Expensive Currency in The World – दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन-सी है

Neha Arya
3 Min Read
Expensive Currency in The World

Expensive Currency in The World : दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिसमे से 193 संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं, जबकि दो देश गैर-सदस्य पर्यवेक्षक हैं। इन दो देशो के नाम वेटिकन सिटी और फिलिस्तीन हैं। सभी देशो की अपनी-अपनी मुद्रा है, जिसके जरिये भुगतान किया जाता है।

आपने विभिन्न देशो की करेंसी के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन-सी है? यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

सबसे महंगी करेंसी किस देश की है

दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कुवैत की है। यहां की करेंसी को कुवैती दीनार के नाम से जाना जाता है। एक कुवैती दीनार की कीमत भारतीय रुपयों में 283.25 रु के बराबर होती है।

एक कुवैती दीनार कितना डॉलर का है

अधिकतर लोगो को लगता है कि डॉलर सबसे ज्यादा महँगी करेंसी है लेकिन आपको बता दे कि एक कुवैती दीनार के आगे डॉलर का दाम भी कम है। 1 कुवैती दीनार डॉलर में 3.28 डॉलर के बराबर है।

कुवैती दीनार सबसे महंगी करेंसी क्यों है?

विशाल तेल का भंडार

कुवैत में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भण्डार है, जिस वजह से अधिकतर देशो को तेल का निर्यात करता है। इस तरह से देश को डॉलर में मुद्रा मिलती है। जानकारी के लिए बता दे कि कुवैत सरकार को 90 फीसदी आय हिस्सा तेल से ही मिलता है, जबकि पूरे देश की जीडीपी का आधा हिस्सा तेल से प्राप्त होता है।

छोटा देश, अधिक धन

कुवैत देश की आबादी बहुत कम है, ऐसे में बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्त होता है। इसके बाद कम जनसँख्या होने की वजह से राजस्व कम लोगो में विभाजित होता है। इस तरह से कुवैत दुनिया के सबसे धनि देशो में से एक है।

बाहरी निवेश बढ़ने की वजह से

कुवैत देश में अन्य देशो से आने वाले लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस वजह से सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होता है या फिर अन्य आय के साधनों में निवेश करता है। वहीं, अपनी मुद्रा का मूल्य बनाए रखने के लिए कुवैत द्वारा एक निश्चित विनिमय दर बनाया रखा जाता है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *