गूगल असिस्टेंट से जब आप पूछते है Hello Google Mera Naam Kya Hai तो वो आपको अपना नाम बताती है. इसलिए आज हम आपकों गूगल से मेरा नाम क्या हैं कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी देगें जिसके बाद आप जो चाहें वह गूगल से पूछ सकतें है जिस की मदद से आप अपना काम बहुत आसानी से कर सकते है तो चलिए गूगल से मेरा नाम क्या हैं कैसे पता करें उसका तरीका जानतें है।
टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि आपका मोबाइल न केवल आपका नाम बताएगा बल्कि वह आपके पूछें गये सभी सवालों का जवाब दे देता हैं बस आपकों उसे अपने सवाल पूछना होता है। इसके लिए गूगल ने Google Assistant को बनाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल आपकी पर्सनल जानकारी का गलत उपयोग नहीं करता, बल्कि जरुरत पड़ने पर ही आपके सामने प्रस्तुत करता है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है और जब कोई अन्य यूजर आपके बारे में जानकारी सर्च करेगा तो उसको सभी जानकारी दिखेगी।
आज के इस लेख में हम जानने की Google Mera Naam Kya Hai और गूगल को अपने नाम, पता, उम्र आदि के बारे में कैसे बताये।
गूगल मेरा नाम क्या है? Hello Google Mera Naam Kya Hai
गूगल में एक सॉफ्टवेयर है जिसे हम Google assistant कहते है यह Search Engine का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस feature है जो Voice Controlled Smart Assistant पर काम करता है जिसके कारण उससे हम अपने जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं उसी में सबसे प्रचलित फीचर है जिसमें लोग अपने नाम के बारे में गूगल से पूछते हैं।
असल में google को आपका नाम नहीं पत्ता होता, दरअसल हम सभी को अपना नाम Google Assistant बताता है। इसके लिए गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होता है जहा पर आप अपने नाम से लेकर email id, contact number, job और बहुत सी जानकारी को upload कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आप assistant से कोई सवाल पूछेंगे तो वो आपको जवाब देगा।
ये एक तरह से artificial intelegent की तरह काम करता हैं। इसको अपने फ़ोन में जरूर setup करे ये आपकी productivity और काम को आसान बना देगा। इसके साथ अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।
Google Assistant क्या है?
Google ने 2016 में Google Assistant को लांच किया था. ये गूगल का ही एक इनबिल्ट फीचर है जैसे की Apple ने Apple Siri वैसे ही Google ने Google Assistant लांच किया था।
इसको आप कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस के साथ इस्तेमाल करते हैं इसमें आप अपने अनुसार उत्तर पाने के लिए इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं
Google Assistant को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहेले आपको Google Assistant एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा आप इससे प्ले स्टोर से डाउनलोड केर सकते है।
अपने मोबाइल के लगभग सभी काम को आप बोल कर कर सकते हैं जैसे call करना, वीडियो देखना, या फिर कुछ भी internet पर सर्च करना। ये feature आपकी देनी जीवन को बहुत आसान बना देता है। जैसे अगर आप किसी को कॉल करना चाहते है तो सिर्फ उसका नाम बोल कर उस से बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Ok Google बोल कर सिर्फ call और जिसको कॉल करना चाहते है उसका नाम बोलना होगा, यदि आपके फ़ोन में उस नाम से कोई नंबर save होगा तो automatically call लग जायेगा।
इसके बहुत सी भाषाएँ है Google Assistant Android Operating System का ही एक हिस्सा है जिस वजह से आप किसी भी भाषा में Google Assistant से बात कर सकते हैं।
Google Assistant के फीचर्स
Google Assistant के बहुत सारे फीचर्स है शायद आप इनके बारे में नहीं जानते हो जो निचे दिए हुए है :-
- Google Assistant की मदत से बिना मोबाइल को टच किये आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी कॉल केर सकते है ।
- टाइमर, रिमाइंडरऔर अलार्म को चालू कर सकते है।
- Google Assistant की मदत से फ़ोन में मोजूद एप्लीकेशन को ओपन कर सकते है ।
- Google Assistant से आप अपने डिवाइस और आपके स्मार्ट होम को कंट्रोल कर सकते है।
- आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव कांटेक्ट को Google Assistant के द्वारा निकाला जा सकता है।
- इसका इस्तेमाल करके आप Song सुन सकते है और आप Youtube पर विडियो भी देख सकते है।
- Google Assistant की मदत से आप तजा मौसम की जानकारी भी ले सकते है।
- Google Assistant की मदत से आप Latest News को भी पढ़ सकते है।
Google Assistant कैसे इस्तेमाल करे?
Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करना है और इसे कैसे सेटअप करे इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो निचे बिस्तर से इसके बारे में बताया हुआ है।
Step 1: सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में Play Store में जाके Google Assistant को इनस्टॉल करना होगा ।
Step 2: Google Assistant Install करने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन करिए और अपने Gmail ID की मदत से इसे Login करिये।
Step 3: इसके बाद आप आप अपने मोबाइल में Google Assistant का अकाउंट Open कर सकते है।
Step 4: अब आप गूगल से पूछेंगे मेरा नाम क्या है ? तो गूगल आपको आपने जो भी नाम बताया गूगल आपको आसानी से बता देगा ।
Step 5: अगर आपको अपना नाम बदलना है तो आप गूगल को गूगल मेरा नाम बदले ? ये सवाल भी कर सकते है,हमने आपको निचे फोटो में बताया है।
Step 6: अब आपने गूगल को जो भी नाम बताया गूगल आपको वही नाम बताएगा।
गूगल मेरा नाम बताओ कैसे सेट करे?
- इसके लिए आपके मोबाइल में Google Assistant Install होना जरुरी है अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।
- डाउनलोड करने के बाद अब आप Google Assistant ओपन करे. एंड्राइड फ़ोन पर ओपन करने के लिए आप Home button को long-press करे
- पहली बार इनस्टॉल करने पर आपको पहले नाम बदलना पड़ेगा इसके लिए आप Mic button को दबा कर बोलो गूगल मेरा नाम बदलो? इससे बदलने के लिए गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगी मैं आपको क्या कह कर बुलाऊ? इसके बाद आप अपना नाम बोल दे.
फिर Assistent आपसे अपने नाम को सेट करने के बारे में पूछेगा और आपको अपना नाम बोलना है. नाम सेट करने लेने के बाद आप जब भी अस्सिटेंट से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? (Ok Google Mera Naam Kya Hai) तो वह तुरंत आपको जवाब दे देगी
गूगल असिस्टेंट के फायदे
- गूगल असिस्टेंट का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये सारा काम कर सकते हैं
- User किसी काम को करने में गलती कर सकता है, लेकिन जब google assistant को आप कुछ करने का बोलेंगे तो आपका टास्क बहुत सटीक तरीके से पूरा किया जाता है।
- जो लोग मोबाइल फोन चलाना नहीं जानते उनके लिए गूगल असिस्टेंट सबसे अच्छा विकल्प है।
- गूगल असिस्टेंट पूरी तरह से मुफ्त है और इसकी सुविधा लगभग हर एंड्रॉयड फोन में दी जाती है।
- इसमें सिर्फ बोल कर सभी काम को किया जा सकता हैं
गूगल असिस्टेंट से क्या-क्या पुछ सकते है?
गूगल असिस्टेंट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आप इससे कोई भी सवाल पुछ सकते है। जैसे की –
- मेरा नाम क्या है | गूगल मेरा नाम क्या है
- आपका नाम क्या है | गूगल आपका नाम क्या है
- मेरा पूरा नाम क्या है | गूगल मेरा पूरा नाम क्या है
- मेरा नाम बदलो | गूगल गूगल मेरा नाम बदलो
- मेरे दोस्त का नाम क्या है | गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है
- मेरे भाई का नाम क्या है | गूगल मेरे भाई का नाम क्या है
- मेरे पापा का नाम क्या है | गूगल मेरे पापा का नाम क्या है
- इसके साथ search engine पर किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं
आज के समय में हर कोई Technology के जरिये अपने काम को आसान बना सकता हैं। जिसमे से Google Assistant एक बहुत अच्छा tool है। इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है और ये हर किसी के मोबाइल में उपलब्ध होता हैं। अभी तक तो आपको गूगल मेरा नाम क्या है और इसको कैसे गूगल असिस्टेंट में ऐड करे, इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
FAQs – Google Mera Naam Kya Hai
गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
गूगल असिस्टेंट में जो आवाज सुनाई देती है उसका नाम कीकी बैसेल (Kiki Baessell) है
Google Assistant की शुरुआत कब हुयी थी?
Google ने 2016 में Google Assistant को लांच किया था.
Google Assistant Kya hai?
Google Assistant (गूगल असिस्टेंट) एक Virtual Voice Assistant है, जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गया है.
गूगल का दूसरा नाम क्या है?
गूगल को पहले BackRub के नाम से जाना जाता था.
निष्कर्ष – Google Mera Naam Kya Hai
अब तो आप समझ ही गए होंगे की Google Mera Naam Kya है और इसका इस्तेमाल कैसे करे। ऊपर बताये तरीके से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते है।
उम्मीद है आपको यह ब्लॉग गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai) पसंद आया होगा। अगर इस लेख से आपकी मदद हुई तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
आशा करते है की इस लेख से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इसके साथ आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।