Google Search CTR कैसे बढ़ाये, जाने CTR बढ़ाने के आसान तरीके

Neha Arya
3 Min Read
google search ctr increase kaise kare
google-search-ctr-increase-kaise-kare

क्या आपको मालूम है की Google Search CTR क्या है, इसे कैसे बढ़ाते है? क्या आप अपने CTR को लेकर Aware है? अगर आपकी वेबसाइट का Search CTR कम होने से आने वाली Problem के बारे में बात करने जा रहे है।

गूगल सर्च में नंबर पर पहुंचना आपके blog या website के लिए अच्छा होता है, लेकिन ये इतना आसान नहीं है। आज में आपको बताऊंगा की किस तरह से अपनी ब्लॉग को first page पर rank कर सकते है। जो top rank पर होता है उस पर सबसे ज्यादा click आते है, यहाँ कुछ तकनीक को लागू करके Google Search पर higher CTR (Click To Reach) प्राप्त कर सकते है।

Google Search एक तरह का सर्च इंजन है, जिस पर दुनिया भर का डाटा उपलब्ध है। यहाँ पर search करके किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट को बनाने के बाद यहाँ पर google webmaster पर submit करना होता है, हालाँकि बहुत सारी वेबसाइट होने की वजह से गूगल search ranking factor के आधार पर आपके blog को ranking प्रदान करता है।

Google Search CTR बढ़ाने के तरीके

अक्सर ब्लॉगर की वेबसाइट गूगल पा आ तो जाती है लेकिन click नहीं मिलते, लेकिन हमारे द्वारा बताई गई techniques को अपना कर अपने blog पर ज्यादा search engine click प्राप्त कर सकते है।

Google Search CTR Increase

पोस्ट टाइटल (Post Title)

वेबसाइट CTR को बढ़ने के लिए सबसे पहले पोस्ट का टाइटल आकर्षक बनाना होगा, जिससे सर्च इंजन में जब भी वेबसाइट दिखे तो उसे पढ़कर क्लिक करने को मजबूर हो जाये।

लेकिन इस बात पर भी ध्यान देना जरुरी है की अपनी पोस्ट में प्रदान की जानकारी सभी के लिए उपयोगी होना चाहिए। जब भी कोई आपके पोस्ट को पढ़े तो एक लेख से दूसरे लेख पर भी जाए और आपके कंटेंट को पढ़े। इसके साथ उसके सभी सवालो के जवाब कंटेंट में मिल जाना चाहिए।

वेबसाइट डिस्क्रिप्शन (Post Description)

गूगल सर्च पर केवल टाइटल और डिस्क्रिप्शन ही दीखता है। टाइटल को बनाने के बार अब बारी आती है website description की। इसको पढ़ कर लोगो को ये पता चल जाता है की वेबसाइट पर किसके बारे में जानकारी प्रदान की गई है। Meta Description लिखने की एक तय सीमा होती है।

निष्कर्ष

अपनी वेबसाइट का CTR बढ़ने से ज्यादा clicks मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा आपकी content quality निर्भर करती है। जब आपकी पोस्ट बेहतर होगी तो आपकी साइट पर ज्यादा समय तक यूजर रुकेंगे।

अगर आप भी organic search में better CTR पाना चाहते है तो बताये गई टिप्स को फॉलो कर सकते है। इसके साथ अन्य बहुत से फैक्टर है जिसका उपयोग करके Search CTR को बढ़ा सकते है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment