INDMoney App से पैसे कैसे कमाए: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो INDMoney App का नाम जरूर सुना होगा. यह अपने प्लेटफार्म निवेशकों को देश-विदेश में निवेश और ट्रेड करने की सुविधा देता है. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो IND Money के जरिये कमा सकते है.
INDMoney App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है, इसके जरिये आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते है. हालाँकि अधिकतर नहीं जानते कि INDMoney App से पैसे कैसे कमाए.
INDMoney क्या है?
INDMoney एक तहत का इन्वेस्टमेंट ऐप है, जिसको इसे INDMoney Super Money App के नाम से भी जाना जाता है. इसके माध्यम से आप देश-विदेश के शेयर बाजार में निवेश कर सकते है. इसके साथ ही आपको भारतीय स्टॉक मार्केट, US Stock Market, Real Estate, क्रिप्टोकरेंसी, Mutual Fund और Fixed Deposit में निवेश करने जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।

अगर आप US स्टॉक मार्केट में भी निवेश करना चाहते हैं तो इसके जरिये बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के निवेश कर सकते है. INDMoney ऐप शेयर बाज़ार के अलावा और बहुत से सेवा प्रदान करता है. INDMoney का इंटरफ़ेस काफ़ी यूजर फ्रेंडली और शुरुआती निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है।
INDmoney ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?
INDMoney के जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले account open करना होता है. इसके लिए आप निचे बताये steps को फॉलो कर सकते है।
- INDmoney ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले INDmoney ऐप को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और Email ID डालने का विकल्प मिलेगा आप जिसके जरिए अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे डालें।
- फिर मोबाइल नंबर या Email ID को डालें और Sign Up पर क्लिक करें।
- Sign Up करने के बाद एक वेरिफाई लिंक आयेगा उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी जानकारी भरे।
- जनकारी भरने के बाद एक Password बनाए ताकी कोई भी आप की अनुमति के बिना इसे खोल ना पाए।
- फिर KYC complete करे और बैंक अकाउंट ऐड करें।
- सारे जानकारी भरने के बाद Complete Registration पर क्लिक करें।
- KYC भरने के लिए Pan card, Aadhar Card और Bank अकाउंट लगेगी।
INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
INDMoney App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. जिसका इस्तेमाल करके घर बैठे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है. तो आइए जानते हैं कि INDMoney App Se Paise Kaise Kamaye.
निवेश करके INDMoney से पैसे कमाए
आज के समय में पैसा कमाने के लिए निवेश करना जरुरी है, इसके लिए आप INDMoney के जरिये hare, म्यूचुअल फंड , digital Gold आदि में निवेश कर सकते है. आप को और एक बात बता देता हूं की इसमें बाहर देश की किसी भी कंपनी में निवेश किया जा सकता है।
INDMoney App के माध्यम से भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है, सबसे अच्छी बात की यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है. शेयर बाजार की तुलना में इसमें रिस्क फैक्टर बेहद कम रहता है।
यह भी पढ़े: Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए, हर दिन ₹5 हजार रूपए कमाए
US स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए
जिस तरह से आप भारतीय शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाते है, उसी तरह आप INDMoney के जरिते देश विदेशो को शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमा सकते है. इसके जरिये आप गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा जैसी कंपनी के Shares को खरीद और बेच सकते है।
US स्टॉक मार्केट में भारतीय स्टॉक मार्केट की तरह ही निवेश किया जाता है. अगर आपको पहले से शेयर बाजार के बारे में जानकारी है तो आसानी से पैसे कमा सकते है. इस प्रकार से आप US के शेयर्स में भी पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है।
यह भी पढ़े: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? ब्लॉग्गिंग से मंथली ₹50,000 कैसे कमाएँ
Refer and Earn से पैसे कमाए
अगर आपको शेयर बाजार और निवेश कैसे करना ये नहीं पता तो आप Refer and Earn के जरिये पैसा कमा सकते है. INDmoney Refer करने का काफी अच्छा पैसा देता है, इसके लिए आप अपने दोस्तों और फॅमिली के लोगो को ज्वाइन करवा सकते है. एक सफल रेफर करने पर 500 रूपए तक का रिवॉर्ड मिल सकता है।
निष्कर्ष
INDMoney से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिसका इस्तेमाल करके आसनी से पैसे कमाए जा सकते है. यहाँ पर हमने कुछ तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करता हूं की आप को बताया गई जानकारी पसंद आई होगी.