Quora Kya Hai? Quora से पैसे कैसे कमाए 2024 हिंदी जानकारी

Neha Arya
12 Min Read
Quora se Paise Kaise Kamaye Hindi

Quora Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Quora Platform के विषय में जानते हैं? यदि हाँ तब शायद आप ये न जानते हों की Quora से भी आप पैसे कमा सकते हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं. आज के Article में हम आपको Quora Kya hai और क्वोरा से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने जा रहे है।

आज के वक्त में ज्यादातर लोग Online ही हैं और वह अपने सवालों के जवाब के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Google कुछ सवालों का जवाब अच्छी तरह से नहीं दे पता है। तो Quora आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। यहाँ पर आप अपने सवालो के जवाब पूछ सकते है एयर दूसरे लोगो के सवालो के जवाब दे भी सकते है।

यदि आपने Quora के बारे में जान लिया तो यह Article आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। क्या आप quora पर सवाल पूछते है क्या आप भी सवाल/जवाब देकर पैसे कमाना चाहते है तो ये आर्टिकल आप जरूर से पढ़े?

Quora क्या हैं? (What is Quora in Hindi)

Quora एक Online Question Answer Forum platform हैं जहां पर लोग किसी भी प्रश्न के जवाब या ढूंढने या देने जाते हैं। इस वेबसाइट के जरिए दुनियाभर के लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इस पर लोग अपने queries रखते हैं और बदले में जवाब पाते हैं। Quora अब सिर्फ एक question answer platform नहीं रहा, यह बहुत से लोगों के पैसे कमाने का जरिया बन गया है। Quora पर सवालो के जवाब तो मिलते ही है, लेकिन अब इसके जरिये पैसा भी कमाया जा सकता हैं

Quora की हिंदी version site के लिए hi.quora.com और main site के लिए quora.com पर visit करें।

यदि इसके के परिभाषा की बात की जाय तो Quora एक ऐसा माध्यम है, जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय अथवा topic का प्रश्न पूछ सकते हैं और बदले में Quora आपको उस प्रश्न का उत्तर देता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Quora दुनिया में 81 नंबर पर सबसे Popular Website है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस वेबसाइट के 7 करोड़ से भी ज्यादा कीवर्ड्स Google पर रैंक करते है। और इस वेबसाइट पर लगभग 12 करोड़ से ज्यादा Oraginc Traffic आता है।

क्वोरा पर बहुत सारे Topics के बारे में आप Answers और Question कर सकते है। जब आप अपना account बनाएंगे तब आपको इस में से किसी का चयन करना होगा।

  • Healthcare
  • Movies
  • Blogger Business
  • Government
  • AdSense
  • Books
  • Technology
  • Affiliate Marketing

तो अब आपको ये तो समझ आ गया होगा कि Quora kya hai? तो चलिए अब कुओरा से पैसे कमाने के तरीक़ों के वारे में जान लेते है।

Quora Partner Program क्या है?

Quora ने हाल ही में Quora Partner Program की शुरुआत की है. इस program के माध्यम से आप लोगों के द्वारा किए गए सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं. जब आप Quora पर active रहने लगेंगे तो Quora खुद आपको Email भेजेगा जिससे कि आप Quora Partner Programs से जुड़ सकते हैं।

जब आपके सवाल और जवाब पर 1 लाख से ज्यादा Views आ जाते है और लोग आपके जवावो को Upvote करते है तब Quora को लगने लगता है की आपका Content अच्छा है और लोग इसको पसंद कर रहे है। तब आपको Quora Partner Program का इनविटेशन प्राप्त हो जाता है फिर इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye

क्वोरा से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसके जरिये घर बैठे पैसा कमा सकते है ,हालाँकि यहाँ से पैसा कामना इतना आसान नहीं है। लेकिन यदि अच्छे से काम करते है तो हर महीने के 50000 रूपए कमा सकते है। Quora partner program के अलावा भी Quora से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं। तो चलिए आपको हम इस बारे में विस्तार से बताते है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me

1. Affiliate Marketing से

यदि आप Quora Website पर जायेंगे तो आप देखने की यहाँ पर आपको बहुत सारे Product review देखने को मिलेंगे। यहाँ पर आप उस Product के बारे में और भी जानकारी बता सकते है और Iske साथ आप उस Product की Affiliate Link भी लगा सकते है। जिससे कि आपको product sell होने पर Commission प्राप्त कर सकते है।

जब आप किसी product के बारे Quora पर review करे तो अपने content के साथ affiliate link को लगा सकते है। जब यूजर आपके answer को पढ़ेगा और लिंक पर क्लिक करेगा। इसके बाद visitor आपकी affiliate link पर क्लिक कर के प्रोडक्ट पर जा सकता है।

2. वेबसाइट पे ट्रैफिक ला कर

Quora पर दिन में करोड़ों लोग प्रतिदिन सवाल जवाब करते हैं. और आप इन Question का सवाल दे कर अपनी Website पर लाखो का Quality Traffic ला सकते है इसके लिए आपको ये करना है की जब भी आप सवालो का जवाब दे तब वह पर उस सवाल से Releted अपनी Website Link शेयर कर सकते है जब यूजर आपके जवाब को पढ़ेगा और उनको आपका सवाल अच्छा लगा तो वह आपकी वेबसाइट पर जरूर विजिट करेगा और इस तरह से आप अपनी वेबसाइट Traffic ला सकते है और Google Adsense की माद्यम से पैसा कमा सकते है।

आज के समय में बहुत से Bloggers, Digital और Affiliate marketer इसका इस्तेमाल अपने blog पर traffic लाने के लिए करते है। अगर आप भी traffic चाहते है तो इसका इस्तेमाल जरूर करे। आप एक दिन में 5 से 10 सवालो के जवाब दे सकते है।

3. E-book बेचकर

अगर आप एक अच्छे राइटर हैं और आप किताबे लिखते हैं तो केवल आपके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि इस प्लेटफार्म पर दुनिया के हर कोने से लोग होते हैं और अगर ऐसे में आप अपनी बुक्स एस पर बेचेंगे तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप भी अच्छे writer है तो आप भी e book लिखना स्टार्ट कर दे आप किसी भी Topics पर ebook लिख सकते है बस इस बात का ध्यान रखे की वो user के लिए helpfull हो, तभी लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे।

क्वोरा पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Referal Link है। इसके लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को बनाना होगा, जिसके बाद रेफेरल लिंक से संबंधित किसी प्रश्न का उत्तर देकर अपना Referal Link डालना होगा।

इसके बाद जब भी कोई अपने उत्तर को पड़ेगा तो लिंक के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीदेगा तो उसके बदले पैसे मिलेंगे। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे online apps मिल जायेंगे, जो की एक रेफेरल के 5000 रूपए तक देते है।

5. यूट्यूब वीडियो पर ट्रैफिक भेज कर

Quora पर हर रोज लाखो visit आते है इसका फायदा उठा कर अपने YouTube Channel पर ट्रैफिक भेज सकते है। इसके लिए आपको YouTube ये अपने Niche से सम्बंधित सवालो के जवाब देकर उसमे अपने Videos Links को Add कर सकते है।

जब भी कोई user आपके सवालो के जवाब को पढ़ेगा तो उसमे दिए लिंक पर जरूर क्लिक करेगा और आपका वीडियो जरूर देखेगा। इस तरह से Video पर Views और Channel पर Subscriber दोनों बढ़ने लगेंगे।

यहाँ पर हमने आपको Quora से पैसे कमाने के कुछ आसान से तरीको के बारे में बताया। बहुत से blogger इस तरह से पैसे कमा रहे है। इन सभी के अलावा और भी बहुत से तरीके है जिसके जरिये quora से पैसा कमाया जा सकता हैं। जिसमे personal branding, brand promotin शामिल हैं। इस तरह के काम को आप घर बैठे कर सकते है। अगर आप भी क्वोरा से पैसे कमाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहेगा।

FAQs – Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora पर आप कितने सवाल पूछ सकते है?

एक दिन में आप क्वोरा पर 10 सवाल पूछ सकते है अगर आपको इसे से ज्यादा सवाल पूछा है तो इसके लिए आपको अगले दिन का इंतज़ार करना होगा। Quora की ये Policy है।

Quora Space से पैसे कब निकाल सकते हैं?

अगर आपके Quora Space में 10 डॉलर से ज्यादा हो गए है तो आप Quora से अपने Bank Account में पैसे Transfer कर सकते है.

क्या Quora Space बनाने की कोई सीमा है?

नहीं। आप जितने चाहे उठे Quora Space Create कर सकते हो।

Quora App को कहा से डाउनलोड करे?

Quora को आप ऑनलाइन Playstore या फिर iOS Store से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष – Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी Internet के माद्यम से Online Paise Kamana चाहते है तो Quora सबसे अच्छा तरीका है। Quora Kya Hai और Quora Partner से संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर की और अब आप समझ गए होंगे अगर आपको क्वोरा से पैसे कैसे कमाना है।

उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल Quora क्या है? Quora se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आया होगा। अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment