Google Pay क्या है? गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 2024

Neha Arya
9 Min Read
Google Pay kya hai use kaise kare
Google Pay Kya Hai in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको Google Pay क्या है और गूगले पे से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बता रहे है। यह पोस्ट उन लोगो के लिए फायदेमंद है जिन्होंने Google Pay का इस्तेमाल नहीं किया तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इस पोस्ट में Google App इस्तेमाल करने के बारे में पूरा details में बताया है।

गूगल ने कुछ समय पहले अपना एक नया Payment App लॉन्च किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था। लेकिन हाल ही में गूगल ने Google Tez App का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है। यह Google का एक Digital Wallet System है।

आज हम आपको Google Pay App क्या है और इसका इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Google Pay क्या है? What is Google Pay in Hindi

वैसे तो Internet पर बहुत ऐसे Application उपलब्ध है जो पैसो को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में transfer करते है लेकिन Google Pay Application बहुत ही तेज और सुरक्षित हैं।

Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Online Digital Payment App है जो UPI पर आधारित है जिसका मतलब Unified Payment Interface है जिसकी मदद से आप Online Payment, Online Shopping, मोबाइल/DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल या फिर किसी प्रकार का पेमेंट कर सकते हैं। Google Pay App में अन्य कंपनियों से अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस Application की मदद से आप अपनी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट डिटेल शेयर किए बिना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

google-Pay-App-hindi

इस Application की खासियत ये है कि अगर आप किसी को इस App से पैसे भेजते है तो आपको Cashback और Reward मिलते है जैसे अगर आप 500 रूपये या इसे अधिक रूपये किसी को भेजते है तो आपको 1 लाख़ रूपये तक जितने का मौका मिल सकता है इसी प्रकार Google Pay App में अलग-अलग offer और Rewards दिए जाते है।

Google App का इस्तेमाल बहुत ही आसान है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है इस से आपके बहुत से काम आसान हो जाते है। जैसे की

  • आप किसी को भी पेमेंट भेज सकते है और ले भी सकते है।
  • Google App से आप Product भी खरीद सकते है।
  • जब भी आप किसी को पेमेंट करेंगे तो आपको कुछ Offers मिलते है।
  • इस application की मदद से आप Online Gold Buy कर सकते है
  • गूगल पे की मदद से आप Online Gas, Elevtricity, Mobile, DTH Recharge कर सकते है।

Google Pay App account कैसे बनायें

गूगल पे पर अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है इसके लिए आपको बस कुछ Step को follow करना होता है कि Google Pay App पर account बनाने के लिए आपको किन चीजों की ज़रूरत होगी।

  • Bank Account होना चाहिए।
  • आपके Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • Bank का Debite या Credit कार्ड होना चाहिए।
  • Gmail Account होना चाहिए।
  • मोबाइल में Google Pay App होना चाहिए।

Google Pay App डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आपके पास android phone है तो आपको Google Play Store से install कर सकते है और Iphone के लिए आपको ios store पर जाना होगा।

Google Pay Download करने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
  • अब Search बॉक्स में लिखना है Google Pay अब यह एप्प आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा।
  • आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • अब यह एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।

Google Pay में registered करने के बाद आपको अपने Google Pay में Bank Account Link करना होगा, क्योंकि पैसों का लेन-देन आपके बैंक Account से ही होगा।

Step 1: Click On Profile Icon

Google Pay App पर Account Create करने के बाद आपको Home पेज के सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

create google pay account

Step 2: Add Bank Account

यहाँ पर आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

add bank

Step 3: Select Your Bank

Add Bank Account पर Click करने के बाद एक नयी Screen आपके सामने आएगी जिसमे सभी बैंकों की लिस्ट होगी, आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है वह बैंक चुने।

select bank

Step 4: Create a UPI PIN

अब आपको Create UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। अपने ATM (Debit Card) की डिटेल्स डालकर अपना 4-6 Digit का UPI PIN बना लीजिए। UPI PIN Payment करते वक़्त माँगा जाता है।

create UPI Pin

आपके Google Pay में Bank Account Link हो गया है, अब आप Google Pay App से पैसे Account Me पैसे भी Transfer कर सकते है। और साथ ही Electricity Bill भी घर बैठे भर सकते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाये?

Google Pay Application आपको बहुत तरह के Refferal Offers देता है। लेकिन इन सब में सबसे अच्छे ऑफर के तहत आप कम से कम 51 रूपये पर रैफरल के हिसाब से कमाई कर सकते हैं। आप जितना reffer करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

गूगल के हर ट्रांजैक्शन पर आपको एक स्क्रैच कार्ड (Scretch Card) मिलेगा। इस कार्ड का उपयोग करके आप 1000 रुपये तक जीत सकते हैं। इसलिए गूगल पे से पैसे भेजे और प्राप्त करें।

FAQ – Google Pay Kya Hai

Google Pay क्या है?

गूगल पे App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Digital Payment App है जो UPI पर आधारित है

Google Pay के क्या लाभ है?

इससे आप कितने भी पैसो का लेनदेन कर सकते है क्योंकि यह Google का product है यह पूरी तरह सुरक्षित है।

Google pay Rewards कैसे प्राप्त करें

गूगल पे से आपको किसी को 150 रूपये या इस से ज्यादा पैसे transfer करने होंगे जिसके बाद आपको Google pay Reward मिलते है।

गूगल पे में अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करें

जैसे हे आप गूगल पे को Open करेंगे तो आपको नीचे एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद अपना google Pay Password डालना होगा इसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है।

निष्कर्ष: Google Pay क्या है

आशा है की इस Post को पढ़कर आप Google Pay Kya hai, गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? और इसका उपयोग कैसे करे और आसानी से पैसे भी कामना भी सीख जायेगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे Share ज़रूर करें

यदि आपको Google Pay App से पैसे कैसे कमाये से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो comment में जरुर पूँछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment