापनदाता होते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के ये कुछ popular तरीके है. जिसका इस्तेमाल बहुत से Blogger और Digital marketer करते है. ऐसी बहुत सी एजेंसी है जो की इस काम में आपकी मदद कर सकती है.

Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं, ये सवाल सभी के मन में जरूर आता है. लेकिन आपको बता दे कि Instagram से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है. अगर आपके फोल्लोवेर्स लाखो में है तो स्पॉन्सरशिप, व्यूज आदि के जरिए हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है. आप जितना कार्य करेंगे, फॉलोअर्स और कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

निष्कर्ष

अब तो आप जान ही गए होंगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में विस्तार से बताया. हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि वे भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा पायें. इस लेख से जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *