All Fruits Name in Hindi And English | फलों के नाम हिंदी मे

Neha Arya
9 Min Read
Fruits Name In Hindi And English
All Fruits Name In Hindi And English

फल हमारे दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिनमें विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। ये हमारे स्वस्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक है। इस लेख में All Fruits Name In Hindi And English आदि के बारे में जानेंगे।

हम सभी ने तरह तरह के फल तो खाये है लेकिन उनके हिंदी और इंग्लिश नाम नहीं पता है। हिंदी और अंग्रेजी में फलों के नाम जानना कई मायनों में उपयोगी हो सकता है। अगर आपको भी फलो के नाम नहीं पता तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है।

प्रत्येक फल का अपना अलग नाम होता है, स्कूल के शुरूआती दिनों में तो सभी बच्चो को फलो के नाम पढ़ाये जाते है। लेकिन इसके बाद भी बहुत से Fruit रह जाते है, जिनका नाम पता नहीं होता। वे सभी लोग यहाँ से फलो (Name of Fruit) के बारे में जानकारी ले सकते है।

फल को हमारे स्वास्थ के लिए सबसे उत्तम आहार माना जाता है, पूरी दुनिया में ऐसे बहुत सारे फल है जिसका सेवन करने से रोग दूर हो जाए है। हमने आपके लिए सभी तरह के फलो कि लिस्ट को त्यार किया है।

Fruits Name In Hindi and English – हिंदी में फलो के नाम की सूची

फल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इसमें वे सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जो की हमारे शरीरी के लिए जरुरी होते है। इसके साथ ये सरलता से मिल जाते है। बहुत सारे अलग अलग और नाम होने की वजह से उनको जानना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इस लेख में प्रत्येक फल के बारे में उसके वैज्ञानिक नाम, उपयोग और स्वास्थ्य लाभों सहित विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है।

Fruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
Acai Berry (एकै बेर्री)काला जामुन (Kala Jamun)
Almond (आलमंड)बादाम (Badam)
Apple (एप्पल)सेब (Seb)
Apricots (एप्रिकोट्स)खुबानी (Khubanee)
Avocado (एवोकाडो)मक्खनफल (MakkhanPhal)
Banana (बनाना)केला (Kela)
Barberry (बारबेर्री)दारुहल्दी (Daruhaldi)
Black Currant (ब्लैक करंट)फालशेब (Falsheb)
Black Nightshade (ब्लैक नाईटशेड)मकोय (Makoy)
Blackberry (ब्लैकबेरी)जामुन (Jamun)
Blueberry (ब्लुबेर्री)नीलबदरी (Neelbadri)
Breadfruit (ब्रेडफ्रूट)विलायती फल (Vilayti phal)
Cashew Apple (कैशेव एप्पल)काजू फल (Kaju phal)
Cashews (कश्यु)काजू (Kajoo)
Cherry (चेरी)चेरी फल (Cheri phal)
Cloudberry (क्लाउडबेर्री)क्लाउड बेर्री (klaud berri)
Coconut (कोकोनट)नारियल (Nariyal)
Cranberry (क्रेनबेरी)क्रैनबेर्री (krenberry)
Custard Apple (कस्टर्ड एप्पल)शरीफा (Sarifa)
Damson (डैमसन)झार्बर (Jharber)
Date Fruit (डेट फ्रूट)खजूर (Khajoor)
Dates (डेट्स)खजूर (Khajur)
Dragon Fruit (ड्रैगन फ्रूट)ड्रैगन फल (Dragon Phal)
Elderberry (एल्डरबेर्री)एल्डरबेर्रिज (aldrberig)
Feijoa (फीज़ियोफेजोवा (phejoba)
Fig Fruit (फिग फ्रूट)अंजीर का फल (Anjir Ka Phal)
Goji Berry (गोजी बेर्री)गोजी बेर (goji ber)
Gooseberry (गूसबेर्री)करोंदा (Karonda)
Grapefruit (गरैपफ्रूट)चकोतरा (Chakotara)
Grapes (ग्रैप्स)अंगूर (Angur)
Grewia Asiatica (ग्रेविया एशितिका)फालसा (Phalsa)
Guava (गुआवा)अमरुद (Amrud)
Honeyberry (हनी बेर्री)हनी बेर (Honey ber)
Huckleberry (हकलबेरी)हकलबेरी (hakalbery)
Jabuticaba (जबुतिकाबा)जबुतिकाबा (Jabutikaba)
Jackfruit (जैकफ्रूट)कटहल (KatHal)
Jicama fruit (जिकामा फ्रूट)जिका फल (jika phal)
Jujube (जुजुबे)बेर (ber)
Kadamba fruit (कदम्ब फ्रूट)कदम्ब फल (Kadamble Phal)
Kiwano (किवानो)किवानो (kivono)
Kiwi (कीवी)कीवी (kiwi)
Kumquat (कम्क्वॉट)संतरे जैसा फल (Santre Jaisa phal)
Lemon (लेमन)निम्बू (Nimboo)
Limonia acidissima (लिमोनिया एसिडीस्सिमा)कैथा (Kaitha)
Loquat (लोकट)लोकत (Lokat)
Lychee (लीची)लीची (Lichee)
Macadamia nut (मकाडेमिया नट्स)एक प्रकार का अखरोट (Akhrot)
Makoy fruit (मेकोय फ्रूट)रसभरी (Rasbhari)
Malay apple (मलय एप्पल)हरा जामुन, जाम्बु (Hara Jamun, Jambu)
Malta Fruit (माल्टा फ्रूट)माल्टा (Malta)
Mandarin (मन्द्रिन)किन्नू (Kinnu)
Mango (मैंगो)आम (Aam)
Mangosteen (मैंगोस्टीन)मैंगोस्टीन (mangosteen)
Mimusops (मिमुसोप्स)खिरनी (Khirni)
Miracle Fruit (मिरेकल फ्रूट)चमत्कारी फल (Chamatkari phal)
Monk Fruit (मोंक फ्रूट)साधू फल (Sadhu phal)
Monkey Fruit (मंकी फ्रूट)बरहल (Barhal)
Mulberry (मुल्बेर्री)शहतूत (Shahtoot)
Muskmelon (मस्कमेलन)खरबूजा (Kharbuja)
Nance (नैन्स)नैंस (Nains)
Olive Fruit (ओलिव फ्रूट)जैतून का फल (Jaitun ka phal)
Orange (ऑरेंज)संतरा (Santra)
Palm Fruit (पाल्म फ्रूट)ताड़ का फल (tad ka phal)
Palmyra Fruit (पल्मयरा फ्रूट)ताड़ का फल (tad ka phal)
Papaya (पपाया)पपीता (Papita)
Passion fruit (पैशन फ्रूट)कृष्णा फल (Krishna phal)
Peach (पीच)आडू (Aadoo)
Pear (पियर)नाशपति (Nashpati)
Persimmon (पर्सीम्मोन)तेंदू फल (Tendu phal)
Pineapple (पाइनएप्पल)अनानास (Ananas)
Pineberry (पाइनबेर्री)पाइन बेरी (Pine berry)
Pistachio (पिस्ताचियो)पिस्ता (Pista)
Pithecellobium dulce (पिथ्सल्लोबियम द्ल्स)जंगल जलेबी (Jungle Jalebi)
Plum (पल्म)बेर (Ber)
Pomegranate (पोमेग्रेनेट)अनार (Anaar)
Pomelo (पोमेलो)चकोतरा (Chakotra)
Prickly Pear (प्रिक्क्ली पीयर)कांटेदार नाशपाती (kantedaar nashpati)
Quince (क़ुइंस)श्रीफल, शफरफल (Shriphal, safarphal)
Raisins (रेसिंस)किशमिश (Kishmish)
Raspberry (रास्पबेरी)रसभरी (Rasbhari)
Red Banana (रेड बनाना)लाल केला (Lal Kela)
Salak (सालक)सलाक (Salak)
Sapota (सपोता)चीकू (Chikoo)
Satsuma (सतसुमा)सतसुमा (satsuma)
Soursop Fruit (सॉरसोप फ्रूट)सीताफल (Sitaphal)
Star Apple (स्टार एप्पल)सितारा सेब (Sitara seb)
Starfruit (स्टारफ्रूट)कमरख (Kamrakh)
Strawberry (स्ट्रॉबेरी)स्ट्रॉबेरी (strawberry)
sugar cane (सुगर केन)गन्ना (Ganna)
Surinam Cherry (सुरीनाम चैरी)सूरीनाम चेरी (surinaam cheri)
Sweet Lime (स्वीट लाइम)मौसंबी (Mosambi)
Sweet Potato (स्वीट पोटैटो)शकरकंद (Shakarkand)
Tamarillo (टमारिल्लो)टमारिल्लो (tamarillo)
Tamarind (टैमरिंड)इमली (Emali)
Ugli Fruit (उगली फ्रूट)उगली फल (agli phal)
Walnut (नट)अखरोट (Akhrot)
Water Caltrop (वाटर केल्टरोप)सिंघाड़ा (Singhara)
Watermelon (वाटरमेलन)तरबूज (Tarbooj)
Wood Apple (वुड एप्पल)बेल (Bel)

List of Tropical Fruits Names in Hindi

जब कोई बच्चा अपनी पढ़ाई शुरू करता है तो उसे 5 – 10 फलों के नाम याद करना जरुरी होता है। यहाँ हम एक साथ बहुत से फलो के नाम हिंदी और इंग्लिश में बता रहे है। तो आइए जानें Fruits Name in Hindi and English.

Fruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
Avocado (एवोकाडो)मक्खनफल (MakkhanPhal)
Banana (बनाना)केला (Kela)
Coconut (कोकोनट)नारियल (Nariyal)
Custard Apple (कस्टर्ड एप्पल)शरीफा (Sarifa)
Dragon Fruit (ड्रैगन फ्रूट)ड्रैगन फल (Dragon Phal)
Fig Fruit (फिग फ्रूट)अंजीर का फल (Anjir Ka Phal)
Gooseberry (गूसबेर्री)करोंदा (Karonda)
Grapes (ग्रैप्स)अंगूर (Angur)
Guava (गुआवा)अमरुद (Amrud)
Jackfruit (जैकफ्रूट)कटहल (KatHal)
Kiwi (कीवी)कीवी (kiwi)
Lychee (लीची)लीची (Lichee)
Mango (मैंगो)आम (Aam)
Mangosteen (मैंगोस्टीन)मैंगोस्टीन (mangosteen)
Muskmelon (मस्कमेलन)खरबूजा (Kharbuja)
Papaya (पपाया)पपीता (Papita)
Passion fruit (पैशन फ्रूट)कृष्णा फल (Krishna phal)
Persimmon (पर्सीम्मोन)तेंदू फल (Tendu phal)
Pineapple (पाइनएप्पल)अनानास (Ananas)
Pomegranate (पोमेग्रेनेट)अनार (Anaar)
Watermelon (वाटरमेलन)तरबूज (Tarbooj)

अब तो आप सभी फ्रूट के नाम जान ही गए होंगे। इसके साथ उनको english में क्या कहते है और ये दिखने में कैसे होते है। यहाँ हमने 50 से ज्यादा फलो के नाम हिंदी और इंग्लिश में आपके साथ शेयर की है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल (All Fruits Name in Hindi and English) कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये। इसके साथ लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस लेख में बारे पता चल सके।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *